kisan loan

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले । Kisan Credit Card Loan

 दोस्तों, आज हम आपको इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Kisan Credit Card Loan कैसे ले सकते है ? किसान क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Kisan Credit Card लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस Post के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस Post को पूरा पढ़े।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है । Kisan Credit Card Loan (KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारतीय बैंकों के जरिये अगस्त 1998 में शुरू की गई एक क्रेडिट योजना है। इस योजना को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा कृषि आवश्यकताओं के लिए सावधि लोन प्रदान करने के लिए आर.वी.गुप्ता समिति की सिफारिशों पर तैयार की गई थी। किसान क्रेडिट कार्ड भारतीय किसानों को असंगठित क्षेत्र में ज़्यादा ब्याज दरों पर पैसा उधार लेने से बचाने के लिए लॉन्च किया गया हैं। इस योजना लाभ जरूरत पड़ने पर किसान लोन ले सकते हैं। लगाया गया ब्याज भी गतिशील है, ग्राहक समय पर भुगतान करते हैं तो उनसे कम ब्याज दर ली जाती है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) से कृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्र में किसानों के लिए लोन आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। यह उन्हें लघु अवधि के लिए लोन प्राप्त करने में मदद करता है। और उन्हें उपकरण खरीदने और उनके अन्य खर्चों के लिए भी एक क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। इसके अलावा, KCC की मदद से, किसानों को बैंकों द्वारा दिए जाने वाले नियमित लोन की उच्च ब्याज दरों से छूट दी जाती है क्योंकि KCC के लिए ब्याज दर 2% से कम और औसत 4% से शुरू होती है। इस योजना की सहायता से किसान फसल की अवधि के आधार पर अपना लोन चुका सकते हैं जिसके लिए लोन दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन ( KCC Loan) का उद्देश्य 

Kisan Credit Card Loan Yojanaका मुख्य उद्देश्य किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना से पहले, किसानों ने उन पर पर भरोसा किया, जिन्होंने उच्च ब्याज दर भुगतान लोन प्रदान करते थे और तय तारीख पर भुगतान करने के लिए दबाव डालते थे।

दूसरी ओर, Kisan Credit Card कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं,और भुगतान चुकाने की आसान तरीके भी प्रदान करता है। इसके अलावा, आवेदक को फसल बीमा और सिक्योरिटी–मुक्त बीमा भी को प्रदान किया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना गरीब लोगों की आजीविका का साधन बना है।

Read also :- PhonePe लोन कैसे मिलता है ?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे । Benefits of Kisan Credit Card Loan

  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन से किसान 3 लाख रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकता है।
  • KCC धारक को स्थायी विकलांगता या मृत्यु के मामले में, 50,000 और अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये का कवरेज का लाभ दिया जाता है।
  • किसान की कृषि आय के आधार पर लोन सीमा बढ़ाने का रख सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन को चुकाने के लिए 3 साल तक का समय मिलता है।
  • पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा Smart Card और Debit Card के साथ आकर्षक ब्याज दर के साथ बचत खाता भी दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं । Features of Kisan Credit Card Loan

  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर 2.00% ब्याज दर कम हो सकती है।
  • Kisan Credit Card Loan 3 साल तक के समय के लिए मिलता है।
  • समय पर भुगतान करने पर किसानों से साधारण ब्याज दर ली जाती है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक 3.00 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। 
  • 1.60 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होगी।
  • Kisan Credit Card Loan के अंतर्गत आवेदक को विविध आपदाओं के खिलाफ फसल बीमा कवरेज दिया जाता है।
  • यह लोन किसान को स्थायी विकलांगता, मृत्यु होने पर बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • भुगतान चुकाने का समय फसल की कटाई और उसकी व्यापार होने के आधार पर तय किया जाती है।
  • किसान जो पैसा पने किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा करता हैं, उसे उसका योग्य दर पर ब्याज मिलता है।

Read also :- Paytm से लोन कैसे मिलता है ?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए पात्रता । Eligibility for Kisan Credit Card Loan

  1. आवेदक भारत का किसान होना चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आवेदक की अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  4. आवेदक की आय निर्धारित होनी चाहिए।
  5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर (Credit score) अच्छा होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास खुदकी जमीन मालिक-किसान होना चाहिए।
  7. बटाईदार, काश्तकार किसान या मौखिक पट्टेदार किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए पात्र हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Kisan Credit Card Loan Documents

  1. पहचान पत्र / Identity card 
  2. आधार कार्ड / Aadhar Card
  3.  पान कार्ड / Pan Card
  4. निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  5. किसान होने का प्रमाण पत्र / farmer certificate
  6. आय प्रमाण पत्र / income certificate
  7. बैंक खाता पासबुक / bank account passbook
  8. मोबाइल नंबर / mobile number
  9. पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
  10. ज़मीन के दस्तावेज / land documents

Read also :- ATM से लोन कैसे ले ?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करने वाले बैंक :- Kisan credit card loan interest rate
Kcc loan interest rate

किसान क्रेडिट कार्ड योजना NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा स्थापित की गई है, और भारत के सभी प्रमुख बैंकों द्वारा इसका पालन किया गया है।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) – SBI बैंक किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करने वाले सबसें बड़े बैंक में से एक है। SBI किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपए तक – 7% व्याज पर क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) – PNB किसान क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक अनुरोधित क्रेडिट कार्डों में से एक है। उसकी आवेदन प्रक्रिया आसान है और आवेदक जल्दी आवेदन प्रक्रिया की उम्मीद कर सकते हैं।
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – HDFC बैंक किसान क्रेडिट लोन लगभग 9.00% की ब्याज दर पर लोन प्रदान करता हैं। HDFC की ऑफर की गई अधिकतम क्रेडिट सीमा 3.00 लाख रुपये है। इसके अलावा, अगर कोई किसान फसल खराब होने से पीड़ित है, तो उसको 4 साल या उससे ज्यादा समय दिया जाता। अगर किसी कारण फसल खराब होने पर बीमा कवरेज भी प्रदान भी प्रदान करती है।
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank) – Axis बैंक किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज दर प्रदान करती है जो 8.85% से शुरू होती है। वो सरकारी अधीनता योजनाओं के अनुरूप उसके कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करती हैं।
  • इसके अलावा अन्य बैंक़े भी हैं जो किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले। Kisan Credit Card Loan Apply 

KCC loan online apply

  1. किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आप जिस बैंक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. आपको विकल्पों की सूची में किसान क्रेडिट कार्ड चुनें।
  3. ‘लागू करें'(Apply) के विकल्प पर क्लिक करने पर वेबसाइट आपको आवेदन पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित कर देगी।
  4. आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरें और ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें।
  5. ऐसा करने पर, एक आवेदन संदर्भ संख्या भेजी जाएगी।
  6. यदि आप लोन के पात्र हैं, तो आपको बैंक 3-4 दिवस के भीतर आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा।
kcc loan interest rate calculator

Read also :-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC) के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, 

KCC पर कितनी छूट है?

किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर फसल बीमा (Insurance) की कवरेज मिलती है KCC में 3 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट मिलती है और समय से पहले कर्ज चुकाने पर 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है।

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सकते है ?

KCC Loan Apply करना भी बेहद आसान है आपको bank की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। यहा से आप Kcc Loan Online Apply कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!