Home loan

क्रेडिट लोन एप्प से लोन कैसे ले। Credit Loan App se Loan Kaise Le

दोस्तों आज के समय में अगर आपको पैसों की कोई भी दिक्कत आती है तो आपके साथ कोई भी नहीं खड़ा होता क्योंकि जब पैसों की बात आती है तो सब अपना मुंह फेर लेते हैं इसीलिए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि आपको लोन प्रोवाइड करेगा दोस्तों उस एप के द्वारा आप Instant Loan ले सकते हो इस ऐप का नाम है Credit App (Credit Loan App Se Loan Kaise Le) आपको इस ऐप के नाम से ही समझ आ रहा होगा कि यह एक किस लिए बना हुआ है।

Credit Loan App क्या है ?

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक लोन एप्लीकेशन है जो सभी लोगों को लोन देने की सुविधा देती है, यदि आप की उम्र 21 साल से ज्यादा है और आपके पास Valid Documents है तो तब आप ऐसे में इस मोबाइल एप्लीकेशन से 3000 से लेकर 50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। Credit Loan app की शुरुआत 8 दिसंबर, 2021 को हुई थी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 रेटिंग मिली है और 1,00,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।

Credit Loan App के फायदे

  • Credit App से तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  • न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है।
  • लोन समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है।
  • किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • लोन लेने में समय की बचत होती है, बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती।

Credit Loan Details

आर्टिकल का नाम Credit App Se Loan Kaise Le
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Credit App
Credit ऐप से लोन लेने के लिए उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच
Credit ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
Credit ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
Credit ऐप से कितना लोन मिलेगा? ₹3000 से लेकर 50,000 रुपए तक
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE

Credit App से कितना लोन मिलेगा?

Credit App एक डिजिटल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से Short Time के लिए शुरुआत से ही ₹3000 से लेकर 50,000 रुपए तक लोन लिया जा सकता है, यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो ऐसे में आपको अधिकतम लोन ₹50,000 तक मिल सकता है।

CreditApp से लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता।

यदि आप Credit Loan एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है तो आपको नीचे बताई गई शर्तो को पूरा करना होगा तभी आप लोन ले सकते हैं।

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आपके पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए।
  4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है जिसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also : Rapidrupee App se Loan kaese le

Credit App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट। Documents

Credit Loan App के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्राप्त सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी

Credit Loan app से आप कितने दिन केे लिए लोन ले सकते हैं ?

इस Loan app से 91 दिन से लेकर 2 साल का वक्त दिया जाता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बिना गारंटर, बिना सिक्योरिटी के लोन मिल सकता है।

Credit App Se Loan Kaise Le

Credit Loan App से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस लोन को आप नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करके पा सकते हैं जो इस प्रकार है।

  1. सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर से से Credit Loan App ऐप को Install करे।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे।
  3. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि
  4. सभी जानकारी को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे।
  5. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Read Also : इंडिया लेंड्स लोन एप से लोन कैसे ले ?

ब्याज दर। Interest Rate

जैसे कि हर कोई जानता है कि किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है, इसलिए Credit Loan app से लेने पर आपको 5% से 30% तक की वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य भी देनी होती है।

Credit Loan App Fees And Charges

  • Annual interest : 5% से 30%  ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
  • Processing Fees : Upto 2% तक देना पड़ सकता है
  • Period of repayment : आवेदक के अनुसार होगा.
  • Gst Fee : 18 % के हिसाब से
  • Late Fee : EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
  • Loan Service Fee  : लोन राशि पर निर्भर करेगा

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको smart credit loan app के बारे में सभी जरुरी बाते बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Facebook Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!