पेटीएम से लोन कैसे मिलता है । Paytm Loan Kaise le
Paytm Loan kaise le दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप Paytm Se Loan कैसे ले सकते है ? पेटीएम लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
पेटीएम क्या है ? What Is Paytm
दोस्तों, Paytm एक एप्लीकेशन है जो हम मोबाइल में भी चालू कर सकते हैं एप्लीकेशन से हम ऑनलाइन पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। पेटीएम एप्लीकेशन 2010 में लांच हुआ था लेकिन उस समय इस एप्लीकेशन से Mobile Recharge और DTH Recharge ही कर सकते थे इसलिए तब यह एप्लीकेशन मशहूर नहीं हुई थी लेकिन अब Paytm एप्लीकेशन से आप किसी भी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं।
भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। Paytm भारत की नंबर एक ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन (Transaction Application) है, जिस की मदद से आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं, ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, अनेक प्रकार के बिल भर सकते हैं, ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं।
Read Also : मनी बॉक्स ऐप से लोन कैसे ले ?
पेटीएम लोन की विशेषताएं । Paytm Loan Features
- Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
- आवेदक को लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है।
- पेटीएम से लोन लेने पर ज्यादा व्याज Interest नहीं लगता।
- Paytm से आप घर बैठे लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
- लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है।
- आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं आसानी से Paytm से लोन ले सकते हैं।
- पेटीएम से लोन लेते समय आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
पेटीएम से लोन लेने के फायदे । Benefits Of Taking Loan From Paytm
Paytm से आप दो लाख तक का लोन ले सकते है।
पेटीएम से लोन आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलता है।
पेटीएम लोन का पेमेंट आपके बैंक के अकाउंट में से ऑटोमेटिक कट जाता है।
पेटीएम से लोन आपको तुरंत मिल जाती है और सब प्रोसेस ऑनलाइन होती है।
यह लोन लेने के लिए आपको कोई कागज देने की जरूरत नहीं है सिर्फ पेटीएम एप्लीकेशन आपकी डिटेल डालने से ही लोन मिल जाती है।
Read Also : मोबाइल से लोन कैसे ले ?
पेटीएम से लोन कोन कोन ले सकता है । Paytm Loan Eligibility
दोस्तों Paytm se Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या अधिकतम 46 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का स्थाई साधन होना चाहिए।
- पेटीएम से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- पेटीएम से लोन लेने के लिए आप का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
- पेटीएम से लोन नौकरी वाले को और छोटे-मोटे बिजनेस वाले को लोन मिलता है।
- पेटीएम से 2 लाख तक का लोन मिलता है, 2 लाख से ज्यादा लोन नहीं मिलता है।
पेटीएम से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज । Documents
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पैन कार्ड / Pan Card
- बैंक खाता / Bank Account और जरुरी दस्तावेज
Read Also : सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?
Where can I use Paytm Loan । पेटीएम लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं
- शादी – विवाह में, आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं।
- अपनी शिक्षा में Paytm Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वाहन को लेने के लिए Paytm Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने इलाज के लिए आप पेटीएम लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने निजी खर्चे के लिए आप Paytm Personal Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Paytm Loan Interest Rates । व्याज दर
दोस्तों, अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरें भी बता दी जाती है।
Read Also : PhonePe App से लोन कैसे ले ?
पेटीएम से लोन कैसे ले सकते है । Paytm Loan kaise milta hai
Paytm loan apply online / Paytm Loan kaise le
- सबसे पहले आप को Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- इस के बाद आपको पेटीएम एप में खाता बनाना होगा।इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) वेरीफाई करना होगा।
- Mobile Number वेरीफाई हो जाने के बाद आपको पेटीएम ऐप में बनाए गए लोन प्रकार में से आपको जो लोन लेना चाहते इस विकल्प में जाना है।
- इसके बाद आपको जितनी राशि का Loan चाहिए होगा उतनी राशि इस Application में भरनी होगी। और वापस करने के लिए आपको कितना समय चाहिए वह चुनना है।
- फिर आपको इस एप में अलग-अलग कंपनी दिखाएगी, इसमें आपको जो भी कंपनी पसंद आये उस कंपनी में जाकर आवेदन कर देना है।
- आपको इस ऐप में अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आपको अपने कुछ जानकारियां देनी होगी।
- फिर आपका ये सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखकर यदि पेटएम लोन देने का निर्णय किया जायेगा तो आपके उपर एक फोन कॉल आएगा इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।
- इस तरह ये पक्रिया पूरी होने के बाद दोस्तों आपको पेटीएम से लोन मिल पाएगी।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Paytm Loan kaise le के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, Paytm Loan
Q-1 Paytm से लोन अप्लाई के लिए आवश्यक डोक्युमेंट क्या क्या है ?
A- Paytm Loan Documents निन्मलिखित है।
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पैन कार्ड / Pan Card
- बैंक खाता / Bank Account और जरुरी दस्तावेज
Q- 2 Paytm से कितना लोन मिल सकता है ?
A- दोस्तों पेटीएम से 2 लाख तक का लोन मिलता है।