App Loan

5 मिनट में लोन कैसे लें । How to apply loan in 5 minutes

5 मिनट में लोन कैसे लें सकते है ? Loan in 5 minutes दोस्तों हमारे जीवन ने कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि आपको अचानक से पैसे की जरुरत पड़ जाती है और आपके उतनी सेविंग भी नहीं होती है। ऐसी स्थिति में आपको किसी से पैसे उधार भी लेने पड़ते हैं। लेकिन, अब ऐसी परिस्थितियों में किसी से उधार पैसे लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप बिना बैंक से या मोबाईल App से भी urgent loan लोन ले सकते हैं। आजकल ऐसे लोन भी दिए जा रहे हैं, जिसमें आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं, कोई फाइल जमा नहीं करनी होती है और ना ही किसी गारंटर की आवश्यकता होती है।

आजकल बैंक या मोबाइल App के जरिये खास तरह के लोन प्रदान किये जाते हैं, जिसमें आपको कुछ मिनट में ही पैसे मिल जाता है और इस लोन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से ही होता है। दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे की 5 मिनिट में लोन (loan in 5 minutes) कैसे लिया जाये और कहा–कहा से 5 मिनिट में लोन मिलता है। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को पड़ते है।

5 मिनट में लोन कैसे लें । How to take a loan in 5 minutes

दोस्तों जब बात आती है बस 5 मिनट में लोन कैसे लें तो इससे ये समझ में आता है की Urgent लोन की जरुरत है, तो इस तरह के लोन लेने के लिए आपको लोन Application का उपयोग करना होगा। आज बहुत सी ऐसी Loan Application मौजूद है जो आपको Urgent 5 minutes में लोन लेने में मदद करती है। इसके लिए आपको Loan App में Registration करना होगा और आप तुरंत घर बैठे 5 मिनट में Loan ले के सकते है।

 5 मिनिट में लोन देने वाले Apps

अगर आपको Urgent loan की जरुरत है तो जैसा की आपको मोबाइल से लोन लेना होगा इसके लिए आप इन Loan Applications को इस्तेमाल कर सकते है जेसे,

  • Avail Finance
  • Navi
  • Kreditbee
  • Smartcoin
  • Kreditzy

ये सभी Apps आपको मोबाइल से 5 मिनिट में 2 लाख तक का लोन आसानी से देते है।

मोबाइल से 5 मिनिट में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । Documents

  1. पैन कार्ड / Pan Card
  2. आधार कार्ड / Aadhaar card
  3. सेल्फी फोटो / Selfie photo
  4. NACH Activation के लिए आधार OTP

मोबाइल फ़ोन से 5 मिनिट में लोन कैसे ले सकते है ?

loan in 5 minutes

  1. आपको मोबाइल App से लोन देने वाली कोई एक loan app को अपने मोबाइल फ़ोन में install करना है।
  2. उसके बाद सबसे पहला Mobile Number या Social Account के लिए रजिस्ट्रेशन करे।
  3. उसके बाद आपको मोबाइल Screen पर Eligibility loan Amount दिखाई देगे।
  4. उस दिए गए Loan Amount को लेने के लिए आपको अपना KYC Documents और जानकारी दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद Loan Approval होने के बाद Loan को लेने के लिए आपको Saving Account की जानकारी दर्ज करनी है
  6. उसके बाद लोन का पैसा आपके saving account में आ जाएगा ।
  7. अगर आप समय पर भुगतान करते हो तो करे आपको अगला loan ज्यादा से ज्यादा मिल सकता है।

5 मिनिट में लोन लेने के शुल्क और चार्जेस । Loan Fees and charges in 5 minutes

5 मिनट के लोन के ऊपर आपको 2.5% का processing fee और 36% चार्ज सालना अपने loan के ऊपर देना पड़ सकता है। इसके fees और charges कम और ज्यादा भी हो सकते है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 5 मिनट में लोन कैसे लें के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है । अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!