Home loan

Kissht Personal loan Apply Online in Hindi। किश्त पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें

Kissht Personal loan : दोस्तों, आज हम आपको किश्त ऐप के बारे में बताने वाले है कि कैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मासिक emi पर कोई भी समान खरीद सकते हैं। Kissht App की सहायता से किसी भी तरह का कोई भी सामान जैसे लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन EMI पर ऑनलाइन खरीद सकते है।
हमें से जादातर लोगों को इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में नहीं पता है, तो चलिए दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Kissht App क्या है और किश्त ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं, कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा, क्या यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रेगुलेटेड है या नहीं और इस लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है ? इससे जुड़ी सभी जानकारियां इस आर्टिकल में प्रदान की है। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Kissht App क्या है ? What is Kissht App

किश्त (Kissht) ऐप एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। आमतौर पर यह मोबाइल ऐप ऑनलाइन शॉपिंग लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट लाइन लोन आदि अन्य अपने ग्राहकों को ऑफर करती है जिसके साथ ही यह ₹10,000 से लेकर ₹100,000 की क्रेडिट लिमिट भी प्रदान करती है।

इन लोन को आप अपनी जरूरत के लिए कभी भी और कहीं से भी भारत के हिस्से से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किश्त (Kissht) ऐप आपने ग्राहकों को 500 से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर और 3000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोरों पर अपने मनपसंद समान को खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस App के जरिए आप किसी भी तरह का कोई भी सामान ऑनलाइन मासिक EMI पर खरीद सकते हैं जैसे लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि।

Kissht App एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो Android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है जिसका साइज केवल 25 mb है। वर्तमान समय में Kissht App को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने गूगल प्ले स्टोर से Download किया है, और Google Play Store पर Kissht App को 4.4 रेटिंग मिली है जो की काफी अच्छी रेटिंग है। इस ऐप के 3.5 मिलियन से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है।

Kissht Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नाम Kissht Personal loan Apply online in hindi
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Kissht App
लोन का प्रकार Personal Loan
पार्टनरशिप कंपनी Onemi Technology Solutions Pvt। Ltd।
Kissht से लोन लेने के लिए उम्र 21 से 60 वर्ष वर्ष के बीच
Kissht ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि।
Kissht ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
Kissht ऐप से कितना लोन ले सकते है? ₹5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक
मोबाइल एप्लीकेशन Click Here 

किश्त एप्प लोन की विशेषताएं। Feature

  • किश्त एप्प से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • अगर आप किश्त एप्प पर लोन के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दी जाती है।
  • आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर किश्त एप्प से आपको 1 लाख रूपये तक का Instant Personal Loan मिल जाता हैं।
  • KYC को पूरा करने पर आप लोन ले सकते हैं।
  • किश्त एप्प पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है।
  • किश्त लोन एप्लीकेशन NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती हैं।
  • Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विकल्प मिल जाते हैं।

किश्त एप्प पर्सनल लोन के प्रकार

आपको निम्न तीन प्रकार के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करवाती है।

1. Online Shopping Personal Loan

इस लोन की मदद से आप Kissht App के Partners जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, सैमसंग से ईएमआई पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

2. Quick Personal Loan

किश्त एप्प salaried & self-employed को उनकी Profile के आधार पर Quick Personal Loan Offer करती है। इस पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

3. Revolving Line Of Credit Up To 2 Years

किश्त एप्प भारत का एक सबसे तेज Credit Line App है जहाँ कस्टमर अगले 2 वर्षों के लिए क्रेडिट लाइन की सीमा का Repay और Reuse कर सकता है जब तक कि ग्राहक समय पर Payment करता है।

Read Also : India Lends Loan App से लोन कैसे ले ?

Kissht Personal Loan Eligibility। पात्रता

यहां से लोन लेने के लिए आपको निम्न लिखित योग्यता को पूरा करनी होगी।

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  3. आवेदक को self employ या salaried होना चाहिए।
  4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए।
  5. Cibil Score 700 होना चाहिए।

Documents required for taking loan from Kisht app

इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।

  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, utility bill)
  • पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • ESC Form

किश्त एप्प से कितना लोन मिलता है ?

किश्त एप्प से 10,000  से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन आपको आपके Credit Profile के आधार पर दिया जाता है।

kissht personal loan apply online in hindi

Kissht App से आप न्यूनतम दस्तावेज से अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस लोन को अप्लाई करने के स्टेप नीचे बताएं गए हैं जो इस प्रकार है।

  1. गूगल प्ले स्टोर से Kissht App को Install करे।
  2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे।
  3. अब Get it Now पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद पेनकार्ड नंबर को दर्ज करें
  5. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, DOB, Gender डाले और Continue पर क्लिक करें।
  6. अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary।
  7. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, Selfie आदि को अपलोड करें।
  8. अप्रूवल के लिए एक Active Saving Account, IFSC डिटेल को भरें।
  9. अगर आप Kissht App पर लोन लेने के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक Account में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

Read Also : ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे ले ?

ब्याज दर। Kissht Personal loan Interest Rate

अगर ब्याज की बात करें तो किश्त एप्प पर 14% – 28% per annum तक का ब्याज लोन की राशि पर लगता है।

Kissht App Contact

अगर आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से Kissht App के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें

  • कस्टमर केयर नंबर  – 022 62820570
  • WhatsApp नंबर – 022 48913044
  • Email – care@kissht।com
  • Official वेबसाइट – https://kissht।com/
  • मोबाइल एप्लीकेशन – Kissht App
  • पता – 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, Maharashtra – 400078
FAQs : Kissht App loan

1. Kissht App से कितना लोन ले सकते हैं?
A- Kissht App की मदद से आप एक लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

2. Kissht लोन कैसे लें ?
A- Kissht लोन को मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद इस लोन को अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

3. Kissht लोन को कौन-कौन ले सकता है ?
A- इस लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी मासिक आय ₹12,000 होनी चाहिए हैं और उसकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
इसके अलावा वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसका क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।

4. Kissht ऐप की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?
A- यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

5. किश्त एप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
A- किश्त एप्प का कस्टमर केयर नंबर 022 62820570 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!