App Loan

फोन पे लोन कैसे ले सकते है । PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai

दोस्तों PhonePe App लोन देने वाला App है। इस ऐप से काफी लोगो को मदद मिली है। PhonePe App को डायरेक्ट Bank Account से लिंक किया जा सकता है। मनी ट्रांसफर के लिए PhonePe App को प्रयोग किया जा सकता है और पैसे ट्रांसफर के अलावा इस ऐप की मदद से हम रिचार्ज, बिजली बिल और ट्रेन बुकिंग जैसे बहुत सारे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फोन पे से लोन (PhonePe Se Loan) कैसे मिलती है उसके बारे मे सभी जानकारी देंगे। Phonepe loan kaise milta hai, फोन पे से कितना लोन मिलता है और इस लोन की अवधि और व्याज दर कितना होता है, फोन पे लोन लेने के लिए किन किन Documents की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

 

फोन पे लोन की विशेषताएं । PhonePe Loan Features

  • आपको कम दस्तावेज देने होते है।
  • आपको ब्याज मुफ्त लोन मिलता है।
  • आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
  • ये लोन 100% बिल्कुल ऑनलाइन है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है।

Read Also : मोबाइल से लोन कैसे मिलता है ?

फोन पे लोन लेने के लिए पात्रता । PhonePe Loan Eligibility

दोस्तों phonepe loan app लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. आवेदक भारत के नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल से 69 साल के बीच होनी चाहिए। 
  3. आवेदक के पास कमाई का साधन होना चाहिए। 
  4. आवेदक का सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

फोन पे से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज । PhonePe Loan Documents

दोस्तों Phonepe से loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  1.  फोटो / Photo
  2. पैन कार्ड / Pan Card
  3. आधार कार्ड / Aadhar Card
  4. सिबिल स्कोर 600 + होना चाहिए
  5. ऐड्रेस प्रूफ / address proof
  6. बैंक की स्टेटमेंट (3 महीने की) /Bank statement

Read Also : Buddy Loan App से लोन कैसे ले ?

PhonePe से कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है ?

दोस्तों आप PhonePe एप से 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक लोनमिल सकता है। जो अपनी किसी भी जरूरियातो को आसानी से पूरा कर सकते हो।

 

PhonePe लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं ?

  • PhonePe Loan की मदद से कोई भी बिल भर सकते हैं
  • PhonePe Loan से मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं
  •  फोन पे लोन का इस्तेमाल अपना घर बनाने में कर सकते हैं
  •  फोन पे लोन के इस्तेमाल से कोई भी सामान खरीद सकते हैं
  • PhonePe लोन का इस्तेमाल नई बाइक खरीदने के लिए कर सकते हैं
  •  फोन पे लोन से सबसे तेज लोन ले सकते हैं
  •  फोन पे लोन की मदद से कोई भी ऑनलाइन सामान ले सकते हैं

Read Also : money view App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

फोन पे लोन पर कितना व्याज दर । PhonePe Loan Interest Rate

दोस्तों आपको PhonePe Loan लेने पर कोई भी व्याज डर नहीं देना पड़ता है। आप यहाँ से 45 दिनों की अवधि पर फ्री में लोन मिलता है। PhonePe 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री Loan देता है। आप यहाँ से 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है और अपनी किसी भी जरूरियातो को आसानी से पूरा कर सकते हो।

 

फोन पे लोन कैसे ले सकते है । Phonepe se loan kaise le 

Phonepe loan apply

  1. लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल में Play Store से PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करे
  2. इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर इसमें रिजस्टर करना है।
  3. इसके बाद आपको अपने Bank Account को इसमें जोड़ देना है।
  4. अब अपने मोबाईल में एक और फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।
  5. इसके बाद आपको अब Flipkart Application को Download कर लेना है।
  6. इसके बाद इसमें आपको उसी मोबाइल नंबर से रिजस्टर कर लेना है जिस से आपने PhonePe में रिजस्टर किया था।
  7. इसके बाद Flipcart Pay Latter आपको में खुद को रिजस्टर कर लेना है।
  8. इसके बाद आपको इसमें अपने डोक्युमेंट को अपलोड कर देना है।
  9. इसके बाद आपको इसमें एक लिमिट मिल जाएगी।
  10. इसके बाद आपको PhonePe को खोल लेना है।
  11. इसके बाद आपको My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  12. इसके बाद आप इस लोन को PhonePe में ले लेना है।
  13. इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Read Also : धनि ऐप से लोन कैसे ले ?

PhonePe Customer Care Number । कस्टमर केर नंबर 

दोस्तों, आपको Phone Pe से लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे।  

  • Email Id : grievance.phonepe.com
  • Contact : 080-68727374 / 022-68727374

दोस्तों आज के इस Artical  में हमने आपको फोन पे लोन कैसे ले सकते है ? इस के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

 

FAQs, PhonePe Loan

Q-1. फोनपे लोन में कितनी लोन मिलती है ?
A – फोनपे लोन में 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक लोन मिलती है।

Q-2. फोनपे लोन में कितना व्याज दर लगता है ?
A – PhonePe Loan लेने पर कोई भी व्याज डर नहीं देना पड़ता है।

Q-2. फोनपे का काकस्टमर केर नंबर क्या है ?
A – PhonePe Loan काकस्टमर केर नंबर 022-68727374 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!