App Loan

SmartCoin App से लोन कैसे प्राप्त करें । SmartCoin App Se Loan kaise le

Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप Smart Coin App Se Loan कैसे ले सकते है ? और इसके अलावा SmartCoin App Loan की विशेषताए, लोन लेने  की पात्रता क्या है और , Smart Coin App Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस एप्प से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Smart Coin App

स्मार्ट कॉइन कंपनी के 4 Co Founders है जिनका नाम रोहित गर्ग, अमित चंदेल, विनय कुमार सिंह और जयंत उपाध्याय है। Smart Coin एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप और एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो सहायता के लिए आपको तत्काल SmartCoin Personal Loan प्रदान करता है। यह कंपनी NBFC के साथ पंजीकृत और RBI द्वारा स्वीकृत है जो अपने ग्राहकों को Aadhar Card  और Pan Card  के ऊपर लोन प्रदान करने का काम करती है। इस कंपनी से लोन लेने की प्रक्रिया आसान और 100% पेपरलेस है। यह कंपनी 4,000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन लोन प्रदान करता है।

स्मार्ट कॉइन से लोन की विशेषताएं । Smart Coin Loan App Features

  •  Smart Coin App आपको RBI के साथ रजिस्टर्ड और NBFC कंपनी के साथ डिजिटली स्वीकृत लोन प्रदान करता है।
  •  यह कंपनी में 4,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है।
  • इस कंपनी में समय पर लोन भुकतान करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार आता है और आगे ज्यादा मात्रा मैं लोन मिल सकता हैं।
  • लोन के भुगतान के लिए स्मार्ट कॉइन आपको 62 दिन से 1 साल तक का समय मिलता है।
  • Smart Coin Company में लोन का वितरण के कुछ ही घंटों के अंदर स्वीकृत किया जाता है।
  • यहां पर आसान किस्तों में लोन का भुगतान करने की सुविधा दी जाती है।
  • Smart Coin Company में आपकी पात्रता जांच और लोन का अप्रूवल सिर्फ 5 मिनट में ही स्वीकृत कर दिया जाता है।
  • आपको यहां पर लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट और किसी प्रकार का कोई कॉलेटरल नहीं देना पड़ता है।

Read also :-  Insta Money App Se Loan Kaise Le

स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन की पात्रता । Smart Coin App Loan Eligibility

दोस्तों SmartCoin Personal Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. Smart Coin Loan लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक व्यक्ति की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  3. Smart Coin Loan के लिए आवेदक की मासिक आय 12,000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए।
  4. आवेदक के पास सरकार द्वारा स्वीकृत डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड।
  5. Smart Coin Loan के लिए आवेदक के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  6. आवेदक किसी भी कार्य में काम करता होने चाहिए।
  7. आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Read also :- पर्सनल लोन कैसे मिलता है । Personal Loan Kaise Milta Hai

Smart Coin Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । Smart Coin Loan App Documents

दोस्तों SmartCoin Personal Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. आईडी प्रूफ / ID proof :-

  • पान कार्ड / Pan Card
  • आधार कार्ड / Aadhar card

2. ऐड्रेस प्रूफ / Address proof :-

  • राशन कार्ड / Ration card
  • बिजली बिल / Electricity bill
  • पानी बिल / water bill
  • रेंट एग्रीमेंट / Rent agreement

3. इनकम प्रूफ / Income Proof :-

  • सैलरी स्लिप / Salary Slip
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / last 3 months Bank statement

4. अन्य / other :-

  • मोबाइल नंबर / mobile number
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स / Bank Account Details
  • सेल्फी फोटो / selfie photo
स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन का व्याज दर । Smart Coin App Loan Interest Rate
  • Smart Coin Loan App से लोन की राशि पर 0% से लेकर 30% प्रति साल तक ता ब्याज लगया जाता है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशि के 2 % से 5 % तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ Pay किया जाता है।
  • लोन चुकाने का समय 62 दिन से से 1 साल तक का होता।

Read also :-

स्मार्ट कॉइन ऐप लोन चार्जिस । Smart Coin App Loan Charges
  • कम रिस्क वाले आवेदक के लिए – 18% से 36% प्रति साल तक
  • मध्यम रिस्क वाले आवेदक के लिए – 24% से 39% प्रति साल टस्क
  • अधिक रिस्क वाले आवेदक के लिए – 30% से 42% प्रति साल तक
  • अत्यधिक रिस्क वाले आवेदक के लिए – 30% से 70% प्रति साल तक

SmartCoin App से लोन कैसे ले । SmartCoin App Loan Personal Loan Apply

SmartCoin Personal Loan Apply Online

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको Google Play Store से Smart Coin एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  2. Smart Coin Loan App Download करने के बाद आपको अपने Mobile Number से रजिस्टर कर लेना है।
  3. उसके बाद अपनी बेजिक माहिती और KYC दस्तावेज अपलोड करे।
  4. उसके बाद आपकी लोन की पात्रता जांचने के बाद आपको लोन ऑफर का प्लान दिया जायेगा।
  5. उसके बाद लोन की राशि और टेन्योर आदि को सेलेक्ट कीजिए।
  6. उसके बाद बैंक खाता से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करे, और सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
  7. उसके बाद कुछ ही समय के अंदर आपकी लोन अप्रूव हो जाएगा।
  8. लोन अप्रूव के कुछ घंटों के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते (Bank Account) में ट्रांसफर कर दि जाएगी।
  9. तो इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में Smart Coin apk से लोन ले सकते हैं।

Read also :-

स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन की ईएमआई कैलकुलेटर । SmartCoin App Loan EMI Calculator

आप SmartCoin Personal Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते है। यह एप्प एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको अपनी लोन की EMI की गणना करने में मदद करती है।

स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन का कस्टमर केयर नंबर । SmartCoin Customer Care Number

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से Smart Coin App से लोन के सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप Smart Coin App के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • Customer Care Number :- 9148 380504
  • Official Website :- smartcoin.co.in
  • Email Id :- help@smartcoin.co.in
FAQs. Smartcoin loan app

Q-1. स्मार्ट कॉइन एप्प कितनी लोन राशि प्रदान करता है?

A- स्मार्ट कॉइन एप्प 4,000 से 1 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करता है।

Q-2. स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन की ब्याज दर कितनी है?

A- स्मार्ट कॉइन एप्प में 0% से 30% तक का लोन ब्याज दर है।

Q-3. स्मार्ट कॉइन एप्प से संपर्क कैसे करें ?

A- स्मार्ट कॉइन एप्प से संपर्क करने के लिए contact@smartcoin.co.in पर मेल करे।

Q-4. कॉइन एप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

A- स्मार्ट कॉइन एप्प का कस्टमर केयर नंबर 9148 380504 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!