Bank loan

एटीएम से लोन कैसे ले । ATM Se Loan Kaise Le

ATM loan kaise le दोस्तों, एटीएम से लोन (ATM Loan) लेना बहुत आसान है। पहले लोगों को लोन लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ये परेशानी एटीएम से मिलने वाली लोन की सुविधा ने काफ़ी हद तक दूर की है। आज के समय में कई बैकों ने ATM से लोन लेने की सुविधा दे रखी है, आप एटीएम के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं एटीएम से लोन कैसे लें सकते है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की आप ATM से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है ? ATM Personal Loan की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, ATM Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Read Also : सबसे सस्ता कार लोन किस बैंक से ले ?

एटीएम से लोन लेने के लिए पात्रता । ATM Loan Eligibility 

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होने चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास सेविंग अकाउंट के साथ एटीएम होना चाहिए। 
  • व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए 55 साल तक ये लोन ले सकते है।
  • खाते में इनकम दिखाई दे रही हो तभी लोन ले सकते है।

एटीएम से लोन लेने के लिए जरुरी डोक्युमेंट । Documents

दोस्तों आपको ATM Personal Loan लेने के लिए निन्म लिखित डोक्युमेंट की जरुर पड़ेगी

  1. फ़ोटो / Photo
  2. पैनकार्ड / Pan Card
  3. आधार कार्ड / Aadhar Card
  4. बैंक स्टेटमेंट / Bank statemen

Read Also : पैन कार्ड से लोन कैसे ले ?

एटीएम कार्ड से किस-किस को लोन मिल सकती है ।

एटीएम लोन लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

एटीएम मशीन से लोन लेने के लिए आपके पास बैंक से दिया गया एटीएम कार्ड होना जरूरी है।

एसबीआई के एटीएम मशीन से लोन लेना है तो आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड होना जरूरी है।

अगर आपने पहले कहीं लोन लिया है और उसकी स्थिति अच्छी नहीं है तो आपको एटीएम कार्ड से लोन नहीं मिलेगा।

ATM Personal Loan चुकाने के लिए लोन अवधि कितनी है ? 
आप ATM से 5 साल तक की लोन अवधि (Loan Tenure) के साथ पर्सनल लोन ले सकते है।

एटीएम से लोन कैसे मिलता है ? ATM Loan Kaise Le

Atm loan apply online

  1. सबसे पहले आपके नजदीक में जहां पर भी एसबीआई का एटीएम मशीन है वहां पर आप अपना एसबीआई का एटीएम कार्ड लेकर जाइए।
  2. फिर उसके बाद आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) डालिए फिर एटीएम मशीन के स्किन पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आप वहां पर आपके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  4. एटीएम मशीन के स्किन पर आपको आपके लोन की सब डिटेल दिखाई देंगी कि आपका ब्याज दर कितना है, आपकी लोन कितनी है, आप की प्रोसेसिंग फीस कितनी है और आपका पैसा हर हफ्ते कितना कटेगा वह डिटेल वही आपको दिखाई देगी।
  5. लोन के अप्लाई के बाद लोन का अमाउंट आपके खाते में जमा हो जाएगा और फिर आप इस लोन का उपयोग कर सकते हैं।
  6. इस लोन का पैसा आपके खाते में से ऑटोमेटिक हर हफ्ते कट जाता है।
  7. अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड नहीं है और कोई दूसरी बैंक का ATM Card है तो आप एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  8. ऊपर बताई गई डिटेल से आप एटीएम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also : सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?

ATM के लाभ । Benefits
  • ATM से किसी भी राज्य शहर या देश मे किसी भी समय पैसे निकाले जा सकते है।
  • ATM से किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
  • ATM की वजह से समय की काफी बचत होती है। 
  • ATM की मदद से हमे पैसे निकालने की लिए बैंक कर्मचारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
  • ATM की वजह से पैसे निकालने के अलावा भी बैंकिंग के अन्य काम भी कीये जा सकते है।
  • जैसे की रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बदलना, चेक बुक ऑर्डर करना, नया डेबिट कार्ड अप्लाइ करना।
  • पैसे निकालने की लिए ब्रांच पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, छुट्टी के दिनों भी पैसे निकाले जा सकते है। 
  • लोग केवल अपना एटीएम कार्ड लेकर अपने घर से बहार जा सकते है उन्हे ज़ेब में पैसों रखने की चिंता करने की जरूरत नहीं होती।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ATM loan kaise le इस के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

 

FAQs, ATM Loan

Q-1. एटीएम कार्ड को क्या कहते हैं ?

 A – एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहते हैं।

Q-2. एटीएम से कितनी लोन मिलती है ?

A – एटीएम कार्ड पर 15 लाख तक मिल मिलती है।

Q-3. ATM Personal Loan चुकाने के लिए लोन अवधि कितनी है ? 
आप ATM से 5 साल तक की लोन अवधि (Loan Tenure) के साथ पर्सनल लोन ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!