Home loan

पैन कार्ड से लोन कैसे मिलता है। Pan card se loan kaise le

आज के समय में पैन कार्ड क्यों इतना जरुरी है ये तो हर कोई जानता ही है। हर जगह इस का इस्तेमाल होता है चाहे वो बैंक अकाउंट खुलवाना हो या इनकम टैक्स भरना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना है, ऑनलाइन वॉलेट अकाउंट बनवाना हो या फिर किसी बैंक या एप्लीकेशन से लोन लेना हो हर काम में Pan Card की जरूरत पड़ती है। दोस्तों आज के समय में बहुत सारी ऐप पैन कार्ड की मदद से लोन (Pan card loan) प्रदान करती है, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन सारी Loan Application के नाम बताएँगे को आकर्षक व्याज पर पान कार्ड पर लोन (pan card per loan) प्रदान करती है।

यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होता है, अगर आपका CIBIL Score) ठीक है तो आपको तुरंत आपके पैन कार्ड पर लोन आसानी से मिल जाता है, यहाँ भी आपको लोन आपके Credit History के ऊपर मिलता है,

Loan on pan card दोस्तों, इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफार्म है जो तुरंत लोन देने का दावा करते है यदि आप ऐसे में किसी से लोन लेते है तो सके बारे में काफी रिसर्च करके ही पैन कार्ड पर लोन (Pan Card Per Loan) लेने का प्रयास करे। लोन कई प्रकार के होते है जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कॉर्पोरेट लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन, इसके अलावा भी कई तरह के लोन बैंको से मुहैया करवाये जाते है कई लोगो को यह जानकारी नहीं होती है कि पैन कार्ड पर किस तरह लोन मिलता है और कहा से लोन मिलता है इसलिए कई लोगो को लोन नहीं मिल पाता है इसलिए जानकारी होना आवश्यक है।

Pan Card Se Loan कोन-कोन ले सकता है। Pan card loan Eligibility

  1. आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  2. आवेदक की Credit History ठीक होना चाहिए।
  3. आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  4. आप की मासिक आय कम से कम ₹10000 होना चाहिए।

 पैन कार्ड लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज। Loan On Pan Card Documents

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक खाता
  • फोटो

पैन कार्ड से लोन कैसे ले ? Pan card loan apply

पैन कार्ड पर लोन चाहिए / pan card per loan

  • दोस्तों Pan Card Se Loan लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको Play Store से Pan card per loan देने वाली कोई भी मनपसंद ऐप इंस्टोल करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें में अपना फोन नंबर रजिस्टर्ड करना है।
  • फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको Documents सबमिट करना है जिससे आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम पता आदि भर देना है।
  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इसमें आपको पैन कार्ड आधार कार्ड और अपनी सेल्फी अपलोड कर देनी है।
  • इसके बाद आपको अपना लोन अमाउंट चुन लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आप जिस ऐप से लोन लेते है उस कर्मचारियों के द्वारा आपके आवेदन की जाच की जाएँगी इसके बाद अगर आप लोन लेने के पात्र योग्य होंगे तो आपको लोन प्रदान किया जायेगा और इसके बाद आप यह लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
पैन कार्ड पर लोन प्रदान करने वाले एप्लीकेशन की लिस्ट  Pan card loan

Application Loan Amount Loan Tenure Loan Disbursement Time
Home Credit 2 लाख तक 3 साल  48 Hours
Paysense 5 लाख तक 3 साल 24 Hours
KreditBee 2 लाख तक 15 Months 60 Minutes
Navi 5 लाख तक 5 साल 24 Hours
Buddy 15 लाख तक 5 साल
Tru Balance  50 हजार तक 6 Months 24 Hours

ये भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!