App Loan

ट्रूकॉलर ऐप से लोन कैसे मिलता है । Truecaller App Loan Kaise Le

दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की Truecaller App se Loan कैसे ले सकते है ? ट्रूकॉलर ऐप लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, आपको Truecaller app se Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

ट्रूकॉलर ऐप लोन क्या है । What is Truecaller App Loan

Truecaller Loan को Truecaller द्वारा शुरू की गई नई सुविधा है जिसे टर्म लोन (Term loan) के नाम से भी कहा जाता हैं , इसके जरिये अब आप Truecaller ऐप से इंस्टेंट टर्म लोन ले सकते हैं। टर्म लोन का मतलब की जिसे आपको रेगुलर किश्तों में चुकाना होता है यह एक तरह का पर्सनल लोन ही है।

आप Truecaller से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं और उसका पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएंगा फिर इस लोन को आप मासिक (EMI) किश्तों में चुका सकते हैं। और ट्रूकॉलर ऐप टर्म लोन प्रदान करता है जिसे आवेदक उसकी पात्रता मानदंड के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। उधारकर्ता 16% प्रति वर्ष की ब्याज (Interest Rate) दर पर 10,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं। लोन चुकाने का समय 36 मास तक का होता है।

Read Also : पैन कार्ड से लोन कैसे मिलता है ?

ट्रूकॉलर ऐप लोन की विशेषताएं। Truecaller App Loan Features

  1. आवेदक को 10,000 से 5 लाख तक का लोन मिल सकता है। 
  2. लोन चुकाने का समय 3 महीने से 36 महीने तक का होता है।
  3. आवेदक को ट्रूकॉलर लोन की राशि जल्दी मिलती है। 
  4. आवेदक को मिलने वाला लोन सीधे उसके बैंक खाते में भेजा जाएगा। 
  5. प्रोसेसिंग शुल्क की गणना गतिशील रूप से की जाती है।
  6. आवेदक को ईएमआई के माध्यम से सुविधाजनक लॉन चुकाने का समय मिलेँगे।
  7. वहाँ पर लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की किसी भी व्यक्ति की जरुरत नहीं पड़ेंगी।
  8. यह कंपनी भारत के सभी राज्य में फैली हुई है तो इसलिए आपको यहां से लोन मिलने के चांसेस और भी ज्यादा हैं।

ट्रूकॉलर ऐप से लोन लेने की पात्रता। Truecaller App Loan Eligibility 

Truecaller Loan के लिए निन्मलिखित पात्रता (Eligibility) आवश्यक है 

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।
  3. आवेदक का आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  4. आवेदक की आयु 22 से 55 के बिच में होनी चाहिए।
  5. आवेदक की मासिक(monthly) आय 14,000 होनी चाहिए। 
  6. आवेदक के पास सेविंग अकाउंट और इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए, EMI Auto Debit के लिए।
  7. आवेदक के पास Smartphone और Internet Connection होना चाहिए।

Read Also :

ट्रूकॉलर ऐप से लोन कैसे ले। Truecaller App Loan Apply Kaise Kare

Truecaller App Download And Install

  1. दोस्तों सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Truecaller app को अपने फ़ोन में Install करे।
  2. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Register करे।
  3. उसके बाद Application में नीचे से लोन को पसंद करे।
  4. उसके बाद अपने बारे में जानकारी दर्ज करे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, इमेल और पिनकोर्ड और Continue पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद आपको अपना Profession चुने, income amount दर्ज करे और Eligibility चेक करे।
  6. आप अगर eligible है तो आपको अपना पानकार्ड और आधार कार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट upload करना।
  7. उसके बाद आपको अपना NACH setup करके internet banking या slip upload करे।
  8. उसके बाद कुछ ही घंटो में आपका loan approval हो जायेगा और आपके बैंक खाते में जमा हो जायेगा।
  9. आप लोन भुगतान करने के बाद आप दुबारा भी संक्रमित loan के लिए आवेदन कर सकते है।

Official Website: www.truecaller.com

Truecaller Loans Documents । दस्तावेज

Truecaller Loans के लिए आवेदन करेने के लिए निन्मलिखित दस्तावेज आवश्यक है। 

  • निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
  • आय प्रमाण पत्र / Income Proof
  • वेतन प्रमाण पत्र / salary certificate
  • बैंक स्टेटमेंट / Bank statement
  • वेतन क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीने का विवरण
ट्रूकॉलर लोन के फायदा। Benefits of Truecaller Loan

आप कहीं से भी कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

24 घंटे के अंदर लोन प्रोसेस कम्पलीट हो जाती है।

लोन पुनःभुक्तान पर कोई फीस नहीं होती है।

आपको अपनी सुविधा के अनुसार EMI चुकाने की अवधि मिलती है।

100% ऑनलाइन और पेपरलेस प्रोसेस है जिससे आपको कहीं भी भटकना नहीं पड़ेंगा।

संक्रमित लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

 

Read Also : Airtel से लोन कैसे ले ?

Truecaller app Loan Interest Rates। व्याज दर
  • ब्याज दर : 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  • न्यूनतम लोन अवधि : 10,000
  • अधिक तम लोन : 5 लाख तक

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Truecaller App Loan (Truecaller app for Android) के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!