Bank loanPersonal loan

धनि ऐप से लोन कैसे ले ? Dhani App Se Loan Kaise Le | Dhani personal loan

दोस्तों Dhani App se loan kaise le, धनि एप IndiaBulls ग्रुप कंपनी द्वारा लांच किया गया यह एक Android एप्प है। Dhani App कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। Dhani App कंपनी का हेड कार्टर हरियाणा के गुड़गांव में है। और इस कंपनी की स्थापना जनवरी 2000 में की गई थी।

Dhani App इंडिया बुल्स कपंनी की शाखा है जिसे और बेहतर तरीके से डिजाइन करके लोगों को लोन देने की सुविधा उपलब्ध की है । तो दोस्तों हम धनि ऐप से लोन कैसे ले (Dhani app par loan kaise milega)  और लोन लेने में किन किन डोक्युमेन्ट्स की जरुर पड़ेगी, व्याज दर कितना रहेगा ये सभी बाते इस आर्टिकल में जानेगे, तो दोस्तों इसे पूरा जरुर पढ़े।

धनी ऐप पर लोन ( Dhani app se loan) के लिए अप्लाई करने के बाद आपको अप्रूवल बहुत ही जल्दी मिल जाता है । Dhani App से आसानी से लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद ऐप है इसलिए इस ऐप को लाखों लोग इस्तेमाल करते है । Dhani एप के द्वारा लोगों को कई तरह के आकर्षक लोन प्रदान किये जाते है जैसे की..

  1. Home Loan 5. Travel Loans
  2. Personal Loan 6. Car Loans
  3. Business Loan 7. Two Wheeler Loan
  4. Education Loan 8. Medical Loans

Dhani Personal Loan Documents । धनी लोन दस्तावेज़

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पान कार्ड ( Paan Card )
  • मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
  • ईमेल आईडी ( Email Id )
  • बेंक एकाउंट ( Bank Account )
  • सेलेरी स्लिप ( Salary Slip)

Dhani Personal Loan के लिए मात्र दो डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड ही जरूरी होते हैं इन दोनों को अपलोड करते ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है ।

Read aslo :

Dhani app personal loan की विशेषताए । Dhani loan features

  •  धनि एप Dhani App के माध्यम से आप तो कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इस एप Dhani One Freedom नाम का एक प्लान होता जिसमे आप 5000 की लोन 0 % व्याज पर ले सकते है ।
  • धनि ऐप द्वारा आप डायरेक्ट अपने मोबाइल से ही लोन को मैनेज कर सकते हैं। और लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी बेंक में जाकर विजिट (Visit) नही करना पड़ता ।और ना ही बैंक में कोई डोक्युमेंट जमा करने पड़ते है ।
  •  इस ऐप के द्वारा आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से लोन ले सकते है ।
  • आप इस ऐप के माध्यम से 50000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Dhani personal Loan interest rate । धनी पर्सनल लोन की ब्याज़ दर

  • दोस्तों धनि ऐप से आप 50 हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है । आप घर बेठे ही Pan Card या Aadhaar Card की मदद से ये लोन ले सकते है ।
  • धनि ऐप से लोन पर व्याद दर की बात करे तो आपको आपको धनि ऐप मिलने वाली लोन पर 12 % व्याज देना पड़ सकता है ।
  • धनी पर्सनल लोन पर ऑफर की जाने वाली ब्याज की अंतिम दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, उम्र, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल और लोन भुगतान रिकॉर्ड जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं
  • Dhani Personal Loan की ब्याज दर 13.99% से शुरू होती है।

Dhani Personal Loan apply । धनि ऐप लोन कैसे ले । Dhani app se loan kaise lete hain

Dhani loan लेने के लिए आपको ये स्टेप्स फोलो करने होगे ।

  1. Dhani app loan के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Dhani App को डाउनलोड ( Download ) कर ले ।
  2. डाउनलोड करने बाद ऐप को इनस्टॉल ( Install ) करे फिर इसे ओपन कर ले ।
  3. इसके बाद इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, फिर एक OTP मिलेगा वो डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा ।
  4. आपको यहां पर केवल उसी नंबर का उपयोग करना है , जो नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो ।
  5. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद Dhani App पर अपना एकाउंट बन जायेगा । और एक नया पेज ओपन होगा ।
  6. इस पेज में आपको कुछ जरुरी जानकारी भरना होगा । जैसे कि आपको कितना लोन चाहिए, कितने टाइम तक चाहिए, वर्तमान में आप क्या करते हैं आदि ।
  7. इसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है । ये करने बाद आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा ।
  8. इस पेज पर आपको अपना First Name और Last Name , मंथली इनकम, ईमेल ID, पिन कोड, आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर भरना है ।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Successful का मैसेज Show होगा ।

अब आपके द्वारा दी गई जानकारी IndiaBulls Dhani App द्वारा चेक की जाएगी। और यदि आप लोन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे तो, आपके अकाउंट में लोन की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। और यदि आप लोन प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे। तो आपको मैसेज द्वारा जानकारी प्रदान कर दी जाएगी ।

Dhani loan वापस कैसे चुकाएं । Indiabulls Dhani Personal Loan payment

धनी ऐप EMI का विकल्प देता है, जब आप लोन लेते हैं तो आपसे बैंकिंग डीटेल भी मांगी जायेगी तब आपको EMI का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको हर महीने दिए जाने वाली लोन राशि की EMI भर देनी है । उसी डिटेल्स के जरिए हर महिने आपके Loan का Repayment होगा। उतना पैसा हर महिने आपके दिए हुए बैंक एकाउंट ( Bank Account) में से तय समय पर कट जाता है । लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आपके बैंक एकाउंट में उतना बैलेन्स हो ।

दोस्तों धनि ऐप से आप पैसे भी कमा सकते हो । आप इस ऐप के जरिए कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। वहीं आप Dhani App के माध्यम से घर बैठे 10 हजार से 15 हजार रूपए भी कमा सकते हैं ।

Dhani Personal Loan customer Care Number । धनी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

आप धनी टोल फ्री नंबर पर लोन के बारे में हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं- 18604193333 यहां पर आपको 24 घंटे हर प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।

Dhani App से पैसे कैसे कमाए ? । How to earn money from Dhani App?

  • धनि ऐप से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाया जा सकता है ।
  • अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को ऐप के जरिए रेफरल लिंक ( Referral Link) भेज कर पैसा कमा सकते हैं ।
  • टिकट बुक करके अच्छा पैसा कमा सकते है ।
  • ऐप के जरिए गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
  • बिल पेमेंट करके अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं ।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको  Dhani App लोन कैसे ले सकते है (how to get loan from dhani app)  और इसकी शर्ते क्या है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे । धन्यवाद

ये भी पढ़े :- Google Pay ऐप से लोन कैसे ले ?

FAQs

धनी एप लोन में कितना ब्याज है ?

धनी पर्सनल लोन पर ऑफर की जाने वाली ब्याज की अंतिम दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, उम्र, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल और लोन भुगतान रिकॉर्ड जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं।  Dhani App Personal Loan की ब्याज दर 13.99% से शुरू होती है।

धनी पर्सनल लोन टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर

आप धनी टोल फ्री नंबर पर लोन के बारे में हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं. आप 18604193333 पर call कर सकते हैं, और service_dhani@indiabulls.com पर आप mail भी भेज सकते हैं जहां से customer Care आपकी पूरी मदद करेगें.

धनी एप का ईमेल क्या है ?

Dhani App Email : service_dhani@indiabulls.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!