Kheti Loan

कृषि भूमि खरीद लोन कैसे मिलता है । Agricultural Land Purchase Loan Apply

Agricultural Land Purchase Loan दोस्तों, जो किसान के पास पर्याप्त मात्रा मेंखेत भूमि उपलब्ध होति है, जिन पर वे सही तरीके से खेती करके अच्छी कमाई करते हैं। पर जिन किसानों के पास कम जमीन रहती है, उनकी आमदनी बहुत ही कम हो जाती है। पर अब ऐसे किसान भी बैंक से लोन लेकर खेती के लिए जमीन खरीद सकते हैं। देश के कई सारे बैंक आज के समय में कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन प्रदान कर रहे है।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की आप कृषि भूमि खरीद लोन कैसे ले सकते है ? इस लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Agricultural Land Purchase Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Agricultural Land Purchase Loan Features। कृषि भूमि लोन की विशेषताएं

  • आवेदक को न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
  • लोन लेने के लिए आयकर रिटर्न ( Income tax return ) प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आवेदक को लोन अवधि चुकाने का समय 20 वर्ष तक मिलता है।
  • कृषि भूमि खरीदने लोन छोटे और सीमांत किसान नो को लोन मिलती है।
  • कृषि लोन पर कोई छिपा हुआ शुल्क (Hidden charges ) नहीं होता।
  • जमीन की कीमत का वह 85% से ज्यादा से ज्यादा 5,00,000 तक ही हो सकता है, यानी ज्यादा से ज्यादा कोई किसान 500000 तक ही लोन ले सकता है।
  • किसान की स्थिति को देखते हुए एक लचीली पुनर्भुगतान का समय दीया जाता है।
  • कृषि भूमि खरीदने की लोन ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक का चुकौती समय मिलती है।
  • आवेदक इस धन का उपयोग खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उपकरण खरीदने, डेयरी इकाइयों/मत्स्य पालन/चावल मिलों की स्थापना, या सूक्ष्म सिंचाई के लिए कृषि उद्देश्यों के लिए कर सकता है।

कृषि भूमि लोन कोन कोन ले सकता है। Agricultural Land Purchase Loan Eligibility

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का पास जरुरी डोक्युमेंट होने चाहिए।
  • लघु और सीमांत किसान, बटाईदार / काश्तकार, महिला किसान यह लोन ले सकते है
  • बैंक गिरवी रखी गई भूमि के आधार पर ऋण प्रदान करते हैं।
  • आवेदक की आयु 24 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कुछ बैंक ऐसे हैं जो 18 वर्ष की आयु के आवेदकों को लोन प्रदान करते हैं।

Read Also :

Agricultural Land Purchase Loan Documents। दस्तावेज

दोस्तों कृषि भूमि खरीद लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  1. आवेदन पत्र
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. पहचान प्रमाण
  4. निवास प्रमाण
  5. भूमि दस्तावेज
  6. जमीन बेचने की कॉपी
  7. पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट

कृषि भूमि खरीद ने के लिए लोन कैसे ले । Agricultural Land Purchase Loan Apply

सबसे पहले लोन के लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा।  जिस  बैंक से आप loan लेना चाहते हैं।

इसके बाद कृषि भूमि लोन के लिए आपको बैंक की शाखा में आवेदन पत्र ( Application Form) को भरना होगा।

आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र को बैंक की शाखा में जमा करना होगा।

आपको बैंक की शाखा में लोन का  ब्याज दरों, प्रसंस्करण शुल्क आदि की जानकारी पा कर सकते है।

Agricultural Land Purchase Loan Interest Rates।  व्याज दर

कृषि लोन पर ब्याज दर एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न होती है। वसूल की जाने वाली सटीक ब्याज दर जानने के लिए आपको सीधे बैंक से संपर्क करना होगा।

ICICI Bank कृषि भूमि पर लोन का ब्याज दर

  • लोन का प्रकार – एग्री टर्म लोन
  • न्यूनतम ब्याज दर- 10.50% प्रति वर्ष
  • अधिकतम ब्याज दर- 13.70% प्रति वर्ष
  • औसत ब्याज दर- 11.55% प्रति वर्ष

IDBI Bank कृषि भूमि पर लोन ब्याज दर

  • न्यूनतम ब्याज दर  –   बीबीआर+1.0%
  •  अधिकतम ब्याज दर  –  बीबीआर+1.25%
  • अधिकतम लोन  –  3 करोड़ तक

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Agricultural Land Purchase Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे

Read Also : Dairy Farm Loan कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!