App LoanPersonal loan

ब्रांच पर्सनल लोन एप्प से लोन कैसे ले। Branch Personal Loan App Se Loan Kaise Le

दोस्तों आज हम आपको इस Post के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Branch App Personal Loan कैसे ले सकते है ? इस एप्प में पर्सनल लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Personal Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस  App पर्सनल लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Branch Personal Loan App क्या है ?

Branch Loan App 19 मार्च 2015 में लांच किया गया है‌। यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को लोन प्रोवाइड करता है। ब्रांच पर्सनल लोन एप्लीकेशन के डाउनलोड रेटिंग एक करोड़ से भी अधिक है। वह बहुत से ग्राहकों ने ब्रांच पर्सनल लोन एप से लोन लेने का लाभ उठाया है। ब्रांच पर्सनल लोन एप से आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। इस लोन राशि को कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं।

यह Loan App छोटी रकम की आवश्यकता के समय मददगार है, जिसके लिए आप बैंक ता अन्य फाइनेंशियल संस्थानों का रुख नहीं कर सकते। जरूरत पड़ने पर इस ऐप के जरिए आप मात्र ₹750 का भी पर्सनल लोन के सकते हैं और अधिकतम ₹50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और सरल EMI में 62 दिन से लेकर 6 माह की अवधि में चुका सकते हैं, वो भी महज 2% से लेकर 3% की ब्याज दर पर मिलता है।

ब्रांच पर्सनल लोन ऐप हाइलाइट। Branch Loan App Highlight

आटिकल का नाम Branch Personal Loan App Se Loan Kaise Le
लोन का नाम Personal Loan
लोन देने वाले का नाम Branch App
लोन राशि अधिकतम‌ 50 हजार रुपए तक
ब्याज दर अधिकतम 24 % प्रतिवर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 2%
लोन अवधि अधिकतम 6 महीने तक

Branch App पर्सनल लोन के प्रकार

ब्रांच एप्प से आप निम्न प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं :-

  • Medical Loan
  • Education Loan
  • Shopping Loan
  • Vehicle Loan
  • Travel Loan
  • Marriage Loan
  • Student Loans
  • Home Renovation Loan

Branch Personal Loan App Loan Amount

ब्रांच एप से 750 रुपए से 50 हजार रुपए तक है। इस लोन राशि को आप बहुत ही आसानी से अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। वह ब्रांच पर्सनल लोन एप से आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आप इससे भी अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Branch App लोन की विशेषताएं। Features

Branch App से लोन लेने पर आपको कोई भी Late Charge या Rollover Fees Pay नहीं करनी होती है।
इस App से लोन लेना पूरी तरह से Online Process है आपको किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
यहां से लिए गए लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के काम के लिए कर सकते हैं।
आप फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर Check कर सकते हैं।
यहां से लोन लेने पर आपको गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है।

ब्रांच ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता। Eligibility

इस App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास जरुरी पात्रता होनी आवश्यक है :-

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक का उम्र कम से कम 21 वर्ष वह अधिक से अधिक 60 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  3. आवेदक का एक न्यूनतम मासिक आय होना चाहिए।
  4. आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड या फिर सैलरीड पर्सन होना चाहिए।

Branch App से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • ITR (Income Tax Return)
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण : 6 महीने की सैलरी स्लिप
  • आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ब्रांच पर्सनल लोन कैसे ले ? Branch Personal Loan kaise le

1. दोस्तों सबसे पहले Google Play Strore से Branch App को डाउनलोड करे।
2. उसके बाद आप अपने Mobile Number से sing up करे।
3. अब आपको अपने Loan Section पर पर क्लिक करे।
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ,ओटीपी को भरना है।
5. अपनी पर्सनल डिटेल को दर्ज करें आधार कार्ड, पैन कार्ड
6. अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ऑफर को चुनना है,
7. इसके बाद आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड को अपलोड करना है।
8. अब अपने बैंक की डिटेल को भरना है जैसे आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर
9. सभी विवरण को भरने के बाद जैसे ही : लोन अप्रूव होने में कुछ समय लगता है।
यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर लोन की धन राशि सीधे आपके बैंक खाते (Bank Account) में जामा कर देगी।

ब्रांच एप लोन ब्याज दर। Branch App Loan Interest Rate

जब कभी आप किसी बैंक या एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते है, तो आपको सबसे पहले उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए कि वह प्लीकेशन कितने रुपए पर कितना परसेंट चार्ज कर रही है पूरी डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करनें के बाद बाद ही एप्लीकेशन को यूज करें। यदि हम ब्रांच एप लोन के इंटरेस्ट रेट की बात करे, तो आपको कम से कम 2 प्रतिशत और अधिक से अधिक 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष का ब्याज देना होता है।

Read Also : Flex Salary Loan App से लोन कैसे ले ?

Customer Care Number

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से Branch App से Personal Loan से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप Branch App के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप पर्सनल लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • customer care number :- +91 9324925330
  • Email :- support@branch.com
  • Official Website :- https://branchapp.in
FAQs :  Branch Loan App

1. Branch App से कितना लोन ले सकते हैं ?
A- Branch App से आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं।

2. ब्रांच पर्सनल लोन एप लोन राशि की लोन अवधि कितनी है ?
A- ब्रांच पर्सनल लोन एप लोन राशि की लोन अवधि 6 महीने तक है।

3. Branch App पर लोन के लिए आवेदन करने के कितने देर बाद लोन मिल जाता है ?
A- इस App पर लोन के लिए आवेदन करने के 24 घंटों के अंदर लोन की राशि आपके अकाउंट में Transfer कर दी जाती है।

4. Branch App का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
A- कस्टमर केयर नंबर +91 9324925330 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!