Home loan

एयरटेल से लोन कैसे ले | Airtel Loan Kaise Le | Airtel Loan Apply

प्रिय दोस्तों Airtel एक Telecom Network Companies है Airtel लंबे समय से Airtel Credit Balance सेवा प्रदान कर रहा है। यदि आप एक Airtel ग्राहक हैं, और आप भी Airtel Loan लेना चाहते हो तो हम इस पोस्ट के द्वारा आपको सारी जानकारी देंगे | 

Airtel Loan क्या हैं 

Airtel लोन एक फ्री सेवा हैं, आपको एमर्जेन्सी में हो और रिचार्ज के लिए कोई दुकान नहीं हे तो आप इस लोन को ले सकते है और जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकते हो | अक्सर लोग अपने फ़ोन में मोबाइल रिचार्ज तो करवा लेते हैं, लेकिन वो रिन्यू कराना भूल जाते हैं, जिसके चलते उनका फ़ोन आना-जाना बंद हो जाता हैं | SIM Card की सारी सेवाए बंद हो जाने के कारण उनके फ़ोन पर कॉल, मैसेज,इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल जैसे सर्विस बंद हो जाते हैं. अगर दोस्तों आपने कुछ समय तक रिचार्ज नही किया तो हो सकता हैं सिम कार्ड बंद हो जाए | तो आप इस लोन को ले सकते है |

Airtel लोन लेने के लिए शर्ते | Airtel Loan Terms And Condition

प्रिय दोस्तों Airtel लोन लेने के लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन होती हे जिसे आपको पुरा करना होता है |

  • डेटा और टॉकटाइम बैलेंस लेने के लिये आपका सिम 3 मंथ ओल्ड होना चाहिए |
  • टॉकटाइम और डेटा लोन आपको जभी मिलेगा, जब आपके फ़ोन में बैलेंस नही होना चाहिए |
  • मैक्सिमम लोन आप ₹50 तक ले सकते हैं |
  • लोन के बाद आपको चार्ज पे करना होगा |
  • एयरटेल का हर कस्टमर लोन ले सकता हैं |
  • इस loan का चार्ज आपका नेक्स्ट रिचार्ज करने पर कटेगा |

ये भी पढ़े : Buddy Loan App से लोन कैसे ले ? 

Airtel Loan kaise Le
Airtel Loan kaise Le

एयरटेल लोन क़ैसे लें | Airtel Loan Kaise Le

दोस्तों Airtel सिम में लोन लेना बहुत आसान है, आप तीन तरीक़े से अपने Airtel सिम से लोन लें सकते हैं।

  1. Airtel Credit Number से लोन ले सकते है | 
  2. Airtel credit Ussd Code के द्वारा लोन ले सकते है |
  3. MyAirtel App से लोन ले सकते है |

Airtel Credit Number से लोन कैसे लें 

दोस्तों Airtel Credit Number से लोन लेने के लिए आपको निचे बताई गई स्टेप को फॉलो करना होगा|

  • सबसे पहले फोन पर Dailer खोलें।
  • फिर ‘52141’ पर Dial करें और Call करें।
  • अब कॉल पर बताए गए तरीक़े को Follow करना है।
  • जब आप इस तरीक़े को पूरा कर लेते हैं, तो Airtel Credit Balance आपके Number पर आपको लोन मिल जायेगा |

Airtel Credit Ussd Code के द्वारा लोन कैसे लें ? 

दोस्तों Airtel credit ussd code के द्वारा लोन लेना आसान है निचे बताई गई डिटेल को देखो |

  • अपने Mobile पर Dailer को खोलें।
  • अब उसमें * 141 * 10 # ‘या ‘* 141 #’ Dial करें।
  • फिर Screen पर आने वाले निर्देशों का पालन करें।
  • अब जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी फिर तुरंत आप आपके Number पर Airtel Loan जुड़ जाएगा |

MyAirtel App से लोन कैसे ले ?

दोस्तों MyAirtel App से लोन लेने का तरीका क्या है वो निचे बताया गया है | 

  • सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple ऐप स्टोर पर जाना होगा और MyAirtel App Download करना होगा |
  • फिर MyAirtel App खोलें और अपने Airtel मोबाईल नंबर से Login करें |
  • उसके बाद ‘Loan’ या ‘Advanced Talktime’ का Option खोजें |
  • फिर कोई भी इच्छानुसार Amount को Select करें और Process को पूरा करें |
  • उसके बाद अपने नंबर पर Airtel Credit Balance का लाभ उठायें |

ये भी पढ़े :

Airtel से कितने इंटरनेट डेटा का लोन ले सकते है |

  • आप एयरटेल सिम में 10 रुपयें, 20 रुपयें, 30 रुपये और 50 रुपए  तक का टॉकटाइम क्रेडिट लोन प्राप्त कर सकते हैं |
  • यदि आप 10 रुपयें का लोन लेते हैं, तो जब भी आप रिचार्ज करोगे, तब आपके बैलेंस से 13 रुपयें काट लिए जायेगे |
  • अथार्त 10 Rs का लोन लेने पर 3 Rs एक्स्ट्रा काटे जायेगे | 

एयरटेल लोन कोड कॉल नंबर | Airtel Loan Code Number

  • एयरटेल सिम में 10 रुपये के Talktime Loan लेने के लिए आपको *141*10# Dial करना होता है।
  • एयरटेल में 20 रुपया के Talktime लोन जाड़ी करने के लिए *141*20# Dial करना होता है।
  • एयरटेल में 30 रूपीस के Talktime Loan पाने के लिए *141*30# Dial करना है।
  • इसी तरह से 40, 50 लोन पाने के लिए आप *141* के बाद उस अंक को # के साथ डायल करना होता है।
  • इसके उपरोक्त 52141 पर कॉल करके बताए गए instructions को फॉलो कर भी लोन ले सकते हो।
  • एयरटेल में सबसे ज्यादा 50 रूपये तक ही लोन ले सकते हो |

Airtel Customer Care Number 121

E-Mail : airtel.service@robi.com.bd

ओफिसियल वेबसाईट : www.airtel.in

  • Recharge : Dial *121*3#
  • Daily Packs : Dial *121*10#
  • Stop Service : Dial *121*5#
  • Internet Packs : Dial *121*8#

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Aritel Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

ये भी पढ़े : Paytm से बिजनेस लोन कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!