App Loan

EarlySalary Loan Kaise Liya Jata Hai। अर्ली सैलरी लोन ऐप से लोन कैसे ले

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की अर्लीसैलरी ऐप के जरिए महज 15 मिनट में 5 लाख रुपये का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि अर्ली सैलरी क्या है ?, Early Salary Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? इस एप्प में लोन (EarlySalary Loan App Personal Loan) की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, EarlySalary App से Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और EarlySalary App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Early Salary App क्या है ?

Early Salary एक Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जो कि भारत के 49 शहरों में Instant Loan Provide करवाती है। इस एप्लीकेशन को 22 फ़रवरी 2016 को लांच किया गया था और कंपनी दावा करती है कि अभी तक उसने 1.7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को 3 हजार करोड़ से अधिक की लोन राशि वितरित की है। Play Store की बात करें तो इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसे 4.4 की रेटिंग प्राप्त है। Early Salary App पर लोन लेने की Process पूरी तरह से ऑनलाइन है।

अर्ली सैलरी लोन की विशेषताएं / Features

  • कम ब्याज दर : आप इस ऐप के विशेष ग्राहक है तो आप 0 प्रतिशत वेज पर भी लोन प्रदान करता है।
  • कम प्रोसेसिंग शुल्क : इन ऋणों पर लिया जाने वाला प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम है।
  • Flexible loan amount: आप 5,000 से रु. 5 लाख रुपये की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • सुविधाजनक रीपेमेंट अवधि: अर्लीसैलरी शॉर्ट टर्म लोन 36 महीने तक की flexible repayment अवधि के साथ आता है।

EarlySalary Loan के लिए पात्रता। Eligibility

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  3. न्यूनतम मासिक वेतन आवश्यकता 15,000 से 18,000 के बिच होनी चाहिए।
  4. आपका सिबिल स्कोर कम से कम 600 या इससे अधिक होना चाहिए।

EarlySalary App के लिए आवश्यक दस्तावेज। Documents

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • Salary Account bank statement
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप

अर्ली सैलरी से अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?

अर्ली सैलरी अप्प लोन से 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Early Salary App se Loan Kaise Le

Early Salary App से लोन लेने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आप अपने PlayStore से Early Salary App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
  2. जब आप इसे Open करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Permission मांगता है जिसे आपको Allow कर देना है।
  3. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और GET OTP वाले Option पर क्लिक कर लीजिये।
  4. और OTP को Verify करवाकर Login वाले Option पर क्लिक करें।
  5. आपके सामने 3 Option आ जायेंगे Sign In करने के, आप अपनी Gmail ID या Facebook Account की मदद से Early Salary App में Sign In कर लें।
  6. आप अपनी कुछ Personal Detail को Early Salary App पर Fill कर लीजिये जैसे कि Personal Profile, Professional Profile, Current Residential Address ।
  7. अब आपको Early Salary App पर अपने Important Document Upload करने हैं और फिर Personal Loan के लिए Apply करना है।
  8. अब आपको 2 – 3 मिनट का इन्तजार करना है, इस समय Early Salary App आपकी Loan Eligibility को Check करती है।
  9. अगर आप लोन लेने के लिए Eligible पाए जाते हैं  तो 10 मिनट के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाता में Transfer कर दी जाती है।

Read Also : Cash Pal app से लोन कैसे ले ?

ब्याज दर / Rate of interest

अर्ली सैलरी ऐप पर आपको 0 से लेकर 30 प्रतिशत प्रति वार्षिक वेज के साथ लोन प्रदान किया जाता है।

आपके विशेष ग्राहक को अर्ली सैलरी ऐप 0 प्रतिशत वेज पर भी लोन प्रदान करता है।

ब्याज दर 0 से लेकर 30 % 
लोन राशि            5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक
समय अवधि          6 महीने से लेकर 36 महीने तक
अप्रूवल समय         केवल 10 मिनट
Early Salary Loan कस्टमर केयर

आप निम्नलिखित के माध्यम से अर्ली सैलरी से संपर्क कर सकते हैं :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!