Personal loan

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले । PNB Personal Loan Kaise Le

दोस्तों Punjab National Bank भारत का बहुत बड़ा सार्वजनिक बैंक है । यह बैंक बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और PNB तरफ से Business Loan, Personal Loan, Car Loan जैसे लोन अछे व्याज दर पर प्रदान किये जाते है ।तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में पंजाब नेशनल बैंक से मिलने वाली Personal Loan के बारे में जानेगे ।

PNB से आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते है और इस लोन लेने के लिए कोन कोन डोक्युमेंट चाहिए , इस लोन का व्याज दर और लोन अवधि कितनी होगी और PNB Personal Loan कोन कोन ले सकता है ये सभी जरुरी जानकारी यह आर्टिकल में जानेगे ।

पीएनबी पर्सनल लोन की विशेषताएं । PNB Personal Loan Features and Benefits

  • यदि आपको कई घूमना जाना है तो उसके लिए भी आप Personal Loan ले सकते हैं ।
  • और अपना कोई भी घरेलू खर्च के लिए भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
  • आपके किसी फैमिली मेंबर में ट्रीटमेंट कराना हो तो उसके लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
  • PNB Personal Loan आप आसानी से चुका सकते है क्योकि यहा ग्राहक को 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की भुगतान अवधि दी जाती है ।
  • PNB पर्सनल लोन पर आवेदकों की योग्यता और मांग के अनुसार कई लोन ऑफर देता है ।
  • पीएनबी बैंक की पर्सनल लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया आसान है और इसके लिए कम Documents की जरूरत पडती है ।

पीएनबी पर्सनल लोन लेने की पात्रता । PNB Personal Loan Eligibility

दोस्तों Punjab National Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निन्मलिखित लोन पात्रता होनी आवश्यक है ।

  • लोन लेनार की आयु 21 से लेकर अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए ।
  • पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आदि के सभी स्थायी रक्षा कर्मचारी loan ले सकते है ।
  • यदि व्यक्ति सेल्फ एंप्लॉयड हैं तो उसका मंथली इनकम 30000 से ऊपर होना अनिवार्य है साथ साथ में सिबिल स्कोर 750 प्लस होना चाहिए ।
  • सैलेरी पर्सन की बात करें तो उसका जॉब भारत सरकार के अंदर हो, राज्य सरकार के अधीन हो या किसी रेपुटेड कंपनी में जॉब करता हूं तभी जाके पर्सनल लोन के लिए उपलब्ध हैं ।
  • पिछले 3 महीना का बैंक स्टेटमेंट जमा करना आवश्यक है ।

PNB Personal Loan Documents । पर्सनल लोन दस्तावेज

दोस्तों Punjab National Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निन्मलिखित Documents होने जरुरी है ।

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. अड्रेस फ्रूफ ( Address Proof ) Aadhar Card, Voter ID Card, PAN Card, Driving License & ID Card issued by Government
  3. पहचान प्रमाण ( Identity proof ) Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card & Driving License
  4. Income proof : पिछले 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न दिखाना होता है ।
  5. Bank statement : पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना जरूरी होता है ।
  6. Age Proof : बर्थ सर्टिफिकेट
  7. Educational Qualification Proof
  8. Salaried: Latest Salary Slip and Form 16, duly authenticated by the employer
  9. Non – Salaried : IT returns for the last three financial years
  10. Official Address And Residential Address Proof

ये भी पढ़े : 

Pnb Housing finance home loan

Tata Capital Personal Loan Kaise Le

Capital First Personal Loan Apply Kaise Kare

CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले

Axis Bank Personal Loan Apply

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर । PNB Personal Loan Interest Rate

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की व्याज दरे 8.95% से शुरु होती है ।

PNB Personal Loan Interest Rate 2021

  • ₹10 लाख तक के लोन के लिए ब्याज दर 8.95% से शुरु (रक्षा कर्मी सहित उन व्यक्तियों के लिए जिनका सैलरी अकाउंट पीएनबी में है )
  • ₹ 5 लाख से ₹ 10 तक के लोन ब्याज दर 10.30% से शुरु (उन व्यक्तियों के लिए जिनका सैलरी अकाउंट पीएनबी में नहीं है )
  • ₹ 5 लाख तक के लोन के लिए ब्याज दर 11.80% से शुरु ( रक्षा कर्मी समेत ) जो चेक ऑफ सुविधा के तहत लोन ले रहे हैं )
  • पीएनबी डॉक्टर्स डिलाईट ब्याज दर 8.95% से शुरु ।
  • पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन ब्याज दर 9.30% से शुरु ।

Punjab National Bank (PNB) Personal Loan Interest Rates Details

Interest Rate : 8.95% प्रति वर्ष से 14.50% प्रति वर्ष
Processing Fee : ऋण राशि का 1% तक
Loan Tenure : 84 महीने तक
Loan Amount : 15 लाख रुपये तक

पीएनबी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर । PNB Personal Loan EMI Calculator

Panjab National Bank Car LoanEMI Calculator

 
पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ।PNB Personal Loan Kaise Le

दोस्तों आप पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई Ofiline या तो Online कर सकते है । ऑफलाइन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी PNB शाखा में जाकर आवेदन करना होगा ।

PNB Personal Loan Apply Online

  • दोस्तों PNB Personal Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप को सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • इस में होम पेज में आपको Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है । इसमें आपको Loan वाले ऑप्शन पर जाना है वहा आपको बहुत प्रकार के लोन विकल्प दिखेगे ।
  • इसमें Personal Loan पर क्लिक करके आप लोन आवेदन की प्रकिया शुरू कर सकते है ।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करने के बाद सबमिट कर देना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक लोन की जानकारी को भेज देगा और आपके Personal Loan कि आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएंगी ।

PNB Official Website : www.pnbindia.in

पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर ।PNB Customer Care Number

दोस्तों आपको Punjab National Bank से लोन लेने में कोई भी असुविधा होती है तो आप इन नंबर से संपर्क कर सकते है ।

Punjab National Bank Customer Care Number

Toll Free : 1800 180 2222, 1800 103 2222

पीएनबी पर्सनल लोन स्टेटस कैसे देखे । PNB Personal Loan Status
  1. दोस्तों PNB Personal Loan Application Status चेक करने के लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की www.pnbindia.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  2. इसमें होम पेज पर Online Services पर क्लिक करें ।वहा पर क्लिक करने के बाद Loan पर क्लिक करें ।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा और आपको सबसे निचे Click Here to Check Your Application Status लिखा हुवा दिखेगा वहा पर क्लिक करें ।
  4. फिर डिटेल भरे और अपने आवेदन के स्टेटस चेक करे ।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PNB Personal Loan लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है । अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे । आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ।

ये भी पढ़े :

Shree Ram Finance Personal Loan Apply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!