Bank loanCar Loan

केनरा बैंक से कार लोन अप्लाई कैसे करे |Canara Bank Car Loan Kaise Le

दोस्तों क्या आप एक कार के मालिक बनना चाहते हैं ? या आप अपनी मौजूदा कार को नए मॉडल में अपग्रेड करना चाहते हैं ? या आप परिवार में दूसरी कार रखने की सोच रहे हैं | तो आज हम आपको केनरा बैंक से मिलने कार लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे | Canara Bank Car Loan लेकर आप अपना नए कार का सपना आसानी से पूरा कर सकते है | Canara Bank भारत सरकार के स्वामित्व वाले देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। यह बेंक घरेलू नेटवर्क के साथ, व्यक्तिगत बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई खाते और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं जैसी सभी प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है |

केनरा बैंक के पास कार लोन के लिए एक अलग समर्पित पोर्टल है जो आपको EMI विकल्प, EMI कैलकुलेटर, त्वरित लोन , विभिन्न कार ऑफ़र और अन्य संबंधित विवरणों तक आसान पहुंच प्रदान करता है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Canara Bank Car Loan आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और Car Loan चुकाने मे कितना समय मिलता है ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है |

केनरा कार लोन की विशेषताएं | Canara Car Loan Features and Benefits

  • Canara Car Loan पर ब्याज दर कम देना पड़ता है |
  • यहा पर कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं लगाया जाता है |
  • प्रसंस्करण शुल्क ( Processing Fee ) जो लगाया जाता है वह न्यूनतम है |
  • यहा 84 महीने तक की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है और चुकाने के लिए EMI विकल्प मिलता है |
  • Canara Car Loan में पुरानी कारों के मामले में लोन की अवधि 60 महीने तक हो सकती है |
  • व्यक्ति नई कारों के साथ-साथ पुरानी कारों के लिए कार लोन का लाभ उठा सकता है |
  • लोन सभी प्रकार की कारों के लिए लिया जा सकता है और यह कार के मॉडल और निर्माता पर निर्भर नहीं करता है |
  • यहा बैंक द्वारा कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगाया जाता है |

केनरा कार लोन डॉक्युमेंट |Canara Car Loan Document

दोस्तों यदि आप Canara Car Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी |

  1. निवास सबूत ( Residence Proof )
  2. फोटो आईडी और आयु प्रमाण  ( Photo ID and Age Proof )
  3. फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र ( Application form with Photo )
  4. पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट ( Bank Statement Of Last 6 Months )
  5. वेतनभोगी आवेदकों को पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची और फॉर्म 16 जमा करने की आवश्यकता है |
  6. स्व-नियोजित आवेदकों को पिछले 3 वर्षों के आयकर रिटर्न और लेखा परीक्षित बैलेंस शीट + पी एंड एल खाता जमा करने की आवश्यकता है |

Canara Car Loan Interest Rate |केनरा बैंक कार लोन ब्याज दर

Canara Car Loan Interest Rate 2021

  • ब्याज दर : 8.90% से 9.45%
  • लोन चुकौती अवधि : 7 वर्ष ( 84 महीने तक )
  • न्यूनतम EMI : रु.1,524 प्रति लाख
  • धिकतम लॉन राशि : 90%
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का : 0.25%

ये भी पढ़े :

केनरा कार लोन पात्रता मापदंड | Canara Car Loan Eligibility

  • जो व्यक्ति स्व-नियोजित या सरकारी कर्मचारी पेशेवर हैं, या किसी प्रतिष्ठित संगठन के लिए काम करते हैं, वे कार लोन ले सकते है |
  • हालांकि हिंदू अविभाजित परिवार ( HUF ) लोन लेने पात्र नहीं है |
  • वेतनभोगी व्यक्तियों का न्यूनतम सकल वेतन रु. 3.00 लाख प्रति वर्ष होना चाहिए |

केनरा बैंक से कार लोन अप्लाई कैसे करे | Canara Bank Car Loan Kaise Le

दोस्तो Canara Bank Car Loan Online Apply करने के लिए आपको केनरा बैंक की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा | यहा से आप आसानी से Car Loan ले सकते हो |

canara car loan
canara car loan
  • सबसे पहले आप केनरा बैंक की canarabank.com इस ओफिसियल वेबसाईट पर क्लिक करके ओपन करे |
  • इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर आपको Car Loan का ऑप्शन देखेंगा, वहा पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको New Car और Uses Car दो विकल्प मिलेगे |
  • इनमे से आपको जो लोन चाहिए उस पर क्लिक करे ओपन करे और सारी डिटेल्स सही तरीके भरे |

दोस्तों कार लोन अप्लाई करने के लिए आप केनरा बैंक कॉल सेंटर से 1800 425 0018 पर भी संपर्क कर सकते हैं |

दोस्तों इसके अलावा आप Canara Bank की निकटतम शाखा में जा सकते हैं और सीधे बैंक के अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद यदि आप संतुष्ट हैं, तो आप Car Loan के लिए आवेदन पत्र जमा करके लोन प्राप्त कर सकते है |

Canara Bank Car Loan EMI Calculator | केक्यूलेटर

Canara Bank Car Loan Customer Care | कस्टमर केर

Canara Bank contact number : 1800-103-3568

Canara Bank email id : canarafastag@tollplus.com

Toll Free Number

1800 425 0018
1800 103 0018
1800 208 3333
1800 3011 3333

FAQs

मैं केनरा बैंक में अपने लॉन ब्याज की जांच कैसे कर सकता हूं ?

दोस्तों केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Corporate Banking’ टैब पर क्लिक करें। ”Loans & Advances’ टैब चुनें और ‘ Loan Application Status Tracking’ बटन पर क्लिक करें |

केनरा बैंक कार लोन पात्रता क्या है ? Canara Bank Car Loan eligibility

दोस्तों जो व्यक्ति एक पेशेवर/21 वर्ष से अधिक आयु के हैं और/या प्रतिष्ठित फर्म/कंपनियां हैं, तो वो Canara Bank से कार ऋण लेने के पात्र हैं। अन्य नियमों और शर्तों में आय का स्थिर स्रोत, सही दस्तावेज़ीकरण और शामिल हैं |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Canara Bank Car Loan Online Apply के बारे में सभी जरुरी बाते बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Faceook Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे आज के इस आर्टिकल में
बस इतना ही  |

ये भी पढ़े :

Bajaj card के लिए अप्लाय कैसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!