Home loan

रुपिक गोल्ड लोन कैसे ले |Rupeek Gold Loan Kaise Le |Rupeek Gold Loan Apply

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Rupeek Gold Loan के बारे सभी जरुरी बाते जानेगे | रुपेक भारत का प्रमुख एसेट-समर्थित, डिजिटल लेंडिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को अपनी शॉर्ट टर्म लोन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन प्रदान करता है |रुपीक एक मोबाइल एप्लिकेशन है. जिसकी मदद से आप लोन ले सकते है | यह गोल्ड लोन योजनाओं के तहत अधिकतम प्रति ग्राम दर, कम ब्याज दर और सबसे अधिक अवधि प्रदान करता है | तो दोस्तों हम Rupeek Gold Loan कैसे ले सकते है और इस लोन लेने में कोन कोन से डोक्युमेंट चाहिए और रुपिक गोल्ड लोन लेने में कितना व्याज दर लगता है ये सभी बाते इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |

रुपिक गोल्ड लोन की विशेषताएं | Features of Rupeek Gold Loan

  • ग्राहक एक से अधिक बार Rupeek Gold Loan ले सकता है |
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता है |
  • गोल्ड लोन सेवा प्रदान करता है |
  • सोने के आभूषणों को लोन अवधि के दौरान चोरी, दुर्घटना, क्षति जैसी सभी घटनाओं के लिए बीमा किया जाता है |
  • आपके गोल्ड लोन को मौजूदा गोल्ड लोन कंपनी से रुपीक में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है |
  • आपको बहुत कम डोक्युमेंट के आधार पर Rupeek Gold Loan मिल जाती है |
  • आपकी आवेदन पक्रिया पूरी हो जाने के बाद तुरंत आपके खाते में लोन जमा कर दी जाती है |

रुपिक गोल्ड लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज |Rupik Gold Loan Documents

दोस्तों रुपिक गोल्ड लोन लेने के लिए आपको बहुत कम डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी |आप निचे बताए गई इन डोक्युमेंट के आधार पर आसानी से लोन के लिए Apply कर सकते है |

  1. आधार कार्ड ( Aadhar card )
  2. पैन कार्ड ( Pan Card )
  3. वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )
  4. आपकी फोटो
  5. बैंक खाता ( Bank Account )
  6. ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License )
  7. स्थानीय पते का यूटिलिटी बिल / रेंट एग्रीमेंट ( Utility bill / rent agreement of local address )

Rupeek Gold Loan Interest Rate | रुपिक गोल्ड लोन व्याज दर

  • ब्याज दर ( Interest rate ) न्यूनतम 0.89% प्रति माह
  • लोन अवधि ( Loan Tenure ) 6 महीने

ये भी पढ़े : 

Rupeek Gold Loan
Rupeek Gold Loan

 

 

 

 

 

 

 

 

रुपिक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कैसे करे |Rupeek Gold Loan Kaise Le

दोस्तों Rupeek Gold Loan लेना बहुत आसान है | आप Application या रुपिक गोल्ड लोन की ओफिसियल वेबसाईट पर जाकर लोन के लिए Apply क्र सकते है |

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Play Store से Rupeek App को install करे |
  • इसके एप में अपना Mobile Number रजिस्टर करे |
  • Rupeek App में जब आप आवेदन अप्लाई करेंगे तो तो रुपीक का रिलेशन मैनेजर आपको अपनी लोन की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कहेंगे।
  • एक बार इसकी पुष्टि हो जाने के बाद, उनके सोने के मूल्यांकनकर्ता (शुद्धता और शुद्ध वज़न के आधार पर आपके सोने के आभूषणों का मूल्यांकन करने के लिए अधिकृत व्यक्ति) आपके घर / पते पर पहुंचेंगे |
  • वैरिफिकेशन करने के बाद आपको KYC Documents और फॉर्म जमा करना होगा।
  • लोन मैनेजर दस्तावेजों को स्कैन करेगा और उन्हें वैरिफिकेशन के लिए अपने सिस्टम में अपलोड करेगा |
  • आप जैसे ही अपनी ये सारी Information भरते हो तो आपको लोन राशि की लिमिट दिए जाती है |
  • एक बार KYC प्रोसेस पूरा होने के बाद लोन राशि आपके खाते में 1 से 5 मिनट में ट्रांसफर हो जाएगी |
आप गोल्ड लोन का ऑनलाइन के जरिये भुगतान कैसे कर सकते है ?

दोस्तों आपको Rupeek App से गोल्ड लोन लेने में कोई असुविधा होती है आप इन contact के जरिये संपर्क कर सकते है |

  • दोस्तों गोल्ड लोन का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए payments.rupeek.com इस पर क्लिक करे | और इसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • उसके बाद, आपको एक OTP मिलेगा जिसे आपको दिए गए स्थान पर दर्ज करना होगा। फिर लॉग-इन पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर, आपको लोन राशि, सोने का वजन, प्रतिज्ञा तिथि के साथ ब्याज और राशि का पता चल जाएगा |
  • आप इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI, RTGS / IMPS के माध्यम से अपनी गोल्ड लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं |
Rupeek Gold Loan Customer Care |रुपीक गोल्ड लोन हेल्पलाइन 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Rupeek Gold Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से Documents की जरूरत पड़ेगी और व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Instagram Faceook Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे |

FAQs,
रुपिक गोल्ड लोन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल 

रुपेक गोल्ड लोन सुरक्षित है ? |Rupeck Gold Loan Secure

रुपेक गोल्ड लोन के साथ, आपकी सोने की संपत्ति पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त 100% बीमा कवर के साथ। एक बार जब आपका ऋण स्वीकृत हो जाता है, तो आपकी सोने की संपत्ति आपके दरवाजे पर एक रुपेक के कर्मचारी द्वारा उठाई जाती है, जो उस समय इसके सुरक्षित रखने के प्रभारी होते हैं | 

क्या रुपेक एक फिनटेक कंपनी है ? Rupeck a FinTech Company 

रुपेक भारत का प्रमुख एसेट-समर्थित, डिजिटल लेंडिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म है। उसे Sumit Maniyar द्वारा 2015 में स्थापित किया था | रुपेक भारत के 25 से अधिक शहरों में सर्विस देता है |

रुपीक गोल्ड लोन के मालिक कौन है ?

Rupeek App कंपनी के मालिक सुमित मनियार ( Sumit Maniyar ) है |

ये भी पढ़े 

Dhani App से लोन कैसे ले 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!