Axis Bank Personal Loan Apply । ऐक्सिस बेंक पर्सनल लोन कैसे ले
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की जानकारी । Axis bank personal loan details
Axis Bank भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बेंको में से एक है Axis Bank एक आकर्षक ब्याज दर पर बहुत प्रकार के लोन देता है, जैसे Home Loan, Personal Loan, Business Loan, Car Loan, ऐसे बहुत से प्रकार के लोन एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाते है । आज हम दोस्तों इस आर्टिकल में ऐक्सिस बैंक तरफ से आकर्षक ब्याज दर पर मिलने वाली पर्सनल लोन ( Personal Loan ) के बारे में जानेंगे ।
इस आर्टिकल में Axis Bank से मिलने वाली पर्सनल लोन हम कैसे ले सकते है और लोन लेने के लिए कोन से दस्तावेजों की जरूर पड़ेगी और लोन पर कितना व्याज दर रहेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताया गया है । तो दोस्तों ये सभी जरुरी बाते जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन आपको शीघ्र लोन स्वीकृति तथा लोन की निशुल्क अग्रिम अदायगी जैसी सुविधाए भी प्रदान करता है । आप न्यूनतम दस्तावेज और शीघ्र मंजूरी के साथ 50,000 रुपये से 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ( Personal Loan ) प्राप्त कर सकते हैं ।
Features of Axis Bank Personal Loan। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताए
♦ एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता होती है और योग्यता मानदंडों को पूरा करने पर तुरंत मंज़ूरी लोन मिल जाती है ।
♦ एक्सिस बैंक 50,000 से लेकर 15 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है ।
♦ Axis Bank के पर्सनल लोन (Personal Loan) का पुनर्भुगतान कार्यकाल 12 से 60 महीने तक होता है और आप अपनी सुविधा के अनुसार उचित कार्यकाल तय कर सकते हैं ।
♦ अगर आप कोई लोन चुका रहे हैं जिसकी ब्याज दर ज़्यादा है, तो आप एक्सिस बैंक से कम ब्याज दर पर लोन लेकर वो लोन चुका सकते हैं ।
♦ आप पहले से ही एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो आपको कम ब्याज दर की पेशकश की जाती है ।
Axis Bank Personal Loan Documents । एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- लोन आवेदन पत्र
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- KYC दस्तावेज़ ( पहचान प्रमाण और पता प्रमाण )
- आय प्रमाण ( नई 2 सैलरी स्लिप )
- स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन(SI) अनुरोध / इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा (ECS) के साथ लोन एग्रीमेंट
भुगतान के तरीके के आधार पर :-
- ECS भुगतानके लिए: कैंसल चेकता
- ECS / SI भुगतान के लिए: 3 सिक्योरिटी पोस्ट डेटेड चेक (PDC)
- PDC भुगनके लिए: लोन अवधि के बराबर PDC
Axis Bank Personal Loan eligibility । पर्सनल लोन के लिए जरुरी शर्ते
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष होनी चाहिए ।
- आवेदक के पास न्यूनतम मासिक आय 15,000 रु. या इससे अधिक होना चाहिए ।
- आपके पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए
- नौकरीपेशा कर्मचारी, डॉक्टर विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों और सरकारी सेक्टर के कर्मचारी लोन ले सकते है ।
Axis Bank Personal Loan interest rate Axis Bank । एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर
एक्सिस बैंक आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है और लोन की अवधि 1 साल से लेकर 5 वर्ष तक है ।
एक्सिस बैंक की व्याज दर 11.00% प्रति वर्ष से शुरु होते हैं। लेकिन आपको बता दे की Axis बैंक के द्वारा कितनी ब्याज दर पर लोन मिलने वाला है यह कोई निश्चित नहीं है । आपको पर्सनल लोन का व्याज दर 12 % से लेकर 24% के बीच बीच में लग सकता है ।
आपको बता दे की ये विशिष्ट ब्याज दर व्यक्ति के व्यक्तिगत आवेदक प्रोफाइल के साथ अलग अलग होती है, जिसमें उसका क्रेडिट स्कोर, आयु, लोन राशि और वांछित अवधि, इत्यादि शामिल हैं ।
एक्सिस बेंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le
आप यही से 2 तरीके से Personal Loan ले सकते है ।
- पहला यदि आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो आप बैंक के मोबाइल ऐप पर या अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप एक नए ग्राहक हैं तो आप बैंक की एप्लिकेशन डाउनलोड कर के या बैंक की ओफिसियल वेबसाईट पर जाकर घर बेठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
- दूसरा लोन के लिए आप अपने आसपास Axis Bank की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको वहां जाकर किसी भी काम के लिए लोन मिल सकता है जो आपको आपकी एलिजिबिलिटी और दस्तावेज को देख कर दिया जाएगा ।
बैंक आपकी पात्रता के आधार पर लोन को मंजूरी देगा । इसके बाद राशि आपके खाते में जमा हो जाती है। ये पूरी प्रक्रिया में 30 दिन तक लग सकते हैं ।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर । Axis bank personal loan customer care
कस्टमर केयर नंबर: 1860-419-5555, 1860-500-5555
Axis Bank Loan Tenure Rate क्या है ?
Axis Bank के द्वारा लगाया जाने वाला Tenure Rate 12 महीनों से लेकर 60 महीनों के बीच बीच में होता है। यानी अगर आप इस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप कोई लोन कम से कम 1 साल के लिए मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा यह लोग 5 साल तक के लिए मिल सकता है ।
एक्सिस बेंक से लोन के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य टिप्स
- लोन लेने से पहेले जहां आपके संबंध हैं वही जाकर बैंक का प्रयास करें , क्योंकि इसके कारन आपकी केवाईसी प्रक्रिया आसान और तेज होगी । जैसे कि सैलरी अकाउंट, होम लोन, कार लोन, आदि,
- एक्सिस बैंक वर्तमान में व्यक्तिगत लोन के पूर्व-भुगतान या फौजदारी के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
एक उच्च क्रेडिट स्कोर हासिल करने और बनाए रखने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपके लोनअनुरोध की मंजूरी मिल सकती है। याद रखें, यह केवल पात्रता के लिए शर्तों की है। - बैंक आपके लोन आवेदन की समीक्षा करते समय अन्य शर्तों के साथ इसका मूल्यांकन करेगा।
- यदि आपके पास अन्य लोनहैं, तो सुनिश्चित करें कि पुन: भुगतान समय पर हो। यह भी लोनहासिल करने की आपकी संभावनाओं में सुधार कर सकता है ।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है और इसकी शर्ते क्या है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे ।
Axis bank personal loan calculator । एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर
ये भी पढ़े :
- Aadhar Card से Online Loan कैसे ले ?
- HDFC बैंक से आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो ?
- Paytm se personal loan kaise le ?
FAQs
सबसे जल्दी पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है ?
एक्सिस बैंक से संपर्क करें संपर्क करें: 1800-419-5959 अपना खाता शेष पाने के लिए
अपनी निकटतम एक्सिस बैंक शाखा का पता लगाएं
एक्सिस बैंक साथ जुडीये facebook पर .