Personal loan

श्री राम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले ? Shree Ram Finance Personal Loan Apply

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Shree ram finance personal loan कैसे ले और इसकी शर्ते क्या है ? कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ये सब बाते हम जानेगे श्रीराम सिटी फाइनेंस एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन (Personal Lon) प्रदान करती है। ब्याज दरें आमतौर पर उधारकर्ता द्वारा चुनी गई योजना के आधार पर दी जाती हैं। ऋण 36 महीने तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है ।

श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स। Shriram personal loan Details

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन की मुख्य बाते

  1. लोन राशी :- लोन योजना के आधार पर
  2. लोन की भुगतान अवधि :- 12 महीनो से 36 महीने तक (1-3 वर्ष )
  3. व्याज दर :- आवेदन की प्रोफाइल पर आधारित
  4. उम्र :- 18-59 वर्ष
  5. प्रोसेसिंग फ़ीस :- लोन एग्रीमेंट की मुताबिक
  • ईएमआई (EMI) के माध्यम से आसान चुकौती ।
  • आप 12 महीने से 36 महीने ( 1-3 वर्ष ) की अवधि में पर्सनल लोन चुका सकते हैं ।
  • पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है।
  • लोन मंज़ूर होने के बाद शीघ्र ही आवेदन के अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है।
  • नौकरीपेशा और स्व-नियोजित व्यक्तियों दोनों के लिए उपलब्ध है, जिनमें श्रीराम समूह के मौजूदा ग्राहक भी शामिल हैं।
  • उन ग्राहकों द्वारा सुलभ, जिनकी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों तक पहुंच नहीं है।
  • मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों दोनों द्वारा ऋण का लाभ उठाया जा सकता है।

Read also :

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़ । Shriram Finance Personal Loan Documents

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पान कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस या पहचान प्रमाण पत्र
  • नरेगा कार्ड,
  • गैस बिल
  • गैस पासबुक
  • कानूनी और अन्य दस्तावेज़ (जैसा कि श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा तय किया गया है)

You may also check

श्री राम हाउसिंग फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दरें । Shriram personal loan interest rate

श्रीराम फाइनेंस (Shree Ram Finance Company) द्वारा Personal Loan पर लगाई जाने वाली ब्याज दर आवेदक की आयु, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, कम्पनी, आदि जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर होती है। इस लोन की ब्याज दर व्यक्ति द्वारा चुनी गई योजना पर आधारित होती है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है।

Shriram Finance personal loan eligibility। पात्रता

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष है।
  3. स्वरोजगार वाले व्यक्ति और नौकरी पेशा वाले व्यक्ति लोन लेने के पात्र है।

Shree Ram Finance Personal Loan Apply श्रीराम पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन / Shriram Finance Personal Loan Apply Online

  • ShreeRam Finance कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके बाद अप्लाई के लिए Personal Loan ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें और आवेदन को सबमिट करे
  • आब कंपनी अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन की जाच होगी
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है ।
  • और लोन की राशि आपको आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी ।

पर्सनल लोन ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया

  • अपने नजदीकी श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच में जाएं
  • आप बैंक में पर्सनल लोन (Personal Loan) आवेदन फॉर्म जमा करते हैं ।
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ इकट्ठे करते हैं ।
  • बैंक सफल वेरिफिकेशन पर Loan आवेदन को मंज़ूरी देता है ।
  • इसके बाद आप लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करते हैं, और लोन की राशि आपके बैंक खाते ( Bank Account ) में ट्रांसफर कर दी जाती है ।

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे जाने / Shriram personal loan Status

Shriram finance loan status Offline चेक करे :

श्रीराम पर्सनल लोन का स्टेटस Offline चेक करने की लिए Shri Ram Housing Finance के टोल फ्री नंबर, 1800 103 6369 पर कॉल करें और अपने लोन एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें। आप श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की नज़दीकी शाखा में जा सकते हैं और अपने पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति पूछ सकते हैं ।

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन स्टेट्स Online चेक करे : shriram finance personal loan apply online

पर्सनल लोन का स्टेटस Online जानने के लिए, आपको अपने ऑनलाइन श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस अकाउंट में लॉग-इन (Log in) करना होगा। एक बार लॉग-इन करने के बाद, आप अपने पर्सनल लोन आवेदन की वर्तमान स्थिति के बारे में मुख्य जानकारी देख सकते हैं ।

ये भी पढ़े :- एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ?

श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस पोर्टल पर लॉग-इन कैसे करें / Shriram personal loan login

Shree Ram Finance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पेज के ऊपरी दाएं तरफ “Customer Login” पर क्लिक करें इसके बाद ‘Loan Customer’ सेक्शन पर जाएँ और “Click here to Login” पर क्लिक करें । अगर आप एक मौजूदा ग्राहक हैं, तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। हालाँकि, अगर आप पहली बार लॉग-इन कर रहे हैं, तो अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके Shree Ram Finance की ऑनलाइन ( Online) सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करें ।इस तरह आप अपने पर्सनल लोन (Personal Loan) या आपके द्वारा प्राप्त किसी अन्य श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस प्रॉडक्ट की विभिन्न जानकारी जान सकते हैं।

Shriram Finance Personal Loan EMI Calculator । श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर

 

Shriram Finance Personal Loan Toll Free Number । श्रीराम फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर

दोस्तों अगर आपको श्री राम फाइनेंस से लोन के बारे में कोई शिकायत है या कोई प्रश्न है तो आप यहाँ दिए गया Shriram personal loan customer care number
(श्री राम फाइनेंस फोन नंबर) का उपयोग कर सकते है ।

  • श्रीराम फाइनेंस मोबाइल नंबर : 1800 103 6369
  • Shriram personal loan customer care number : 1800 103 6369
  • Customer desirous of availing loans from Shriram City Union Finance Limited may contact any of the branches directly or speak to our executive on the (श्री राम फाइनेंस टोल फ्री नंबर) Toll Free Number: 18001036369 or can visit our
    website: www.shriramcity.in
  • Shriram Finance Email Id: grievance@shriramcity.com
  • Shriram Finance Official Website : www.shriramcity.in

Shri Ram Finance main office : श्रीराम फाइनेंस हेड ऑफिस

Shriram City Union Finance Limited,
Business Solution Centre,
144, Santhome High Road,
Mylapore, Chennai—600004.
Phone: +91-44-43925300,
Fax: +91-44-43925430

Shri Ram Finance Registered office : 123, Angappa Naicken Street, Chennai- 600 001. Phone: +91-44 2534 1431

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे ले और इसकी शर्ते क्या है ? कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे । इसके अलावा आपको इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे ।

Shriram Finance Personal Loan FAQs :

Q-1. श्रीराम पर्सनल लोन कैसे चुका सकते है। ?

दोस्तों c भुगतान अवधि 12 से 36 महीने तक होती है। इस लिए श्रीराम पर्सनल लोन EMI के जरिये आसानी से चुकाया जा सकता है।

Q-2 क्या वह व्यक्ति श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए आवेदन कर सकता है जो पहले से दूसरे बैंक से लोन ले चुका है ?

हां, यदि व्यक्ति ने किसी अन्य बैंक से लोन लिया है। फिर भी यह लोन ले सकता है लेकिन एकमात्र शर्त यह है कि नए लोन के लिए आवेदन करने से पहले मौजूदा लोन की लोन की जानकारी देनी चाहिए।

श्रीराम फाइनेंस का टोल फ्री नंबर क्या है ?

Shriram Finance toll free number / श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर : 1800 103 6369

श्रीराम सिटी कंपनी से पर्सनल लोनके लिए सिबिल स्कोर (CIBIL score) कितना चाहिए ?

श्रीराम सिटी फाइनेंस से पर्सनल लोन के लिए आपका सिविल इसको अगर 750 या इससे अधिक होना आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!