Bank loan

पीएम स्वानिधि लोन कैसे ले | PM Svanidhi Loan Apply Kaise Kare

 

दोस्तों पीएम स्वानिधि लोन योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा | इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा | तो दोस्तों आज हम जानेगे की PM Svanidhi Loan हम कैसे ले सकते है ? इस लोन का व्याज दर कितना है ? ये सारे सवालों के उतर इस आर्टिकल में हम आपको  देंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | 

पीएम स्वानिधि लोन की विशेषताएं | PM Svanidhi Loan Features

  • देश के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं | जिसे वे 1 वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते है | 
  • इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा |
  • इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे | 
  • स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है | 
  • लोगों को पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (लॉन्च की जाने वाली) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | 
  • इस योजना के तहत आपको खाते में पूरा पैसा तीन बार में आएगा यानी हर तीन महीने पर एक किश्त मिलेगी। यह लोन आपको सात फीसदी ब्याज पर मिलेगा | 

पीएम स्वानिधि लोन कोन कोन ले सकता है | PM Svanidhi Loan Eligibility

दोस्तों PM Svanidhi लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है |

  • स्ट्रीट वेंडर्स जिनके पास वेंडिंग का सर्टिफिकेट या फिर आईडेंटिटी कार्ड है वो इस लोन का लाभ उठा सकतें है |
  • वह विक्रेता जिनकी सर्वेक्षण में पहचान की गई है लेकिन उन्हें वेंडिंग या फिर पहचान का प्रमाण जारी नहीं किया गया है | ऐसे मामलों में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग बनाया जाएगा।
  • सरकार द्वारा यूएलबी को भी प्रोत्साहित किया जाता है कि वह ऐसे विक्रेताओं को एक महीने की अवधि के भीतर तत्काल और सकारात्मक रूप से वेंडिंग और पहचान पत्र का स्थाई प्रमाण पत्र जारी करें।
  • वह स्ट्रीट बेंडर जो यूएलबी पहचान सर्वेक्षण से बाहर हो गए हैं या उन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के बाद वेंडिंग आरंभ की है और यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा इस आशय का सिफारिश पत्र जारी किया गया है।
  • वह विक्रेता जो शहरी स्थानीय निकाय की भौगोलिक सीमाओं में बिक्री करते हैं। और उनको यूएलबी या फिर टीवीसी द्वारा इस आशय का सिफारिश पत्र जारी किया गया है।

Read Also : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलता है ? जाने 

PM Svanidhi Loan Documents | पीएम स्वानिधि लोन के दस्तावेज

दोस्तों PM Svanidhi loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी |

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म | Application Form
  • आवेदक का बैंक अकाउंट की पासबुक | Account Passbook
  • आवेदक का मोबाइल नंबर |Mobile Number
  • २ पासपोर्ट साइज फोटो |2 Passport Size Photo

आयु प्रमाण ( Age Proof ) :

  • पासपोर्ट / Passport.
  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
  • जीवन बीमा योजना / Life insurance policy.
  • जन्म प्रमाणपत्र / Birth certificate
  • पैन कार्ड / Pan card.
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र / School Leaving Certificate

पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) : 

  • वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card.
  • मान्य पासपोर्ट / passport.
  • ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
  • आधार कार्ड / driving license
  • पैन कार्ड / driving license

निवास प्रमाण ( Address Proof ) :

  • लाईट बिल / Light Bill
  • वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
  • बैंक डिटेल्स / Bank Details
  • संपत्ति पंजीकरण डोक्युमेंट / Property Registration Document
  • संपत्ति कर रसीद / Property Tax Receipt

PM Svanidhi Loan Interest Rates | पीएम स्वानिधि लोन व्याज दर 

लोन राशि ( Loan Amount) : Rs 10,000
लोन अवधि (Loan Tenure) :1 year
ब्याज दरें ( Interest Rates) : 7%
प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) : NIL

ये भी पढ़े : 

पीएम स्वानिधि लोन कैसे ले | PM Svanidhi Loan Loan Apply

Apply Online

PM Svanidhi Loan
PM Svanidhi Loan
  1. सबसे पहले आवेदक को स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ​ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  2. इस होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan का ऑप्शन दिखाई देगा । जिसके बाद Planning to Apply for Loan के सेक्शन के 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढे और View More के बटन पर क्लिक करे ।
  3. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको View / Download Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगी ।
  4. आप इस योजना की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
  5. इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को  संस्थानों में जाकर जमा करना होगा |
पीएम स्वानिधि लोन कस्टमर केर | PM Svanidhi Loan Customer Care

दोस्तों आप से PM Svanidhi लोन के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप निचे दिए इन नंबरों से संपर्क कर सकते है |

Toll Free Number : 1800 11 1979
Email Id :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PM Svanidhi Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

FAQs,
  1. क्या है पीएम स्वनिधि योजना ? 
    पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 01 जून, 2020 को स्ट्रीट वेंडरों को उनकी आजीविका को फिर से शुरू करने के लिए किफायती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था, जो कोविड -19 लॉकडाउन के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए हैं।
  2. पीएम स्वनिधि के लिए कौन पात्र है ?
    24 मार्च, 2020 को या उससे पहले शहरी क्षेत्रों में काम करने वाले सभी स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऋण को 12 महीने तक की अवधि में चुकाया जा सकता है।
  3. पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
    योजना के उद्देश्य क्या हैं? (i) ब्याज की रियायती दर पर `10,000 तक कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा के लिए; (ii) ऋण के नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करना; और (iii) डिजिटल लेनदेन को पुरस्कृत करने के लिए |
  4. मैं पीएम स्वनिधि के लिए पंजीकरण कैसे करूं ?
    वेबसाइट www.pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाएं या यहां क्लिक करें। लोन के लिए अप्लाई पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। श्रेणी का चयन करें और आवश्यक विवरण भरें |

ये भी पढ़े : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से मुद्रा लोन कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!