एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे ले |SBI Mudra Loan Kaise Le
Stat Bank Of India द्वारा मुद्रा लोन (Mudra Loan) कम प्रोसेसिंग फीस और आसान भुगतान विकल्पों के साथ आकर्षक दरों पर दिया जाता है | SBI Mudra Loan का उपयोग विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जैसे की आधुनिकीकरण, मशीनरी खरीदना, व्यवसाय विस्तार और व्यवसाय से संबंधित उद्देश्य के लिए किया जा सकता है |
दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है तो वह भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से Mudra Loan योजना के तहत Loan ले सकते है | दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम सेएस.बी.आई. बैंक से मुद्रा से जुडी सभी जानकारी देंगे, जैसे आप SBI Mudra Loan कैसे ले सकते है और इस लोन लेने में कोन कोन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी इस लोन पर कितना व्याज दर लगता है ये सभी बाते इस पोस्ट के माध्यम जानेगे तो चले शुरू करते है |
एस.बी.आई. बैंक से मुद्रा लोन की विशेषताएं |SBI E Mudra Loan Features
- लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए |
- एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए |
- आवेदक एक माइक्रो एंटरप्रन्योर ( Micro Entrepreneur )होना चाहिए |
- यहा से आप अधिकतम लोन 1 लाख रूपये ले सकते है |
- अधिकतम लोन अवधि 5 वर्ष के लिए उपलब्ध है |
- बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक लोन तुरंत उपलब्ध की जाती है |
- रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में जाना पड़ेगा |
SBI मुद्रा लोन के प्रकार | SBI Mudra Loan Types
- शिशु लोन ( Shishu Loan )
- किशोर लोन ( Kishore Loan )
- तरुण लोन ( Tarun Loan )
SBI e-Mudra Loan Eligibility |SBI मुद्रा लोन पात्रता
- आवेदक एक माइक्रो एंटरप्रन्योर ( Micro Entrepreneur ) होना चाहिए |
- कम से कम 6 महीने पुराना SBI का चालू या बचत खाता होना चाहिए |
- लोन लेनार व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आवेदन करना व्यक्ति भारतीय होना चाहिए |
- व्यक्ति जमा खाता कम से कम 6 महीने से सक्रिय होना चाहिए |
ये भी पढ़े :
- Pradhan Mantri Mudra Loan कैसे ले
- ICICI Gold Loan Apply Kaise Kare
- Canara Bank Car Loan Kaise Le
- SBI Car Loan के लिए अप्लाई कैसे करे
एसबीआई मुद्रा लोन व्याज दर | SBI Mudra Loan Interest Rate
Sbi mudra loan interest rate 2021
- ब्याज़ दर ( Interest rate ) : 9.75% से शुरु
- लोन की राशि ( Loan amount ) : ₹ 10 लाख तक
- प्रोसेसिंग फीस ( Processing Fee ) : शिशु और किशोर लोन के लिए शून्य और तरुण लोन के लिए: लोन राशि का 0.50% + टैक्स
SBI Bank से मुद्रा लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज |SBI Mudra Loan Documents
दोस्तों आपको State Bank Of India से Mudra Loan लेने के लिए आपके पास इन डोक्युमेंट होने आवश्यक है |
- फोटो | Photo
- आधार कार्ड | Aadhar Card
- पैन कार्ड | Pan Card
- जाती प्रमाण पत्र | Caste Certificate
- बचत खाता | Saving Account
- चालू खाता | Current Account
- बैंक शाखा का विवरण | Bank Branch
- व्यवसाय का प्रमाण | Proof Of Business
- आधार नंबर (बैंक अकाउंट के साथ अपडेट होना चाहिए)
- सामुदायिक विवरण ( General/SC/ST/OBC/Minorities )
- अपलोड करने के लिए अन्य जानकारी जैसे: GSTN और UDYOG आधार
- दुकान और प्रतिष्ठान और बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रमाण
एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे |SBI Mudra Loan Kaise Le
दोस्तों SBI Mudra Loan के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फोलो करे |
Mudra Loan Apply Online Sbi
- सबसे पहले SBI Bank की www.onlinesbi.com ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |
- इसके बाद होम पेज के उपर SBI Loans वाले ऑप्शन पर क्लिक करके E Mudra पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Procced For e-Mudra पर क्लिक करे |
- अब भाषा का चयन करें और उसके बाद OK पर क्लिक करें |
- अब मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- खाता संख्या दर्ज करें |
- कितना लोन चाहिए 1000 – 1,00,000 के बिच दर्ज करें |
- अब Proceed पर क्लिक करें |
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इसको अच्छे से भरें |
- आगर आपकी दी गई सारी लोन डिटेल्स सही है और आप लोन लेने के पात्र है तो बैंक की तरफ से मुद्रा लोन आपके खाते में भेज दी जायेंगी |
दोस्तों अगर आप मुद्रा लोन ऑफलाइन लेना चाहते हो तो आप अपनी नजदीकी SBI शाखा में जाकर आवेदन पत्र के साथ जरूरी डोक्युमेंट जमा करके मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
SBI Bank Mudra Loan Customer | मुद्रा लोन कस्टमर
Sbi Helpline Number Toll Free :
1800 11 2211
1800 425 3800
080-26599990
- Email Id : customercare@sbi.co.in
- Official Website www.onlinesbi.com
FAQs
Sbi Mudra Loan
- Mudra Loan Yojana के तहत कोई सब्सिडी प्रदान की जाती है ?
मुद्रा लोन योजना के तहत कोई सब्सिडी नहीं दी गई है ?
2. मुद्रा लोन योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि कितनी है ?
मुद्रा लोन योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि रु 10 लाख हैं ?
3. Mudra Loan कोन कोन ले सकता है ?
कोई भी माइक्रो या छोटा व्यवसाय मालिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है। मालिक व्यवसाय में मालिक, पार्टनर या डायरेक्टर हो सकते हैं |
4. SBI Mudra Loan के प्रकार कितने है ?
- शिशु लोन ( Shishu Loan )
- किशोर लोन ( Kishore Loan )
- तरुण लोन ( Tarun Loan )
5. मुद्रा ऋण कार्यालय का फ़ोन नंबर (phone number) कौन सा है ?
मुद्रा के लिए कार्यालय संपर्क नंबर 011-2374-8765 है। यह नंबर लोकेशन दिल्ली का है। यह आधिकारिक नंबर है जिसे मुद्रा ऋण के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए डायल किया जा सकता है |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Mudra Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , SBI Mudra Loan लेने में व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook, Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |
ये भी पढ़े :