Home loan

प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे ? PM Awas Yojana Home Loan Subsidy

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी । भारत सरकार ने लक्ष्य रखा है कि साल 2023 तक सबको घर मिल जाए । इस योजना में प्रॉपर्टी वालों के साथ ही बिना प्रॉपर्टी वाले और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोग भी फायदा ले सकते हैं ।

PM Awas Yojana 2023 का उद्देश शहेरी और ग्रामीण इलाकों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना घर खरीदने में मदद करना है । इस योजना के तहत घर खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी प्रदान की जाती है ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम PM Awas Yojana 2023 में होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे ? और इस योजना का लाभ कैसे लें, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे और होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर नंबर ये सभी जरुरी जानकारी इस पोस्ट में जानेगे तो चलिए शुरू करते है ।

PMAY होम लोन सब्सिडी क्या है ? सब्सिडी लोन स्कीम 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है । PMAY के तहत पहला घर बनाने या खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) पर ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाया जा सकता है. होम लोन (Home Loan) के ब्याज पर 2.60 लाख रुपये का फायदा कमजोर आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं

सब्सिडी लोन स्कीम 2023 : केंद्र सरकार ने यह योजना लोगों को अपना घर खरीदने में आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की है । इस योजना के तहत केंद्र सरकार घर खरीदने के लिए सब्सिडी देती है । इस सब्सिडी की अधिकतम सीमा 2.67 लाख रुपये है लोगों को अलग-अलग सेक्शन के तहत सब्सिडी प्रदान की जाती है ।

इस योजना में एक बार अप्लाई करने पर कंफर्म होने में थोड़ा समय लग सकता है । अथॉरिटी से आपको सब्सिडी मिलने में तीन महीने तक का टाइम लग सकता है. अगर आपने अप्लाई कर दिया है तो आपको अपने स्टेटस के बारे में पता करते रहना चाहिए ।

केंद्रर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबके लिए घर-2023 के तहत सरकार ने सीएलएसएस शुरू की थी. बाद में इसे बढ़ाकर छह लाख से 12 लाख रुपये सालाना और 12 से 18 लाख रुपये सालाना तक की आमदनी वाले लोगों तक भी कर दिया गया था ।

Read Also:

प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी कैसे चेक करें । Pradhan mantri awas yojana subsidy kaise check karen

अगर आप एक नया घर बना रहे या खरीदने की सोच रहे है तो आपको होम लोन सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए । आज हम यहाँ पर आपको बताएँगे की आपके खाते में होम लोन सबसिटी जमा हुई है या नहीं या आप अपना होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे 2023 ये सभी जानकारी नीचे दिए गई स्पेट फोलो करे.

Home Loan Subsidy Kaise Check Kare : प्रधानमंत्री आवास योजना में आप अपना नाम (Status) ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं । साथ ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं ।

ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें ।
  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • pmaymis.gov.in
  • इसके बाद आपको Citizen Assessment पर क्लिक करे ।
  • बाद Track Your Assessment Status पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा ।
  • इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें ।
  • इसके अलावा आप By Name, Father Name, Mobile No में किसी एक पर क्लिक करें ।
  • आपके चुने गए ऑप्शन में आपको अपने राज्य, शहर, जिला, अपना, पिता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
  • इसे सब्मिट करने पर एप्लीकेशन का स्टेटस खुल जायेगा ।

होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी 2023 । Home loan subsidy eligibility 2023

  • पंतप्रधान आवास योजना सबसिडी का लाभ उठाने के लिए, आपके द्वारा चुनी गई आवासीय संपत्ति कोई एकल इकाई या किसी बहु-मंजिला इमारत में एक इकाई होनी चाहिए।
  • पात्र इकाई में शौचालय, पानी, सीवरेज, सड़क, बिजली, आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं और ढांचा उपलब्ध होना अनिवार्य है;
  • आवेदक की उम्र 21 से 55 साल की होनी चाहिए ।
  • अधिकतम 20 वर्ष तक आप यह लोन ले सकते है ।
  • 3 लाख रूपये से 18 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

दूसरा, कालीन क्षेत्र (दीवारें शामिल नहीं हैं) निम्नलिखित से अधिक नहीं होना चाहिए:

  • EWS – 30 वर्ग मीटर (323 वर्ग फुट)
  • LIG – 60 वर्ग मीटर (646 वर्ग फुट)
  • MIG-I – 160 वर्ग मीटर (1722 वर्ग फुट)
  • MIG-II – 200 वर्ग मीटर (2153 वर्ग फुट)

होम लोन सब्सिडी लास्ट डेट क्या है ? PM Awas Yojana की लास्ट डेट कब तक है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी कब तक है : पीएमएवाई योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के लिए आवेदन करने की (Home loan subsidy last date) अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है।

होम लोन सब्सिडी कितने दिन में आती है ?

यदि आपकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये है और आपके लोन की राशि 6 लाख रूपये है और आपने लोन चुकाने के लिए समय अवधि 240 महीने (20 साल) रखी है तो आपको 2.67 लाख रूपये सब्सिडी मिलेगी।

इसी प्रकार यदि आप लोन की राशि चुकाने की समय अवधि 120 महीने (10 साल) कम रखते है, तो आपको 1.61 लाख रूपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

PMAY में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज

PMAY Documents

  1. मोबाइल नंबर
  2. फोटोग्राफ
  3. आधार कार्ड
  4. पत्र व्यवहार का पता
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाते की पासबुक

प्रधानमंत्री आवास योजना – PMAY के बारे में ज़रूरी बाते

  • योजना का नाम :- प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM AWAS Yojana )
  • शुरू की गई :- पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा
  • लॉन्च की तारीक :- 22 जून 2015
  • योजना का उद्देश्य :- पक्का घर प्रदान करना
  • लाभार्थी :- देश के गरीब लोग
  • इस योजना का समय काल :- अप्रेल 2015 – मार्च 2023 तक ।
  • आवेदन की प्रक्रिया :- ऑनलाइन (Online)
  • PMAY ऑफिसियल वेबसाइट : शहेरी आवास , ग्रामीण आवास

PM Awas Yojana की मोबाइल एप्लीकेशन Download करे

  • सबसे पहले ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  • इसमें होम पेज पर राइट साइड के ऊपर में Google Play का विकल्प होगा, आप इस ऑप्शन को क्लिक करें ।
  • इसके बाद एक पेज open होगा इसमें आसानी से आप AwaasApp इनस्टॉल कर सकते है ।
  • इस एप के जरिए आप ग्रामीण आवास योजना ( Gramin Avas Yojna )के लिए आवेदन कर सकते है ।

ये भी पढ़े :

PMAY होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी ? Pradhan mantri awas yojana subsidy

  • जिन लोगों की आमदनी तीन लाख रुपये सालाना से कम है वे ईडब्लूnएस कैटेगरी में आते हैं. छह लाख रुपये सालाना तक कमाने वाले लोग एलआईजी में आते हैं.
  • इन दोनों कैटेगरी में पीएमएवाई के तहत छह लाख रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाया जा सकता है ।
  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) में मध्यम आय वर्ग के ऐसे लोगों को जिनकी सालाना आय 6 लाख से 12 लाख रुपए के बीच है, उन्हें 9 लाख रुपये के 20 साल के अवधि वाले होम लोन पर 4 फीसदी की ब्याज सब्सिडी मिलेगी. यानी की होम लोन पर ब्याज की दर 9 फीसदी है तो आपको पीएमएवाई के तहत यह 5 फीसदी ही चुकानी होगी ।

pm awas yojana subsidy का फायदा कहा से उठा सकते है  ?

  • हाउसिंग फाइनेंस कंपनी,
  • बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
  • स्माल फाइनेंस बैंक
  • और बहुत से संस्थान इस योजना का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं ।
  • नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) और हुडको भी इस योजना में शामिल हैं ।

होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर नंबर Home Loan Subsidy Customer Care Number

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (pmay helpline number)

होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर : 1800-11-6446 (ग्रामीण) -1800-11-3377 (शहरी, एनएचबी) -1800-11-3388 (शहरी, एनएचबी) -1800-11-6163 (शहरी, हुडको)।

  • राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर – 18003456527
  • मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर – 7004193202

होम लोन सब्सिडी कैलकुलेटर – Pmay Home Loan emi calculator

आप यहां दिए गए प्रधानमंत्री आवास योजना कैलकुलेटर से लोन की राशि में कितना व्याज दर आएगा और कितनी सबसिडी मिलेगी ये सब चेक कर सकते है ।

FAQs, Pradhan mantri awas yojana subsidy

subsidy on home loan by government

 प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ कौन उठा सकता है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ 6 लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है। 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग नौ लाख रुपये तक के लोन पर चार फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे। इसी तरह 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे।

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे ? होम लोन सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करे

आप प्रधानमंत्री आवास योजना की https://pmaymis.gov.in/ इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाकर आसानी से होम लोन सब्सिडी स्टेटस (सब्सिडी चेक home loan) चेक कर सकते है।

PMAY subsidy last date 2023

PMAY योजना को तीन चरणों में लागू किया जा रहा है, जिसमें पहले दो चरण समाप्त हो चुके हैं। वर्तमान में, अंतिम चरण जारी है; यह 1 अप्रैल, 2019 को शुरू हुआ और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होगा।

Read also: आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!