Bank loan

डेयरी फार्म लोन कैसे ले | Dairy Farm Loan Kaise Le |Dairy Farm Loan Apply

Dairy Farm Loan kaise milta hai, दोस्तों भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों में दूध और पशुपालन को बढ़ावा देने एव आधुनिक डेयरी उधोग के विकास के लिए डेयरी फार्म लोन योजना की शूरुआत की है | Dairy Farm Loan Yojana के तहत जो व्यक्ति अपने स्वयं के फार्म शुरू और संचालित करना चाहते हैं या अपने मौजूदा फार्मों में सुधार करना हो, नये पशुओ की खरीद के लिए, डेयरी प्रॉडक्ट, फार्म कंस्ट्रक्शन, दूध देने वाली मशीनों, शेड कंस्ट्रक्शन, डेयरी वस्तुओं, फार्म उपकरण, चैफ कटर आदि सामग्री खरीद और बिजनेस हेतु के लिए इस लोन योजना का लाभ लिया जा सकता है |दोस्तों देश में बहुत सारे बैंक या लोन संस्थान आसान भुगतान विकल्पों के साथ आकर्षक ब्याज दरों डेयरी फार्म लोन प्रदान करते है | अगर आप भी इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हो तो आज हम आपको Dairy Farm Loan के बारे में सभी जानकारी देंगे|

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की हम Dairy Farm Loan कैसे ले सकते है ? डेयरी फार्म लोन लेने के लिए क्या क्या डोक्युमेंट चाहिए, इस लोन का लाभ कोन कोन व्यक्ति ले सकता है,  और Dairy Farm Loan का व्याज दर कितना है, हमे इस योजना के तहत कितनी लोन मिल सकती है और लोन को वापस चुकाने के लिए कितनी अवधि ( Tenure ) मिलती है ये सारी बाते इस पोस्ट में जानेगे,  तो चलिए  दोस्तों शुरु करते है|

 Dairy Farm Loan Features and Benefits

डेयरी फार्म लोन की विशेषताए और लाभ

  • आप Dairy Farm Loan लेने के लिए कम दस्तावेज की जरूरत पडती है |
  • लोन लेने की पूरी पक्रिया आसान और सरल है |
  • आपको लोन वापस चुकाने के लिए 7 साल की लंबी लोन अवधि (Loan Tenure) मिलती है |
  • डेयरी फार्म ऋण के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बहुत तेज परेशानी मुक्त है |
  • कई सारे ऋणदाता डेयरी फार्म ऋण पर कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं लेते हैं |
  • प्रत्येक लोन संस्थान में अलग-अलग व्याज दर होते है |
  • आप डेयरी फार्म के विकास और आधुनिकीकरण के हेतु से इस लोन का लाभ ले सकते हैं |

ये भी पढ़े- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है ? जाने 

डेयरी फार्म लोन के लिए जरुरी पात्रता |Dairy Farm Loan Eligibility

  • बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले भारतीय निवासी ही लोन ले सकते है |
  • इस लोन लेने के लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष की होनी चाहिए |
  • व्यक्ति किसी भी बैंक/ लोन संस्थान में कोई डिफॉल्ट रिकॉर्ड ना हो तभी लोन ले सकता |
  • लोन उन व्यक्तिओ को मिलती है जो बिज़नेस मालिक और किसान जो डेयरी गतिविधियों में शामिल होते हैं और डेयरी का संचालन करते हैं |
  • देश के NGO, सेल्फ-हेल्प ग्रुप (SHG), ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप (JLG), मिल्क यूनियन, सहकारी समितियाँ आदि संस्थाएँ इस लोन का लाभ उठा सकते है |
डेयरी फार्म लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज |Dairy Farm Loan Document

दोस्तों, किसी भी बैंक या लोन संस्था से Dairy Farm Loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी |

  1. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo )
  2. संपत्ति विलेख ( Property Deed )
  3. पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप Salary slip of last 6 months
  4. डेयरी व्यवसाय के पंजीकरण का प्रमाण Proof of registration of dairy business
  5. पहचान का प्रमाण (Proof of Identity : पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि |
  6. पते का प्रमाण ( Address proof ) : उपयोगिता बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि |
डेयरी फार्म ऋण ब्याज दर | Dairy Farm Loan Interest Rate

Dairy Farm Loan Interest Rate 2021

दोस्तों देश में बहुत सारे बैंक या लोन संस्थान डेयरी फार्म लोन प्रदान करते है इस लिए प्रत्येक लोन संस्थान या बैंक में अलग-अलग व्याज दर होते है | डेयरी फार्म लोन के ब्याज दर बैंक या लोन पर संस्थान निर्भर हो सकती है | इनमें से आपको आकर्षक ब्याज दरों पर Dairy Farm Loan देने वाले कुछ बेंको के नाम निचे लिस्ट में दिए है |

State Bank Of India ( SBI ) – डेयरी फार्म लोन
  • ब्याज दर ( Interest Rate ) : 10.85% से शुरु
  • लोन राशि ( Loan Amount ) : 1 लाख से लेकर 4 लाख तक
  • लोन अवधि ( Loan Tenure ) : 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक
  • सिक्योरिटी/ गारंटी ( Security/Guarantee ) : ज़मीन जायदाद का गिरवी रखना या मिल्क यूनियन की गारंटी
  • मार्जिन ( Margin) : 15%
Bank Of Baroda ( BOB) – डेयरी फार्म लोन
  • ब्याज दर ( Interest Rate ) : लोन आवश्यकताओं के अनुसार
  • लोन राशि ( Loan Amount ) : न्यूनतम ₹ 60,000 – अधिकतम ₹ 6 लाख
  • लोन अवधि ( Loan Tenure ) : 3 महीने से लेकर 5 वर्ष तक
  • मार्जिन ( Margin) : 10%
Central Bank Of India – डेयरी फार्म लोन
  • ब्याज दर ( Interest Rate ) : 8.05% से शुरु ( लोन राशि के आधार पर )
  • लोन राशि ( Loan Amount ) : प्रोजेक्ट और भुगतान की क्षमता के आधार पर
  • लोन अवधि ( Loan Tenure ) :3 वर्ष से – 7 वर्ष

ये भी पढ़े :

डेयरी फार्म लोन के लिए अप्लाई कैसे करे | Dairy Farm Loan Kaise Le

Dairy Farm Loan Apply Online

दोस्तों भारत में बहुत सारे बैंक/ऋणदाता डेयरी फार्म लोन ऑनलाइन प्रदान करते हैं। इसके लिए अपने प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देते हैं | आपको लोन लेने के लिए अपनी मनपसंद बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी आवश्यकताओं के आधार पर लोन के लिए Online आवेदन करना होगा |

आवश्यकताओं के आधार पर लोन के लिए Online आवेदन करना होगा | लोन लेने के लिए आप बस आवेदन पत्र भरें और इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें | इसके बाद बैंक आवेदन पत्र की समीक्षा करेगा और यदि वे सही पाए जाते हैं, तो वे आपके लोन आवेदन को स्वीकार करेंगे और Dairy Farm Loan आपके खाते में डाल दी जाएँगी |

दोस्तो आप सीधे बैंक/ऋणदाता की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |

FAQs 

1. Dairy Farm Loan कौन सा बैंक या संस्थान देता है ?

दोस्तों एसबीआई, लेंडिंगकार्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जेएंडके ग्रामीण बैंक, आदि बेंक डेरी फ़ार्म लोन प्रदान करती है |

2. Dairy Farm Loan की भुगतान अवधि कितनी है ?

भुगतान अवधि 7 वर्ष तक है |

3. Dairy Farm Loan लेने के लिए कोलेटरल या सुरक्षा की जरूरत पड़ी है ?

हां, अधिकांश लोन संस्थानों द्वारा डेयरी लोन फॉर्म के लिए कोलेटरल या सुरक्षा जरूरत पड़ी है |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Dairy Farm Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

ये भी पढ़े : 

Citibank Home Loan Apply Kaise Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!