प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Apply 2021
प्यारे दोस्तों Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2015 में किया था Pradhan Mantri Mudra Loan योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन (Up to 10 lakh loan ) प्रदान किया जा रहा है ।
अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है तो वह भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत Loan ले सकते है । दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यमसे इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़, पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है । अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढना ताकि कोई भी जानकारी आपसे ना छूटे ।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन की विशेषताएं । Pradhan Mantri Mudra Loan Features
- इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिको अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा।
- इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
- मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
- देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है ।
- लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के आवश्यक दस्तावेज । PM Mudra Yojana Documents
दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आपको पास इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ।
- पीएम मुद्रा योजना का फॉर्म / PM Mudra Yojana Form
- पासपोर्ट फोटो / Passport Photo
- आधार कार्ड / Aadhar card
- पैन कार्ड / Pan Card
- स्थायी निवासी पता / permanent resident address
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेन्ट Bank statement of last 6 months
- बिज़नेस पता और स्थाप का प्रमाण
- पिछले तीन सालो की Balance Sheet
- Income Tax Returns और Self tax Returns
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने की पात्रता ।PM Mudra Yojana Eligibility
- प्रदानमंत्री मुद्रालोन योजना लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए ।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार जानिए । PM Mudra Loan
प्रदानमंत्री मुद्रा लोन के तीन प्रकार है ।
- शिशु लोन ( Shishu Loan )
- किशोर लोन ( Kishor Loan )
- तरुण लोन ( Tarun Loan )
- शिशु लोन के तहत, एक आवेदक 50,000 रु. तक का लोन प्राप्त कर सकता है ।
- किशोर लोन के तहत, एक आवेदक 50,000 रु. से लेकर 5 लाख रु. तक लोन प्राप्त कर सकता है ।
- तरुण लोन के तहत, एक आवेदक 5 लाख रु. से 10 लाख रु. का लोन प्राप्त कर सकता है ।
ये भी पढ़े
- Kisan Credit Card Loan Kaise Le
- PM Awas Yojna होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे
- LIC होम लोन के लिए अप्लाय कैसे करे
- Mahindra Finance Se पर्सनल लोन कैसे ले
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले । Pradhan Mantri Mudra Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों कोई भी व्यक्ति PM Mudra Loan के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह अपने नज़दीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ जाकर आवेदन कर सकते है ।
- लोन लेने के लिए अपने नजदीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में बैंक में जाएं ।
- फिर यहाँ से एक एप्लीकेशन फॉर्म लेकर सभी जरुरी जानकारी उसमे भर दे ।
- आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि पासपोर्ट साइज़ फोटो, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, कंपनी का पता और पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), बैलेंस शीट, आईटी रिटर्न, सेल्स रिटर्न, अन्य मशीनरी विवरण आदि डोक्युमेंट साथ में रखे ।
- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद उसमे सभी दस्तावेज़ों के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे
- बैंक की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करें।
- सभी दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद, लोन स्वीकार हो जाएगा।
- लोन स्वीकृत होने के बाद, लोन राशि, तय कार्य दिवसों के भीतर आपके बैंक खाते में आ जाएगी ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले BANK
- इलाहाबाद बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- कॉरपोरेशन बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- J&K बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आंध्र बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- देना बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- कर्नाटक बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
- एक्सिस बैंक
- केनरा बैंक
- फेडरल बैंक
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- सरस्वत बैंक
- यूको बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बैं
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ब्याज दर । Mudra Loan Interest Rate
दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा लोन व्याज दर लोन देनार बेंको पर निर्भर करता है क्योकि प्रदानमंत्री मुद्रा लोन आवेदकों को बहुत सारी बेंको द्वारा लोन मुहैया कराता है । ब्याज दर विविध बैंक द्वारा तय की जाती है और यह कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे आवेदक का पिछला भुगतान रिकॉर्ड
दोस्तों बहुत सारी बेंके प्रदानमंत्री मुद्रा लोन देती है इनमे कुछ बेंको के नाम निचे बाताये है । इसके अलावा भी कई बेंक अच्छे व्याज दर के साथ मुद्रा लोन प्रदान करता है ।
BANK LIST INTEREST RATE
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 9.75%
बजाज फिनसर्व – 1% से 12%
बैंक ऑफ बड़ौदा – 8.15%
पंजाब नेशनल बैंक – 9.60%
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन केक्यूलेटर । Mudra Loan Calculator
Mudra Loan Customer Care Number प्रदानमंत्री मुद्रा लोन कस्टमर केयर नंबर ।
दोस्तों प्रदानमंत्री मुद्रा लोन के अलग अलग राज्य के अलग अलग हेल्प लाइन नंबर होते हे जोकि निचे बताये गए हे ।
State | Contact Number |
महाराष्ट्र | 18001022636 |
चंडीगढ़ | 18001804383 |
अंडमान और निकोबार | 18003454545 |
अरुणाचल प्रदेश | 18003453988 |
बिहार | 18003456195 |
आंध्र प्रदेश | 18004251525 |
असम | 18003453988 |
दमन और दीव | 18002338944 |
दादरा नगर हवेली | 18002338944 |
गुजरात | 18002338944 |
गोवा | 18002333202 |
हिमाचल प्रदेश | 18001802222 |
हरियाणा | 18001802222 |
झारखंड | 18003456576 |
जम्मू और कश्मीर | 18001807087 |
केरल | 180042511222 |
कर्नाटक | 180042597777 |
लक्षद्वीप | 4842369090 |
मेघालय | 18003453988 |
मणिपुर | 18003453988 |
मिजोरम | 18003453988 |
छत्तीसगढ़ | 18002334358 |
मध्य प्रदेश | 18002334035 |
नगालैंड | 18003453988 |
दिल्ली के एन.सी.टी. | 18001800124 |
ओडिशा | 18003456551 |
पंजाब | 18001802222 |
पुडुचेरी | 18004250016 |
राजस्थान | 18001806546 |
सिक्किम | 18004251646 |
त्रिपुरा | 18003453344 |
तमिलनाडु | 18004251646 |
तेलंगाना | 18004258933 |
उत्तराखंड | 18001804167 |
उत्तर प्रदेश | 18001027788 |
पश्चिम बंगाल | 18003453344 |
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन पर व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Instagram Faceook Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे । आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ।
FAQS, Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana
- PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत कितने रुपये तक का लोन दिया जा रहा है ?
इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जा रहा है ।
2. Mudra Loan लेने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पडती है ।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग का कुछ भी शुल्क नहीं देना है ।
ये भी पढ़े