Bank loanEducation Loan

ICICI Bank से शिक्षा लोन कैसे ले । ICICI Bank Education Loan Apply

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप ICICI bank Se Education Loan कैसे अप्लाई कर सकते है ? आईसीआईसीआई बैंक से शिक्षा लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, इस शिक्षा लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और ICIC बैंक से शिक्षा लोन लेने (ICICI bank Education Loan) के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

ICICI Bank एक भारतीय वित्तीय सेवा लिमिटेड कंपनी है जिसका पंजीकृत कार्यालय वडोदरा, गुजरात में और कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। यह बैंक निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इस बैंक के पूरे भारत में 5,275 शाखाएँ और 15,589 ATM के नेटवर्क है और अन्य 19 देशों में इसकी उपस्थिति है।

ICICI Bank छात्रों को Education Loan प्रदान करता है। ICICI बैंक शिक्षा लोन के अंतर्गत भारत में पढ़ रहे छात्र को 50 लाख तक और विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों को 1 करोड़ तक का लोन दे सकता है। शिक्षा लोने के लिए आवेदन करते समय घर और व्यावसायिक संपत्ति को गिरवी रखा जा सकता है। इसके साथ इसमें आप Non-Agricultural plots और अपने फिक्स डिपॉजिट भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा ICICI बैंक आपको बिना किसी गिरवी समान पर 40 लाख तक का लोन दे सकता है। लेकिन यह कर्ज का समय पूरा होने के 6 महीने बाद तक चुकाना पड़ता है।

 

आईसीआईसीआई बैंक से शिक्षा लोन की विशेषताएं । ICICI Bank Education Loan Features

  • ICICI बैंक शिक्षा लोन के लिए भारत में शिक्षा प्राप्त करते छात्रों 50 लाख और विदेश में शिक्षा प्राप्त करते छात्रों को 1 करोड़ रुपए जारी किये है।
  • ICIC बैंक में शिक्षा लोन पर 20 लाख रुपए के उपर 5% से लेकर 15% तक मार्जिन है।
  • ICICI बैंक में शिक्षा लोन के माध्यम भारतीय छात्रों और विदेश में पढ़ाई करते छात्रों के सभी खर्चो को शामिल किया है।
  • इस लोन में विदेश में अध्ययन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए पूर्व-वीजा वितरण उपलब्ध किया गया है। 
  • इस लोन के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 20 लाख और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 40 लाख रुपए की सुविधाएँ उपलब्ध की है। 
  • भारत और विदेश में स्नातक शिक्षा का पीछा करने वाले छात्रों के लिए लोन चुकाने का समय 7 साल और पोस्ट-ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए 10 साल तक है, और अतिरिक्त पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए 6 मास दिए जाते है।

Read Also : विद्यालक्ष्मी Education लोन कैसे ले ?

आईसीआईसीआई बैंक से शिक्षा लोन की पात्रता । ICICI Bank Education Loan Eligibility

दोस्तों ICICI बैंक से शिक्षा लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. आईसीसीआई बैंक से Education लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. ICICI बैंक से शिक्षा लोन लेने के लिए आवेदक को विश्वविद्यालय में प्रवेश किया होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास जमीन और जायदाद के कागज होने चाहिए जिस के आधार पर आपका Education Loan दिया जाएगा।
  5. आवेदक के पास भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) होना चाहिए।
  6. शिक्षा लोन के लिए आपका Credit Score अच्छा होना आवश्यक है।
ICICI Bank से शिक्षा लोन के लाभ । ICICI Bank Education Loan Benefits
  • ICICI BANK से Education लोन की मदद से आवेदक अपनी Higher Education Studies को शुरु रख सकते हैं।
  • इस बैंक से शिक्षा लोन के लिए अधिक अमाउंट का लोन का लाभ दिया जाता हैं।
  • ICICI बैंक लोन के लिए कम ब्याज दर पर लोन देता हैं।
  • इस बैंक में शिक्षा लोन के लिए कोई Processing-fees नहीं लगती हैं।
  • ICICI Bank से विदेश Education में आवेदन करने वाले छात्रों को Pre-Visa का लाभ प्रदान करती है।
  • इस बैंक में शिक्षा लोन के लिए 20 लाख रुपए तक के लोन के लिए कोई Margin की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ICICI Bank से शिक्षा लोन से आवेदक व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार लोन का लाभ उठा सकते हैं।

Read Also : Early Salary App से लोन कैसे ले ?

ICICI Bank से शिक्षा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । ICICI Bank Education Loan Documents

दोस्तों ICICI Bank से शिक्षा लोन लेने के लिए आपको इन Documents की जरुरुत पड़ेगी।

1. छात्र आईडी प्रमाण / Student ID Proof :

  • वोटर आई कार्ड / Voter ID Card
  • पान कार्ड / PAN Card
  • आधार कार्ड /Aadhaar Card

2. निवास प्रमाण पत्र / Address Proof :

  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving Licence
  • बिजली का बिल / Electricity Bill

3. आयु प्रमाण / Age Proof :

  • छात्र जन्म प्रमाण पत्र / Student Birth Certificate

4. केवाईसी / KYC :

  • फोटो आईडी प्रूफ / Photo ID Proof
  • निवास प्रमाण / Residence Proof

5. 2 पासपोर्ट साइज फोटो / 2 Passport Size Photograph

6. आय प्रमाण / Income Proof

7. 10वीं, 12वीं, स्नातक और प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट / Mark Sheet of 10th, 12th, Graduation and Entrance Exams

8. प्रवेश पत्र / Letter of Admission

9. Fee Structure / शुल्क संरचना

Read Also : ATM से लोन कैसे ले ?

आईसीआईसीआई बैंक से शिक्षा लोन का व्याज दर । ICICI Bank Education Loan Interest Rate 

ICICI बैंक से Education लोन की Interest Rate 11% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

ICICI बैंक से शिक्षा लोन पर 20 लाख रुपए से अधिक लोन के लिए 5% से 15% Margin दिया जाता है। 

ICICI Bank से शिक्षा लोन कैसे अप्लाई करें । ICICI Bank Se Education Loan Apply
  1. दोस्तों सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको LOANS के सेक्शन में जाकर Education Loan पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपको कुछ Basic Details पूछी जायेगी, जैसे – अध्ययन की अनुमानित लागत (Estimated Cost of Study), पाठ्यक्रम का लेबल ( Label of Course), संस्थान का नाम (Institute Name), छात्र की जन्म तिथि (Student Date of Birth), लोन राशि (Loan Amount), चुकौती अवधि (Repayment Tenure), आदि।
  4. सरे विवरण को भरने के बाद Registered mobile number पर OTP आयेगा उसे Verify कर लेना है।
  5. OTP Verify करने के बाद आपका लोन सबमिट(Submit) हो जायेगा।
  6. फिर कुछ देर में आपको लोन अमाउंट मिल जायेगा।
  7. तो दोस्तों इस तरह से आप ICICI बैंक से Education लोन के लिए Apply कर सकते है। 

Read Also : Google Pay से लोन कैसे ले ?

आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर। ICICI Bank Education Loan Customer Care Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से ICICI बैंक से शिक्षा लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप ICICI बैंक से शिक्षा लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर : 1860 120 7777

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI बैंक से शिक्षा लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!