App Loan

इंस्टामनी ऐप से लोन कैसे ले। Insta Money App Se Loan Kaise Le

Insta Money App Se Loan Kaise Milta Hai  दोस्तों Insta Money App Loan इंस्टेंट लोन देने वाला App है। इस ऐप से काफी लोगो को मदद मिली है। जिस से भारत में 3 मिलियन लोगो ने Download  किया है।

दोस्तों हम आपको  इस Artical के माध्यम से जानकारी देंगे की आप इंस्टामनी ऐप से लोन कैसे ले ? (Insta money App Se Loan Kaise Le) आपको इस ऐप से कितना लोन मिल सकता है, आपको इस लोन पर कितना व्याज दर देना होंगा, InstaMoney App की लोन अवधि कितनी है, InstaMoney App से लोन के लिए कैसे आवेदन करे और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस Post के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

इंस्टा मनी एप से लोन लेने के फायदे / Insta Money App Loan Benefits

  • Insta Money App  की मदद से आपको इंस्टेंट लोन मिल सकता है, जिसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यह लोन सीधी आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • Insta Money App से लोन बहुत ही जल्दी अप्रूवल मिल जाता है और लोन राशि बहुत जल्दी बैंक खाते में आजाती है।
  • यहां पर आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है जो 0% से लेकर 5% तक लगाई जाती है।
  • यहां पर कोई भी छुपे हुए चार्ज नहीं लगता है (आपको केवल ब्याज और मूल रकम वापस देनी पड़ती है)।

Read Also : मोबाइल से लोन कैसे ले ?

इंस्टामनी ऐप से लोन कोन कोन ले सकता है । Eligibility

दोस्तों InstaMoney ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 साल से 45 साल के बीच में होनी चाहिए।
  3. आवेदक की महीने की आय (income) 15 हजार या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

अगर आप इस Eligibility को पार कर लेते हैं, तो आपको बहुत ही आसानी से InstaMoney ऐप से लोन का फायदा उठा सकते हैं।

इंस्टामनी ऐप से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज । Documents

दोस्तों InstaMoney APP से loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  • फोटो / Photo
  • पैन कार्ड / Pan Card
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • ऐड्रेस प्रूफ / address proof
  • बैंक की स्टेटमेंट (3 महीने की) /Bank statement

Read Also : सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?

InstaMoney से लोन कितना मिलता है ?

इंस्टा मनी ऐप की मदद से आपको बहुत ही आसानी से 5,000 से लेकर 100000 (एक लाख) रुपए तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है, मतलब कि आप हाल की हाल एक लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, जो आपको शायद ही किसी बैंक या लोन की संस्थान से मिल सकता है।

InstaMoney ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलती है ?

Instamoney ऐप पर 3 महीनों से लेकर 5 महीनों के लिए लोन मिलता है। लेकिन आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप इसे बड़ी ही आसानी से 3 महीने के अंदर चुका दें। क्योंकि आप जितना जल्दी इस लोन को चुका देंगे, उससे आपका उतना ही ब्याज दर बचेगा, जोकि चार्ज के रूप में लिया जाता है।

Read Also : बजाज कार्ड कैसे मिलता है ?

InstaMoney App से लोन ब्याज दर। Interest Rates

  • ब्याज दर : 24% से लेकर 35.88% तक
  • न्यूनतम लोन : 5,000
  • अधिक तम लोन : 100000
  • लोन अवधि का समय : 3 महीने से लेकर 5 महीने तक

इंस्टामनी ऐप से लोन कैसे ले। Insta money App Se Loan Kaise Le

  1. सबसे पहले आपको Instamoney App को Play Store से डाउनलोड करना है।
  2. इस के बाद अपने मोबाइल नंबर से Login करे।
  3. Login करने के बाद आपको अपने Documents Upload करने होगे।
  4. उसके बाद आपके Documents Verify किये जायेगे। फिर आपकी एप्लीकेशन को Approval मिलेगा।
  5. जैसे ही आपको Approval मिलेगा। आपके बैंक अकाउंट में लोन राशी ट्रांसफर कर दी जायेंगी।

Read Also : फोन पै लोन कैसे मिलता है ?

इंस्टामनी ऐप का कस्टमर केर नंबर। InstaMoney App Customer Care

दोस्तों, आपको इंस्टामनी ऐप से लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Insta money App Se Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है।अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे।दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Insta money App Se Loan

Q-1. Insta Money App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?
A – Insta Money App आपसे 24% से लेकर 35.88% तक का ब्याज दर ले सकता है।

Q-2. इंस्टामनी ऐप से कौन-कौन लोन ले सकता है ?
A – 1. भारतीय नागरिक होने चाहिए।
2. 21 साल से 45 ज्यादा के बिच में होनी चाहिए।
3. कमाई का जरिया होना चाहिए।

Q-3. Insta Money App से लोन कितने समय के लिए मिलता है ?
A – InstaMoney Loan App से लोन कम से कम 91 दिनों से लेकर 150 दिनों का समय मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!