Bank loan

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे ले | Vidyalakshmi Education Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन को केंद्र सरकार ने शुरू किया है |इस लोन के जरिये छात्र अपने सपनो को पुरे कर सकते हे इस योजना के तहत एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप से सबंधित जानकारी एक प्लेटफोर्म पर मिलती है आप सरकार के इस पोर्टल पर पढाई के लिए लोन और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है | दोस्तों Vidyalakshmi Education Loan आप कैसे ले सकते है और इस लोन को लेने के लिए आपको कोन कोन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी ? इस लोन का व्याज दर क्या होगा ? आदि की सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे तो चलिए शुरू करते है |

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन की विशेषताएं | Vidyalakshmi Education Loan Features

  • प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्र 13 बैंकों के 126 तरह के लोन का फायदा उठा सकते हैं | 
  • इस योजना के तहत लोन के लिए छात्रों को सिर्फ एक फार्म भरना होता है |
  • विद्यालक्ष्मी लोन के पास होने की स्तिथि की जानकारी उपलब्ध कराने की सुविधा |
  • छात्रों को सरकारी छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी और आवेदन की सुविधा प्रदान करना |
  • छात्रों द्वारा एजुकेशनल लोन से सम्बंधित प्रश्नों, शिकायतों को ईमेल करने की सुविधा प्रदान करती हे |
    विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के लाभ | Benefits of Vidyalakshmi Education Loan
  • विद्या लक्ष्मी लोन की सहायता से छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे | योजना के अंतर्गत छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 प्रकार के लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है, और अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंक से लोन ले सकेंगे | बैंक द्वारा पोर्टल पर लोन से संबंधित जानकारी के साथ स्कॉलरशिप की जानकारी भी अपलोड की जाएगी | लोन लेने के लिए एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म की वजह से छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत यदि आप 4 लाख रुपए तक के एजुकेशन लोन अर्थात स्कालरशिप लिए आवेदन करते हैं, तो यह लोन आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा, और इसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यदि आप 4 से 6.5 लाख रुपए के बीच लोन के लिए आवेदन करते है, तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी देनी पड़ेगी। यदि लोन की राशि 6.5 लाख रुपए से अधिक है, तो बैंक आपको कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है |

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे ले | Vidyalakshmi Loan Apply Kaise Kare 

  1. विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल साइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाना होगा |
  2. इस साइट पर आपको रजिस्टर करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा | 
  3. विद्यालक्ष्मी लोन में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा|
  4. इसके बाद आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर सकेंगे |
  5. एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें |
  6. विद्यालक्ष्मी लोन के अंतर्गत एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए आवेदन करना होगा |
  7. लोन स्वीकृत होने के बाद आप इस पोर्टल पर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Read Also : Arivu Education लोन कैसे ले ?

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज | Vidyalakshmi Loan Documents
  • आवेदन फॉर्म / Application Form
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो / Passport Size Photo
  • आवास का प्रमाण / Proof of residence ( Aadhaar card, Voter ID card or PAN Card )
  • एक आईडी प्रूफ / ID Proof (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड)
  • माता-पिता का इनकम सर्टिफिकेट / Income certificate of parents 
  • छात्र 10वीं और 12वीं की मार्कशीट / 10th and 12th Marksheet
  • एडमिशन का लेटर और खर्च के विवरण की कॉपी | 

ये भी पढ़े 

 

Vidyalakshmi Education Loan Interest Rate | व्याज दर 

दोस्तों अलग अलग बैंको का अलग अलग ब्याज दर होता हे लेकिन विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के तहत किसी भी बैंक में ब्याज दर एक सामान है जो कि केंद्र सरकर द्वारा लागू किया गया है | 

  • विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 8.40% से शुरू होती है।
  • यह एजुकेशन लोन ₹4 लाख तक बिना किसी जमानत के 15 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध है |
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन केक्यूलेटर | Vidyalakshmi Loan Calculator

 

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन कस्टमर केयर नंबर |Vidyalakshmi Loan Customer Care Number

दोस्तों जो आवेदक विद्यालक्ष्मी हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करना चाहते हैं, वे अब विद्या लक्ष्मी की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर नीचे दिए गए हैं और आवेदक अब कार्यालय समय के लिए ग्राहक सेवा सहायता से संपर्क कर सकते हैं।

Contact Us

Head Office
मुंबई / Mumbai
Address – Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Lower Parel, Mumbai – 400 013.
Fax – (022) 2491 5217
Working Hours- Monday to Friday – 9:30 am to 6 pm

शाखाएँ ( Branches ) के काम के घंटे- सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं | 

  • शाखाएँ कार्य करने का समय- सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक
  • कोलकाता
    पता: 5वीं मंजिल, मिलेनियम, फ्लैट नंबर 5W, 235/2A, आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड, कोलकाता – 700 020।
  • चेन्नई
    पता : 6ए, छठी मंजिल, केंसेस टावर्स, #1 रामकृष्ण स्ट्रीट, नॉर्थ उस्मान रोड, टी. नगर, चेन्नई – 600 017।
  • नई दिल्ली
    पता: 409/410, अशोक एस्टेट बिल्डिंग, चौथी मंजिल, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110 001।
  • अहमदाबाद
    पता: यूनिट नंबर 407, चौथी मंजिल, तीसरा आई वन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को-ऑप। समाज. लिमिटेड, विजय सेल्स स्टोर्स के ऊपर सी.जी. रोड, पंचवटी सर्कल के पास, अहमदाबाद – 380006।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन पर व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Instagram Faceook Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |

FAQS, Vidyalakshmi education loan

1. एक छात्र द्वारा शैक्षिक ऋण के लिए कितने आवेदन जमा किए जा सकते हैं ?

एक छात्र CELAF का उपयोग करके विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से अधिकतम तीन बैंकों में आवेदन कर सकता है।

दोस्तों प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन को केंद्र सरकार ने शुरू किया हे इस लोन के जरिये छात्र अपने सपनो को पुरे कर सकते हे इस योजना क तहत एजुकेशन लोन और स्कालरशिप से सम्बंधित जानकारी एक प्लाटफॉर्म पर मिलती हे सरकार के इस पोर्टल पर पढाई के लिए लोन और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हे इस लोन को लेने के लिए आपको कोण से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी ? इस लोन का व्याज दर क्या होगा ? आदि की सारी जानकारी जानिए विस्तार से इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

ये भी पढ़े |

Citibank Home Loan Apply Kaise Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!