एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ? ATM Se Personal Loan Kaise Le

दोस्तों,  ATM Se Personal Loan लेना बहुत आसान है । पहले लोगों को लोन लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ये परेशानी एटीएम से मिलने वाली Personal Loan की सुविधा ने काफ़ी हद तक दूर की है । तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में ATM se loan kaise le (Debit card se loan kaise le) सकते इसके बारे में जानेगे ।

दोस्तों आज के समय में कई बैकों ने ATM से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रखी है, आप एटीएम के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं एसबीआई (SBI) के ग्राहक एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें सकते है ।

एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले । ATM Personal Loan Apply

SBI कस्टमर के लिए एटीएम से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है ।

  • ATM card se loan लेने के लिए सबसे पहेले SBI डैबिट कार्ड लेकर ए.टी.एम. में जाएं ।
  • अब डैबिट कार्ड स्वा इप करते ही आपको ATM मशीन के स्क्रीlन पर Personal Loan का आप्शiन आएगा ।
  • पर्सनल लोन का ऑप्शन क्लिक करते ही आप लोन के लिए अप्लाTई (apply ) कर सकेंगे ।
  • इस तरह कुछ मिनटों के अंदर पर्सनल लोन आपके खाते में पहुंच जाएगा ।
  • लोन का रिपेमेंट कस्ट मर के बैंक अकाऊंट से डायरेक्ट डैबिट होगी ।
  • आप ATM से पर्सनल लोन के तौर पर छोटी रकम के लिए अप्लाबई कर सकेंगे ।

Read Also :

एटीएम से पर्सनल लोन के लिए बेंक की शर्ते ? Debit card loan Terms

  • आप एटीएम से 15 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
  • इस लोन की अधिकतम अवधि 5 साल होगी
  • एटीएम से लोन के लिए बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगी ।
  • एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा, जिसमें पर्सनल लोन से जुड़ी योग्यता के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
  • लोन देने से पहले आपको इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फी, मंथली इंस्टॉलमेंट की जानकारी दी जाएगी
  • ATM से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस होगी ।

दोस्तों इसके अलावा HDFC Bank ने पहले से ही यह सुविधा दे रखी है । HDFC की खास बात है कि एचडीएफसी बैंक यह सुविधा उन लोगों को भी देता है, जो उसके कस्ट।मर नहीं हैं । अन्य कस्टमर मी HDFC बैंक से एटीएम के ज़रिए पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

ये भी पढ़े:- Google Pay Se Loan Kaise Le ?

Personal loan benefits । पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • पर्सनल लोन आसानी से बैंक के माध्यम से मिल जाता है।
  • पर्सनल लोन के लिए बहुत कम डोक्युमेंट देने पड़ते है ।
  • अगर का खाता पहले से बैंक में है तो आवेदक पर्सनल लोन एक ही दिन में प्राप्त कर सकता है।
  • पर्सनल लोन के जरिये लिए गए पैसो को आवेदक किसी भी काम में खर्च कर सकता है इसके लिए कोई रोक टोक नहीं है।
  • सबसे अच्छी बात यह है की पर्सनल में गिरवी या सुरक्षा राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • कम दस्तावेज के साथ आवेदक इस लोन के लिए रिक्वेस्ट करके बहुत ही कम समय में लोन प्राप्त कर सकता है।
  • Personal Loan किस्तों की अपनी आय के हिसाब से सेट कर सकते है और बैंक को आसानी से रीपेमेंट करके लोन चूका सकते है।

FAQs, ATM Personal Loan । Debit card loan

एटीएम से पर्सनल लोन कैसे मिलता है ? Debit card se loan kaise le

दोस्तों बैंक आपके डॉक्युलमेंट्स के आधार पर आपकी एलिजिब्लिटी (eligibility) चेक करने के बाद ही आपको ATM पर Personal Loan का ऑप्शरन देता है। जब आप ATM पर लोन अमाउंट एंटर करते हैं, तो महज कुछ मिनटों के भीतर आपके खाते में लोन क्रेडिट कर दिया जाता है। एटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी तरह के कागजात जमा करने की जरुरत नहीं है।

ATM ऋण क्या है ?

आपके क्रेडिट कार्ड द्वारा दिया जाने वाला एक अल्पकालिक ऋण है। आज के समय में कई बैकों ने ATM card se loan लेने की सुविधा दे रखी है।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ATM पर्सनल लोन कैसे लें सकते है ( डेबिट कार्ड से लोन कैसे ले ) ये सब बाते बहुत महेनत के बाद आपके लिए तैयार की है, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेर जरुर करे । और दोस्तों आपको हमारे या इस पोस्ट के बारे कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट (Comment) करके बता सकते हो ।

4 thoughts on “एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ? ATM Se Personal Loan Kaise Le

    • November 8, 2021 at 10:58 am
      Permalink

      Please contact your nearest PNB Branch

      Reply
      • December 21, 2021 at 2:54 am
        Permalink

        ATM se loan Kaise Milega

        Reply
  • January 11, 2022 at 9:56 am
    Permalink

    Sir mujhe loan mil skta h kya I am under 20

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!