Personal loan

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले | Cheapest personal loan kaise le

दोस्तों पर्सनल लोन का उपयोग संकट समय , बीमा, खरीद, गृह नवीकरण, वैवाहिक जीवन के लिए, व्यवसाय मे या किसी अन्य घरेलू उत्पाद के लिए उपयोग किया जा सकता है | तो आज हम आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले और सबसे सस्ता पर्सनल लोन (Cheapest personal loan ) कोन कोन सी बैक देतीं है, इस के बारे जानकारी बताएगे, तो आप इस आटिकल को पुरा पड़े |

पर्सनल लोन की विशेषताएं | Personal Loan Features

  • पर्सनल लोन के आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन भी किया जा सकता है |
  • पर्सनल लोन का उपयोग किसी भी ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है |
  • बैंक में जो मुख्य दस्तावेज मांगते हैं वो हैं पहचान पत्र, पता प्रमाण पत्र और आय का प्रमाण |
  • पर्सनल लोन आवेदन स्वीकार होने के कुछ ही घंटों के अंदर लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • अगर आप ने प्री-अप्रूव्ड लोन लिए है तो लोन राशि जल्दी ट्रान्सफर हो सकती है |
  • बैंक लोन संस्थान 10,000 रु. से लेकर 50 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देती हैं |
  • पर्सनल लोन का भुगतान कर ने के किए आवेदक अपनी सुविधानुसार 1 वर्ष से 5 वर्ष के समय में भुगतान कर सकता हैं |

पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents

दोस्तों Personal Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी |

  1. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पते का प्रमाण जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट
  3. पहचान का प्रूफ जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या पान कार्ड
  4. आय का प्रमाण जैसे पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप और 3 महीने का बैंक स्टेंटमेंट
पर्सनल लोन के लाभ / Benefits

कोई कोलेट्रल (collateral) की जरुरत नहीं होती है |

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन (unsecured loan) होता है |

लोन के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होती है |

आप बड़ी राशि का अनसिक्योर्ड लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने चुने गए उधारदाता के पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है|

आपने अच्छे बैंकिंग रिश्ते बनाए रखे हैं, तो आपका बैंक आपको प्री-एप्रूड पर्सनल लोन ऑफर प्रदान कर सकता है |

पर्सनल लोन पर ब्याज दर हरेक मामले में अलग अलग हो सकते है जो लोन के अवधिकर्ता के क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर कर सकते है |

Read also :

पर्सनल लोन का व्याज दर कितना होता है | Loan Interest Rates

दोस्तों कोई भी बैंक या लोन संस्थान के अपने अपने शर्ते और नियम होते है इस कारण अलग अलग बेंको के पर्सनल लोन का व्याज दर भी अलग अलग होता है | पर्सनल लोन पर ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर कर सकते हैं |दोस्तों, भारत में बहुत सारे बैंक लोगो को पर्सनल लोन प्रदान करती है इनमे से आपको कुछ बैंक के नाम निचे लिस्ट में बताये है जो कम व्याज पर लोन मुहैया कराती है |

भारत के मुख्य बैंकों और NBFC की पर्सनल लोन ब्याज दरों की तुलना निचे बताई गई है |

बैंक का नाम ब्याज दर
यस बैंक 12.49% से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.90% से शुरू
टाटा कैपिटल 11.75% से शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.60% से शुरू
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक 11.00% से शुरू
ऐक्सिस बैंक 11.00% से शुरू
बजाज फिनसर्व 11.49% से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.50% से शुरू
HDFC बैंक 12.50% से शुरू
सिटी बैंक 9.99% से शुरू
इंडियन ओवरसीस बैंक 10.30% से शुरू
इंडसइंड बैंक 11.00% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक 10.50% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक 8.95% से शुरू
ICICI बैंक 10.50% से शुरू
IDFC फर्स्ट बैंक 11.00% से शुरू
इंडियन बैंक 9.05% से शुरू
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले | Personal Loan Kaise Le

दोस्तों सस्ता पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले आपको अपनी उस मनपसंद बैंक में जाना है जो बैंक सबसे कम व्याज दर पर लोन प्रदान करती हो | आप अपनी मनपसंद बैंक में जाने के बाद वहा पर्सनल लोन का व्याज दर कितना है और लोन की सारी जानकरी प्राप्त करे | इसके बाद निचे दिए गए स्टेप को फोलो करे |

  • सबसे पहले आप जिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है उस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ,
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Persoanl Loan का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे |
  • अब ऑनलाइन फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे की, अपनी रोज़गार की जानकारी, मासिक आय, किस शहर में रहते हो और कितनी लोन राशि चाहिए आदि
  • इसके बाद पर्सनल लोन की नियम और शर्तें को अपनाने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर अन्य जानकारी दर्ज करें जैसे, किस बैंक में अकाउंट है, कुल कार्य अनुभव
  • जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक बैंक ऑफर की लिस्ट आएगी जिसमें बताया जाएगा कि किस ऑफर के लिए आपकी लोन एप्लीकेशन मंज़ूर होने की कितनी संभावना है |
  • अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर ऑफर को चुना है |
  • अब अपनी लोन एप्लीकेशन के लिए कुछ अतिरिक्त जानकारी दर्ज करें और ऑनलाइन जमा करना है |
  • इस तहर लोन आवेदन पक्रिया पूरी करने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो बैंक तरफ से आपको जानकरी दी जाएँगी और आपके खाते में लोन राशी ट्रांसफर की जाएँगी |

दोस्तों, आप सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऑफलाइन (Offline) भी ले सकते है | इसके लिए आपको अपनी मनपसंद नजदीकी बैंक में जाना है जो कम व्याज पर लोन प्रदान करती हो | वहा जाने के बाद बैंक अधिकारी से मिले और लोन के बारे में सभी जानकरी प्राप्त करे इसके बाद वहा से आवेदन फॉर्म लेकर उसे सही से भरे इसके बाद पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डोक्युमेंट के साथ इस फॉर्म को बैंक में जमा करे | जमा करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवदेन फॉर्म ओर डोक्युमेंट की जाँच की जाएँगी | आगे आपके द्वारा फॉर्म में दी गए सभी जानकरी और दस्तावेज सही है तो आपको लोन प्रदान की जाएँगी |

Read also : Pan Card के माध्यम से लोन कैसे मिलता है ?

पर्सनल लोन केक्युलेटर | EMI Calculator

आप अगर पर्सनल लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो | यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको पर्सनल लोन EMIकी गणना करने में मदद करती है |आपको यह सुविधा किसी भी बैंक की ओफिसियल वेबसाईट में मिल जाएँगी | आप निचे दिए हमारे EMI Calculator से भी पर्सनल लोन के EMI की गणना आसानी से कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!