भैंस पर लोन कैसे मिलता है । Buffalo Loan Kaise Le
दोस्तों अगर कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे सामान्य ब्याज दर पर लोन मिलेगा। सरकार किसानों की ‘आय’ दो गुनी करने के मकसद से लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card ) की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Credit Card) योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत आप बहुत कम ब्याज दर पर Buffalo Loan ले सकते है, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप भैंस पर लोन कैसे ले सकते है ? Buffalo Loan Kaise Le
इस योजना के तहत मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, गाय-भैंस पालन के लिए किसानों को कर्ज दिया जाता है। भारत सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशु धन क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है। यह लोन पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको भैंस लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस भैंस लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Buffalo Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
भैंस पर लोन की विशेषताएं । Buffalo Loan Features
- प्रति भैंस के लिए 60,249 रुपए की लोन मिलेंगी।
- प्रति गाय 40,783 रुपए की लोन मिलेंगी।
- आसान लोन प्रक्रिया और कम कागजी कार्यवाही
- तत्काल लोन स्वीकृति और तुरंत ट्रान्सफर
- 1.60 लाख रुपये के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
- आवेदाक की 85% तक की लोन संस्थान द्वारा फाइनेंस किया जाता हैमुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा। भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपए की लोन मिलेंगी।
भैंस पर लोन कोन कोन ले सकता है । Buffalo Loan Eligibility
दोस्तों भैंस पर लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- लाभ लेने के लिए आपके पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
- मछली पालन, मुर्गी, भेड़ बकरी, गाय भैंस आदि रखने वाले किसानों को ही इस योजना में शामिल किया जा सकता है।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस भी कर सकते हैं।पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस भी कर सकते हैं।
Buffalo Loan Documents। भैंस पर लोन के दस्तावेज
दोस्तों Buffalo loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।
- आवेदन करता का आधार कार्ड / Aadhar card
- बैंक पास बुक / Bank Pass Book
- पासपोर्ट साइज़ फोटो / Passport Size Photo
- जमीन कि नक़ल / Copy Of Land
- पशु होने का प्रमाण पत्र / Animal Certificate
- आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
- व अन्य आवेदन के समय मान्य दस्तावेज / Other Documents
Buffalo Loan Interest Rates। भैंस पर लोन का व्याज दर
- व्याज दर : 4%
- अवधि : 1 साल
भैंस पर लोन कैसे ले। Buffalo Loan kaise Le / Buffalo Loan kaise milta hai
Buffalo Loan Apply Online
दोस्तों भैंस पर लोन लेने के लिए आपके पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) होना जरुरी है।
पशु क्रेडिट कार्ड को आप इस तरह से आवेदन कर सकते है।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड ( Pashu Credit Card ) के लिए अपने बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा।
- बैंक में इसके लिए एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी।
- एप्लीकेशन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी – दस्तावेज जमा करने होंगे।
- ध्यान रखें कि यह योजना केवल हरियाणा के निवासियों के लिए है।
- आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपका पशु केडिट कार्ड बन जाएगा।
- जैसा कि मैंने आपको बताया पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कैसे करना है।
- इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीक में पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क करना होगा।
- आपको अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज रखना होगा।
- पशुपालन विभाग आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और फॉर्म जाँच के लिए जायेगा और आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपका लोन सीकृत हो जायेगा।
ये भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले ?
Buffalo Loan EMI Calculator। भैंस पर लोन का केक्युलेटर
आप Buffalo Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Buffalo Loan Kaise Le के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, Buffalo Loan
Q-1. भैंस पर लोन कोण कोण लोग आवेदन कर सकते है ?
A – भैंस पर लोन किसान या पशुपालक आवेदन कर सकते हैं।
Q-2. भैंस पर लोन योजना का व्याज दर कितना है ?
A – भैंस पर लोन योजना का व्याज दर 4 % है।
Q-3. PKCC क्या है ?
A – Pashu Kisan Credit Card
Q-4. Pashu Kisan Credit Card अप्लाई कैसे करे ?
A -1. Pashu Credit Card के लिए अपने बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा।
2.बैंक में इसके लिए एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी।
3.एप्लीकेशन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी – दस्तावेज जमा करने होंगे।
4.ध्यान रखें कि यह योजना केवल हरियाणा के निवासियों के लिए है।
5.आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपका पशु केडिट कार्ड बन जाएगा।