टॉप अप लोन कैसे ले ? How to apply for Top up loan
दोस्तों टॉप-अप लोन लेना बहुत आसानी से मिल जाता है | घर के किसी हिस्से की मरम्मत यारेनोवेशन के लिए कई बार हमें पैसों की जरूरत होती है | ऐसी स्थिति में हम अपने पुराने होम लोन पर टॉप-अप लोन (Top-up Loan) ले सकते हैं | इसकी ब्याज दरें पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम होती है |
टॉप अप लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है | ज्यादातर सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक होम लोन पर टॉप-अप की सुविधा दे रहे हैं दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टॉप अप लोन के बारे में सभी जरुरी जानकरी प्रदान करेंगे आप Top up loan कैसे ले सकते है, टॉप अप लोन की व्याज दर और लोन अवधि कितनी है इस लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सभी बाते इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे तो चलिए शुरू करते है |
टॉप अप लोन की विशेषताएं | Top Up Loan Features
आपके मौजूदा लेंडर की तुलना में कम ब्याज़ दर पर टॉप-अप सुविधा प्रदान करता है
अंतिम उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है |
टॉप-अप पर्सनल लोन का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपके पास मौजूदा पर्सनल लोन हो।
टॉप अप लोन में इनकम टैक्स में लाभ मिलता है |
टॉप अप लोन में उच्चतम राशि वाला लोन मिलती है |
टॉप अप लोन बिना किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन के तेज़ और आसान फाइनेंसिंग मिलता है |
व्यक्तिगत ऋण के समान विभिन्न व्यक्तिगत वित्तीय खर्चों के भुगतान के लिए अपने बकाया व्यक्तिगत ऋण पर टॉप-अप प्राप्त कर सकते हैं |
Read also : Bank of baroda से होम लोन कैसे ले ?
टॉप अप लोन कोन कोन ले सकता है | Top Up Loan Eligibility
- आपके पास एक अच्छा क्रेडिट / सिबिल योग्य होना चाहिए |
- टॉप अप लोन के लिए आपके पास एक स्थिर नौकरी और आय भी होनी चाहिए |
- आपके पास एक साफ चुकौती ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए और कोई अतिदेय ईएमआई / छूटी हुई ईएमआई भुगतान नहीं होना चाहिए |
- टॉप अप लोन के लिए आपके पास एक स्थिर नौकरी और आय भी होनी चाहिए |
Top Up Loan Documents | टॉप अप लोन के आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों Top Up loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी
- पहचान प्रमाण: आधार कार्ड / पासपोर्ट / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- रेंट एग्रीमेंट / यूटिलिटी बिल / पासपोर्ट
- पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
- पासपोर्ट साइज फोटो
टॉप अप लोन कैसे ले | Top Up Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों आप किसी भी ऋणदाता या बैंक ओफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या अपनी नजदीकी शाखा कार्यालय में जाकर टॉप अप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
यदि आपका ऋणदाता टॉप-अप ऋण प्रदान नहीं करता है, तो आप अपने मौजूदा ऋण को बैलेंस ट्रांसफर के माध्यम से एक नए ऋणदाता को स्थानांतरित कर सकते हैं और नए ऋणदाता के साथ टॉप-अप ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं |यदि कोई नया ऋणदाता बेहतर ब्याज दर या टॉप-अप लोन पर लंबी चुकौती अवधि प्रदान करता है, तो आप बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प भी चुन सकते हैं |
Read also : दुकान के लिए लोन कैसे ले ?
Top Up Loan Interest Rate | व्याज दर
दोस्तों यहाँ टॉप अप लोन देने वाले कुछ बैंको की लिस्ट और व्याज दर के बारे में जानकारी प्रदान की गई है |
आईसीआईसीआई बैंक 11.25% प्रति वर्ष से शुरू
भारतीय स्टेट बैंक 9.60% प्रति वर्ष से शुरू
एचडीएफसी बैंक 10.75% प्रति वर्ष से शुरू
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.75% प्रति वर्ष से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा 11.40% से प्रति वर्ष से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक 10.75% प्रति वर्ष से शुरू
एक्सिस बैंक 12% प्रति वर्ष से शुरू
Top Up Loan EMI Calculator | टॉप अप लोन केक्युलेटर
दोस्तों आप Top Up Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको टॉप अप लोनईएमआई की गणना करने में मदद करती है
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Top Up Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |
Read also : Panjab bank से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?