Business Loan

बैंक ऑफ़ बरोदा से बिजनेस लोन कैसे ले | Bank of Baroda Business Loan Apply

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा आपको आपके बजट के अनुरूप कई सुविधाओं के साथ आसान बिजनेस लोन प्रदान करता है। आज की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप जरूर ही अपना बिज़नेस शुरू करने का सपना पूरा कर सकते हो | आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bank Of Baroda से मिलने वाली बिजनेस लोन के बारे में सभी जरुरी बाते बातायेंगे | आप Bank Of Baroda Business Loan कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कितना व्याजदर लगेगा और BOB Business Loan लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सारी बाते इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bank of Baroda Business Loan Features | विशेषताएं

  • बैंक ऑफ़ बरोदा आकर्षक ब्याज दरों पर बिज़नस लोन प्रदान करता है |
  • बैंक ऑफ़ बरोदा बहुत जल्द लोन अप्रूवल करता है |
  • Bob विभिन्न व्यवसायों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, बैंक MSMEs, कॉर्पोरेट्स और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने वाले व्यवसायों को बिज़नस लोन प्रदान करता है |
  • बैंक ऑफ़ बरोदा विभिन्न व्यवसायों के लिए और प्रत्येक की फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बैंक विभिन्न बिज़नस लोन योजनाएं बहार लाता है |

बिजनेस लोन कोन कोन ले सकता है | Bob Business Loan Eligibility

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है |

  • आवेदक की आयु 18 से 60 साल से बिच होनी चाहिए |
  • लोन लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर कम से कम 750 होना ही चाहिए |
  • आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए |

BOB Business Loan Documents | बिजनेस लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों Business Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी |

  1. आवेदक का 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. 2 साल का ITR
  3. बिजनेस प्रूफ
  4. प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  5. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  6. घर का पूरा पता (Address Proof)
  7. पहचान प्रमाण पत्र (Identity oofPr)
  8. आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट
  9. व्यापार प्रमाण- पैन कार्ड, GSTIN, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पार्टनरशिप एग्रीमेंट
  10. इनकम टैक्स पैन की कॉपी 24महीने की

Read also :

BOB Business Loan Interest Rates | व्याज दर

  • लोन राशि ( Loan Amount) : 50 लाख तक
  • लोन अवधि (Loan Tenure) : आपको कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक का समय आपको मिलेगा |
  • ब्याज दरें ( Interest Rates) : यह आपसे लोन राशि पर 14.10% तक का ब्याज देना पड़ेगा |
  • प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) : यहा आपको प्रोसेसिंग शुल्क देनी नही होगी |

बैंक ऑफ़ बरोदा से बिजनेस लोन कैसे ले | Bob Business Loan Apply Kaise Kare

  1. सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की www.bankofbaroda.in की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसके बाद आवेदक को बिज़नेस लोन के विकल्प को चुनकर apply online पर क्लिक कर होगा |
  3. उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी आपका ब्रांच का नाम, अपना नाम, फ़ोन नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करनी है
  4. उसके बाद आपको अपनी पात्रता (Eligiblity) चेक कर लेनी है की आप बिजनेस लोन के लिए पात्रता है या नहीं |
  5. अगर आप लोन के लिए बैंक की सभी शर्तो को पूरी करते हो और आप लोन के लिए पात्र होंगे लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा |

Bob Business Loan EMI Calculator | केक्युलेटर

आप Business Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको बिज़नेस लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है |

बैंक ऑफ़ बरोदा कस्टमर केर | Bank of Baroda Customer Care Number

दोस्तों आप से लोन के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप निचे दिए इन नंबरों से संपर्क कर सकते है |
Toll Free Number : 1800 258 4455 , 1800 1024455 , 8468001111, 8468001122,1800 102 77 88
Email Id : crm@bobfinancial.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda Business Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

FAQs, Bank of Baroda Business Loan

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा से कितनी बिजनेस लोन मिल सकती है ?

A. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की पेशकश “किराया प्राप्य ऋण पर” के तहत 2 करोड़ ले सकते है |

Q. Bank Of Baroda Business Loan की लोन चुकौती अवधि कितनी है ?

A. बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन अवधि 10 वर्ष तक है |

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन का ब्याज दर कितना होता है ?

A. BOB बिज़नेस लोन की ब्याज दर 8.35% + प्रति वर्ष है |

Read also : गाँव में होम लोन कैसे ले ? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!