दुकान के लिए लोन कैसे ले | How to apply loan for shop | Dukan Par Loan Apply
यदि आपकी अपनी दुकान है और आप अपनी उस दुकान के विस्तार के लिए आप दुकान पर लोन लेना चाहते हो आज हम आपको इस लोन के बारे में सभी जानकरी प्रदान करेंगे | देश के कई बैंक dukan par loan प्रदान करते हे | इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे की आप Dukan Loan कैसे ले सकते है ? दुकान लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ जरूरी है? और दुकान पर लोन लेने पर ब्याज दर और लोन अवधि क्या रहेगी ? Dukan Loan Apply ये सभी जानकारी आपको देंगे |
दुकान लोन की विशेषताएं | Features of shop loan
- ब्याज दर: व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है
- आयु: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य से लोन राशि के 4%o तक
- कोलेटरल/ सिक्योरिटी: अन-सिक्योर्ड लोन के लिए आवश्यक नहीं है
- फोरक्लोज़र फीस हर बैंक में अलग-अलग होती है |
- 12 महीने से 48 महीने के बीच होती है |
- आसान EMI
Dukan Loan Eligibility | दुकान लोन पात्रता
- आवेदक भारतीय होना चाहिए
- आवेदक की आयु: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए
- व्यवसाय की प्रकृति ब्लैकलिस्ट में नहीं होनी चाहिए
- दुकान कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए
- आवेदक का किसी भी बैंक/ वित्तीय संस्थान में डिफ़ॉल्ट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए |
दुकान के लिए लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Dukan Loan Documents
दोस्तों आपको दुकान लोन के लिए निन्म लिखित डोक्युमेन्ट्स की जरूरत पड़ेगी |
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- बिजिनेस प्रूफ
- आवेदक की पहचान प्रूफ , आयु, पता और आय प्रमाण
- व्यावसायिक पता
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- व्यवसाय कितना पुराना है, यदि पहले से ही स्थापित है |
ये भी पढ़े :
Dukan Loan interest rate | व्याजदर
- प्रोसेसिंग फीस / Processing Fee: शून्य से लोन राशि के 4%o तक
- लोन चुकोती अवधि / Loan Tenure : 12 महीनों से 4 साल तक
- लोन राशि / Loan Amount : 10,000 रु. से 1 करोड़ रु. तक
- ब्याज दर: व्यावसायिक आवश्यकताओं और अलग अलग बेंको पर निर्भर करता है |
दुकान के लिए लोन कैसे मिलेगा | Dukan loan kaise le
- बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपनी मन पसंद बैंक में जाना होगा और वहां से लोन अप्लाई के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना है |
- सभी जानकारी लेने के बाद आवेदन फॉर्म लेना है और दस्तावेजों को अटैच करके बैंक में जमा कर देना है |
- उसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की बैंक द्वार जाँच की जायेंगी |
- इसके बाद अगर आप लोन के लिए पात्र होंगे तो आपको अपने बैंक खाते में लोन प्रदान किया जायेगा |
दोस्तों आप निचे बताये बैंक से दुकान लोन ले सकते है |
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / State Bank Of India
- बजाज फिनस़र्व बिज़नेस लोन / Bajaj Finserv Business Loan
- IDFC फर्स्ट बिज़नेस लोन / IDFC First Business Loan
- एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन / Axis Bank Business Loan
- कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन / Kotak Mahindra Bank Business Loan
- HDB फाइनेंशियल सर्विस लि. बिज़नेस लोन
- HDFC बैंक बिज़नेस लोन / HDB Financial Services Ltd. business loan
- ICICI बैंक बिज़नेस लोन / ICICI Bank Business Loan
- टाटा कैपिटल फाइनेंस बिज़नेस लोन / Tata Capital Finance Business Loan
- बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन / Bank Of Baroda Business Loan
- पंजाब नैशनल बैंक / Punjab National Bank
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Dukan Loan Apply के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |
ये भी पढ़े :
Union bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?