Bank loanPersonal loan

इंडियालैंड पर्सनल लोन कैसे ले | IndiaLends Personal Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों IndiaLends एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो ग्राहकों को पर्सनल लोन , किस्त ऋण और क्रेडिट कार्ड जैसे वित्तीय उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है | इंडियालैंड कंपनी न्यूनतम दस्तावेज के साथ विश्वसनीय और तत्काल 24 घंटे में ग्बैंराहक के बैंक खाते में पैसे जमा कराता है | तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देगे की IndiaLends Personal Loan कैसे ले सकते, इस लोन को लेने में कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी और इस लोन पर कितना व्याज दर लगता है ये सभी जरूरी बाते इस पोस्ट में जानेगे तो चलिए शुरू करते है |

IndiaLends Personal Loan Features And Benefits | विशेषताएं

  • दोस्तों यहाँ से लोन लेने में बहुत कम दस्तावेज़ीकरण की जरूर पड़ती है |
  • आप न्यूनतम दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया के साथ आसानी से लोन ले सकते है |
  • ग्राहकों को कम व्याज पर तत्काल लोन मिल जाता है |
  • आप किसी भी कार्य के लिए लोन प्राप्त कर सकते है |
  • यहाँ बहुत सारे लोन के प्रकार उपलब्ध है |

इंडियालैंड पर्सनल लोन के प्रकार  | IndiaLends Personal Loan Types

  1. गृह सुधार के लिए पर्सनल लोन  ( Personal oan for home improvement )
  2. शादी के लिए पर्सनल लोन  ( Personal loan for marriage )
  3. यात्रा के लिए पर्सनल लोन  ( Personal loan for travel )
  4. टॉप अप पर्सनल लोन  ( Top Up Personal Loan )
  5. पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर  ( Personal loan balance transfer )
IndiaLends Personal Loan Required Documents | दस्तावेज़

दोस्तों IndiaLends ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए आवश्यक सामान्य दस्तावेज़ नीचे दिए गए है  |

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए For Salaried Individuals
  1. पहचान और आयु प्रमाण
  2. फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ पर्सनल लोन आवेदन
  3.  पैन कार्ड
  4. निवास प्रमाण – पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोस्टपेड / लैंडलाइन बिल, उपयोगिता बिल (बिजली / पानी / गैस)
  5.  पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट (अधिमानतः आपका वेतन खाता)
  6.  पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
  7. फॉर्म 16 या पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए For Self-Employed Individuals
  1.  पहचान और आयु प्रमाण
  2.  फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ पर्सनल लोन आवेदन
  3. पैन कार्ड
  4. निवास प्रमाण – पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोस्टपेड / लैंडलाइन बिल, उपयोगिता बिल (बिजली / पानी / गैस)
  5. पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट (अधिमानतः आपका वेतन खाता)
  6.  पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
  7. पिछले 3 वर्षों की आय की गणना के साथ आयकर रिटर्न
  8.  पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखापरीक्षित बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता |

IndiaLends Personal Loan Interest Rates | पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें

  • ब्याज दरें 10.75%  से शुरू
  • लोन अवधि १२ महीने से ६० महीने
  • लोन राशि ₹15000 – ₹50 लाख
  • प्रोसेसिंग फ़ीस  बैंक से बैंक में भिन्न होता है; आम तौर पर ऋण राशि के 1-4 % के बीच होता है  |

लोन पात्रता क्या है | IndiaLends Personal Loan Eligibility

दोस्तों, वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन Personal Loan प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड निन्मलिखित है |

  • आयु / Age 18/21 वर्ष – 60/65 वर्ष
  • आपकी इनकम होती है वह ₹15000 होनी ही चाहिए
  • अपना बिजनेस है तो वह बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए
  • अगर आपका खुद का बिजनेस नहीं है तो आपका जो तजुर्बा है वह 6 से 12 महीने का होना चाहिए |
  • क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर ₹50 लाख तक की ऋण राशि |
  • कम से कम 3 वर्ष का व्यवसाय और पिछले 3 साल का आईटीआर ( RTR )
  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 से उपर होना चाहिए |

Read Other Loan…

Canara Bank Personal Loan Kaise Le

ATM Se Personal Loan Kaise Le 

HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le 

SBI Bank Se Personal Loan Kaise Le

IndiaLends पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर |  EMI Calculator


दोस्तों, आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की योजना बनाते हैं, तो ईएमआई सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है | ईएमआई आपके मासिक बजट में फिट होगी या नहीं, यह आपके पर्सनल लोन को तय करने में मदद कर सकता है। यह वह जगह है जहां एक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मदद कर सकता है। एक ऋण कैलकुलेटर आपको निम्नलिखित परिणाम प्राप्त करने में मदद करता है  |

मासिक चुकौती – ईएमआई जो आप हर महीने चुकाएंगे
कुल ब्याज – आपके ऋण पर कुल ब्याज
भुगतान की जाने वाली कुल राशि – कुल राशि जो मूलधन और ब्याज का योग है |

पर्सनल लोन कैसे ले ?   Apply For A Personal Loan at IndiaLends

दोस्तों  IndiaLends पर पर्केसनल लोन के  लिए आवेदन करने से पहले आपको ये स्टेप फोलो करने होगे |

सबसे पहले तो आपको Google Pay Store से इंडियालैंड ऐप को डाउनलोड कर लेना है |

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें साइन अप करना है |

फिर आपको इसमें दिए गए विकल्पों में जितनी भी आपको लोन चाहिए वह भरना है।

पहले चरण में, ग्राहक को पात्रता फॉर्म भरना होगा जिसमें निम्नलिखित विवरण भरना शामिल है |

  • पूरा नाम (पैन कार्ड के अनुसार)
  • ईमेल एड्रेस
  • वर्तमान निवास पिनकोड
  • रोजगार के प्रकार
  • वर्तमान कंपनी का नाम
  • मासिक वेतन
  • मोबाइल नंबर
  • चरण -2: एकाधिक ऑफ़र में से चुनें

इसके बाद बहुत सारी लोन कंपनियां इंडियालैंड आपके सामने लेकर आएगा जहां से आप जो चाहिए ले सकते हैं |

अपनी जरूरत के हिसाब से और आप कितने समय का लोन चाहते हैं इन सभी को चुनकर आपको अपने लिए एक लोन लेना है। उस लोन को आप ने दिए गए निर्देशों अनुसार भरना है |जैसे ब्याज दर,
उधार की राशि, ऋण अवधि, ईएमआई .

दोस्तों अगर आप Personal Loan प्राप्त करने के लिए Eligibility होंगे तो 48 घंटे के अंदर तुरंत आपके बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे |

IndiaLends Customer Care

Email Id- support@indialends.com

FAQs, IndiaLends Personal Loan

1. IndiaLends मैं कितनी लोन ले सकता हूं और कितने समय के लिए  |

उतर- दोस्तों आप यहाँ से 25,000 से लेकर 25 लाख तक की लोन ले सकते है | जो आपको 1 से 5 साल तक मिलेगी |

2. क्या मैं अपना IndiaLends लोन जल्दी चुका सकता हूँ   ? 

हा, आप जब चाहें अपने ऋण का पूर्व-भुगतान कर सकते हैं |

3. मैं अपने लोन अनुरोध को कैसे बदल सकता हु  ?

आप लोन अनुरोध केवल स्वीकृति से पहले रद्द क्र सकते है | यदि आप अपने अनुरोध में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो कृपया support@indialends.com पर संपर्क करें |

सहायता टीम आपको संमदद करेगी |

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Federal Bank Home Loan Apply के बारे में सभी जरुरी बाते बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Faceook Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे आज के इस आर्टिकल में
बस इतना ही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!