Bank loanPersonal loan

केनरा बेंक से पर्सनल लोन कैसे ले । Canara Bank Personal Loan Online Apply

दोस्तों अगर आप भी Canara Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं , तो इस आर्टिकल में Canara Bank Personal Loan की पूरी जानकारी नीचे दी गई है,  इस पोस्ट में जानेगे की केनरा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हे ?  केनरा बैंक लोन अप्लाई के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ? आप यहा से कितने तक लोन ले सकते है और केनरा पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है। Canara Bank से लोन कितने समय का मिलता है, ये सब कुछ बाते आप सभी इस पोस्ट के जरिए जानने वाले हो, तो चलिए शुरू करते है।

केनरा बैंक अपने सभी ग्राहकों को लोन कि सभी सेवाओ को उपलब्ध कराता है जीनके लिए बैंक ग्राहक को ऑनलाइन आवेदन करने कि सुविधाओ को भी प्रदान कराता है ग्राहक को अब लोन लेने के लिए बैंक जाने कि जरूरत नही पडती है ग्राहक किसी भी लोन के लिए बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट और बैंक के एप ( Application ) के माध्यम से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

दोस्तों Canara Bank का पुराने बैंक में से एक है केनरा बैंक देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी शाखाओ और एटीएम मशीन कि सुविधाओ को उपलब्ध करता है साथ में अपने सभी ग्राहकों (Customer) को बैंक सभी प्रकार के लोन कि सर्विस प्रदान करता है जिसके लिए बैंक Customer को केनरा बैंक कि किसी भी शाखा से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने कि सुविधा को देता है जिससे ग्राहक घर बेठे ही Canara Bank Personal Loan Apply कर सकता है।

Canara Bank Personal Loan Eligibility । पर्सनल लोन लेने की पात्रता

  • केनेरा बैंक से लोन ले के लिए सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • आप कमाते होने चाहिये।

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Canara Bank personal loan documents

  • Aadhar Card ( लोन लेनार का आधार कार्ड )
  • Pan Card ( ग्राहक का पेन कार्ड )
  • Passport Size Photo ( पासपोर्ट साईज फोटो )
  • Bank Account ( बैंक खाता )
  • Ration Card ( ग्राहक का राशन कार्ड )
  • Mobile Number ( आवेदक का मोबाइल नंबर )
  • Identity card ( कस्टमर का पहचान पत्र )
  • Passport ( आवेदक का पासपोर्ट )
  • और जिस लोन के लिए आवेदन करते है उस लोन से समन्धित दस्तावेज/फ्रूफ होना जरुरी है।

Canara Bank Personal Loan कैसे ले । Canara bank se loan kaise le

  1. केनरा बैंक लोन अप्लाई के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. बाद में आपको लोन वाले बैनर पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको Personal Loan को सिलेक्ट कर लेना है।
  4. फिर इसमें अपना मोबाइल नंबर ( Mobile Number ) डालकर रजिस्टर कर ले।
  5. इसके बाद आपको अपनी जरुरी पर्सनल जानकारी इसमें डाल देनी है।
  6. फिर अपने दस्तावजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  7. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  8. इसके बाद आपको बैंक की तरफ से का Phone Call आएगा।
  9. और आपको अपने बैंक एकाउंट में लोन के पैसे मिल जायेगे।
Canara Bank Personal Loan Interest Rate । केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

दोस्तों Canara Personal Loan से आपको लोन कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 84 महीनो के लिए बड़ी आसानी से मिल सकता है।

और इस बैंक की व्याज दर की बात करे तो इस लोन पर आपको कम से कम 9.40% और ज्यादा से ज्यादा 12% का ब्याज हर साल के हिसाब से देना पड़ेगा।

केनेरा पर्सनल लोन के प्रकार और व्याद दर

पर्सनल लोन के प्रकार ब्याज दर

  1. केनरा होम इंप्रूवमेंट 10.55% से शुरू
  2. केनरा पेंशन 11.35% से शुरू
  3. शिक्षक लोन 12.05% से शुरू
  4. केनरा बजट 12.40% से शुरू
  5. केनरा कंज़्यूमर 12.55% से शुरू
केनरा बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे जानें

केनरा बैंक से पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति जानने के लिए ये स्टेप फोलो करे

Step – 1: केनरा बैंक के ऑफ़लाइन / ऑनलाइन लोन आवेदन ट्रैकिंग पेज पर जाएं

Step – 2 : अपना आवेदन नंबर दर्ज करें (लोन आवेदन जमा करने के समय दिया जाता है) और फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

केनरा बैंक पर्सनल लोन EMI का भुगतान कैसे करें

केनरा बैंक पर्सनल लोन ईएमआई ( EMI) का भुगतान करने के लिए कई ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं।अपने केनरा बैंक ईएमआई ऑनलाइन चुकाने के लिए, आप अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन कर सकते हैं या फिर आप केनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। आप नजदीकी निकटतम केनरा बैंक शाखा में जाकर ईसीआई या स्थायी निर्देशों या चेक सुविधा के माध्यम से ईएमआई का भुगतान कर सकते है।

Read Also : PNB से पर्सनल लोन कैसे ले ?

केनेरा बैंक से लोन लेने के फ़ायदे। Canara Bank Loan benefits

इस लोन को कही भी कभी भी ले सकते हो।

इस लोन के लिए आपको कम दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी।

आपको ओस लोन पर काफी कम ब्याज देना पड़ता है।

इसमें आपको लोन को वापस करने के लिए 84 महीनो तक का समय दिया जाता है।

ये 100% ऑनलाइन है आपको बैंक जाने की कोई जरूर नहीं है।

यही से आपको 10 लाख तक लोन आसानी से मिल सकता है।

Personal loan canara bank कितनी मिल सकती है

आप केनरा बैंक से 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन अपने जरूरत के अनुसार ले सकते हैं। यह आपके जरूरत पर निर्भर करता है कि आप कितना लोन अमाउंट लेना चाहते हैं।

केनरा बेंक से पर्सनल लोन कैलकुलेटर। Canara Bank Personal Loan EMI Calculator

आप Canara Bank EMI Calculator का उपयोग करके अपनी ईएमआई की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

Canara Bank Helpline Number । Canara Bank Customer Care Number

केनरा बैंक हेल्पलाइन नंबर – 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
ग्राहक बैंक के अधिक हेल्पलाइन नंबर के लिए केनरा बैंक कि Official Website पर जाये।

ये भी पढ़े – Early Salary App से लोन कैसे ले ?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Canara Bank Se Personal Loan kaise le , इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है। और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs

केनरा बैंक प्री- अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है ?

जिनका केनरा बैंक में सैलरी अकाउंट है। उन आवेदकों को 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की राशि के लिए ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए ?

केनरा बैंक ने आवेदकों के लिए कोई न्यूनतम सैलरी निर्धारित नहीं की है। हालांकि, केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये मानी जाएगी।

केनरा बैंक कितनी पर्सनल लोन देता है ?

केनरा बैंक से आप 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!