Bank loanHome loan

फेडरल बैंक होम लोन कैसे ले | Federal Bank Home Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों आप अपने नए घर के सपने को हकीकत में बदल ने लिए फेडरल बैंक से बहुत आसानी से होम लोन ले सकते है | Federal Bank Home Loan आपके सपने साकार करने में मदद करता है | आप यही से होम लोन लेकर अपने घर के निर्माण, भूमि के अधिग्रहण, घर का मरम्मत / नवीनीकरण / पुनर्निर्माण / घर के विस्तार, निर्माण / खरीद / फर्निशिंग / सौंदर्यीकरण / फ्लैट / विला / जैसे आदि कार्यो में कर सकते है |

तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे की फेडरल बैंक से मिलने वाली होम लोन आप कैसे ले सकते है | Federal Bank Home Loan लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी, होम लोन पर कितना व्याज दर पडेगा और इस लोन हमें कितने टाइम तक यानी की लोन अवधि क्या रहेगी ये सभी जरूरी बाते जानेगे | तो चलिए शुरू करते है |

फेडरल बैंक होम लोन की विशेषताएं और लाभ | Federal Bank Home Loan Features and Benefits

  • आकर्षक ब्याज दरें
  • शीघ्र होम लोन स्वीकृति
  • परियोजना लागत का 85% तक लोन प्राप्त करें
  • न्यूनतम कागजी कार्रवाई
  • निवासी और अनिवासी दोनों व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं
  • लंबी लोन चुकौती अवधि
  • विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कई योजनाएं
  • 15 करोड़ रुपये तक की ऋण राशि
  • चुकाने के लिए आसान लोन ईएमआई

फेडरल बैंक होम लोन के लिए डोक्युमेंट | Federal Bank Home Loan Documents

केवाईसी दस्तावेज  ( KYC Documents )

  • निवास प्रमाण पत्र ( Address proof )
  • आयु प्रमाण ( Age proof )
  • पासपोर्ट की प्रमाणित कॉपी  ( Certified copy of Passport )
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो ( Two passports size photo )
  • पहचान प्रमाण ( identity proof )

आय दस्तावेज – निवासी वेतनभोगी के लिए  | Income Documents – For Resident Salaried

  • पिछले 3 महीने की नवीनतम वेतन प्रमाणपत्र / वेतन पर्ची  ( Last 3 Months Latest Salary Certificate / Salary Slip )
  • आईटी रिटर्न की कोपी (2 वर्ष) या फॉर्म नंबर 16 (2 वर्ष) ( Copies of IT Returns (2 years) or Form No. 16 (2 years )
  • पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण  ( last 6 months Bank account details )

आय दस्तावेज – निवासी स्वरोजगार के लिए | Income Documents – For Resident Self Employed

  • पिछले 12 महीनों के बैंक खाते का विवरण  Last 12 months bank a/c statements
  • व्यावसायिक अस्तित्व और व्यवसाय प्रोफ़ाइल का प्रमाण Proof of Business existence & Business Profile
  • पिछले दो वर्षों के बैलेंस शीट, P&L अकाउंट द्वारा समर्थित 2 वर्षों के लिए आईटी रिटर्न   IT returns for 2 years supported by Balance Sheet, P&L Account for the past two years

Federal Bank Home Loan Property Proof  | संपत्ति प्रमाण

  • Agreement for Sale and Construction
  • Allotment letter/NOC from Builder to mortgage the flat
  • Title Deed
  • Land & Building Tax receipt
  • Note: This list is non-exhaustive. Further documentation may be required basis the purpose of the loan and the type of property

You may also check

PM Awas Yojna होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे

Yes Bank Se Home Loan Kaise Le

BOI home loan kaise le 

HDFC Bank Home Loan Kaise Le 

Federal Bank Home Loan Interest Rates | ब्याज दर

फेडरल बैंक द्वारा दी जाने वाली होम लोन की ब्याज दरें सीधे आरबीआई रेपो रेट से जुड़ी होती हैं, जो वर्तमान में 5.15% है। होम लोन पर लागू कुल ब्याज दर आरबीआई रेपो रेट और स्प्रेड का एक संयोजन है |

ब्याज दर / Interest Rate‌  8.75% से आगे
लोन अवधि / Loan Tenure‌ 30 साल तक
ऋण राशि‌ / Loan Amount 15 करोड़ रुपये तक
प्रोसेसिंग शुल्क‌ / Processing Charges‌ ऋण राशि का 1% तक
प्री-पेमेंट या फोरक्लोज़र शुल्क फ्लोटिंग होने पर NIL और फिक्स्ड के लिए 2%
LTV Ratio‌ संपत्ति मूल्य का 85%
न्यूनतम और अधिकतम आयु मानदंड / Age Criteria‌ 18 – 65 वर्ष

फेडरल बैंक होम लोन पात्रता | Federal Bank Home Loan Eligibility Criteria

  • योग्य आयु : 21 – 60 वर्ष
  • अधिकतम ऋण राशि: रु। 15 करोड़
  • चुकौती अवधि : 30 वर्ष तक
Federal Bank Home Loan Repayment Options | फेडरल बैंक होम लोन चुकाने के विकल्प क्या क्या है

दोस्तों लोन की चुकौती समान मासिक किस्तों  यानी की  EMI (ईएमआई) के रूप में की जाती है।

आप होम लोन चुकाने के लिए निचे बताये विकल्पों में से किसी भी एक तरीके का उपयोग कर सकते हैं |

  • चेकों Cheques
  • आपकी शाखा में स्थायी निर्देश
  • फेडनेट – इंटरनेट बैंकिंग
  • ECS के माध्यम से ओटोमेटिक भुगतान
  • मोबाइल बैंकिंग
फेडरल बैंक होम लोन कैलकुलेटर | Federal Bank Home Loan EMI Calculator

फेडरल बैंक होम लोन कैसे ले | Federal Bank Home Loan Apply

Federal Bank Home Loan Apply करने से पहले दस्तावेजों के एक सेट की आवश्यकता होती है। एक बार दस्तावेजों का सत्यापन हो जाने के बाद ही ऋण स्वीकृत किया जाएगा  |

दोस्तों यदि आप एक स्व-नियोजित ( self-employed व्यक्ति हैं, तो आप फेडरल बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करके होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • यहा  पर आपको कुछ basic जानकारी भरणी होगी।
  • आपको अपने दस्तावेजो को अपलोड करने होंग।
  • और फिर यदि आप लोन के लिए एलिगिबले होने तो आपको इस बैंक की तरफ से लोन के लिए फोन आ जाएगा।
  • और इस तरह से आप इस लोन को प्राप्त कर सकते है।

होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए, वेतनभोगी व्यक्ति को आम तौर पर इन चरणों का पालन करना चाहिए
व्यक्ति को आवेदन पत्र में अपने संबंधित अनुभागों में रोजगार विवरण, वित्तीय विवरण, साथ ही व्यक्तिगत विवरण सहित सभी प्रासंगिक विवरण भरने चाहिए।
इसके बाद, उसे ऑनलाइन उपलब्ध किसी भी ईएमआई कैलकुलेटर ( EMI calculator ) का उपयोग करके हर महीने भुगतान की जाने वाली ईएमआई का अनुमान लगाना होगा।
तीसरा, उसे संपत्ति के सभी प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने चाहिए, जिसे वह लोन के लिए सुरक्षा के रूप में चुनना चाहता है।
एक बार यह हो जाने के बाद, उसे ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करने और बैंक से ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए |

फेडरल बैंक होम लोन कस्टमर केयर | Federal Bank Customer Care Number

भारतीय टोल फ्री नंबर1800 – 425 – 1199  या 1800 – 420 – 1199  पर डायल करें सहायता के लिए

Email Id–  contact@federalbank.co.in 

FAQs 
Frequently Asked Questions Home Loan ( होम लोन के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न )

फेडरल बैंक होम लोन की अवधि क्या है  ?Home Loan Tenure

उतर- निवासी ग्राहकों के लिए गृह ऋण की अधिकतम अवधि 30 वर्ष है और NRI ग्राहकों के लिए 20 वर्ष है | लोन की अवधि उधारकर्ता की आयु पर भी निर्भर करती है |

 फ्लोटिंग ब्याज दर क्या है ? Floating rate of interest

फ्लोटिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट का मतलब है कि आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव के आधार पर ब्याज दर में उतार-चढ़ाव होता है  |

 रेपो रेट क्या है ?  Repo Rate

रेपो रेट दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है |

क्या होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए सह-आवेदक का होना अनिवार्य है ?

होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए सह-आवेदक की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अगर उस संपत्ति के अन्य सह-मालिक हैं जिसके लिए आप होम लोन ले रहे हैं, तो उन्हें सह-आवेदक के रूप में शामिल करना अनिवार्य है |

Fixed rate of interest क्या है ?

ब्याज की निश्चित दर का मतलब है कि ऋण की पूरी अवधि के दौरान ब्याज दर स्थिर रहती है |

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Federal Bank Home Loan के बारे में सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Faceook Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे आज के इस आर्टिकल में बस इतनाही |

ये भी पढ़े – Kotak Bank Home Loan Apply kaise Kare ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!