Home loan

Buddy Loan App से लोन कैसे ले | Buddy Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों, Buddy Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाला Application है। बडी लोन ऐप से लोन लेकर आप अपनी जरूरियातो को आसानी से पूरा कर सकते है | इस App को 2020 में लोंच किया गया था और इस App के Playstore पर अब तक 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड्स है। इस App की रेटिंग 4.5 है जिससे कि यह साबित होता है कि यह एप्लीकेशन मार्केट में ज्यादा लोकप्रिय (popular) है | आज हम आपको Buddy Loan App से लोन अप्लाई के बारे में सभी जानकरी देंगे |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Buddy Loan App से लोन से ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और Buddy Loan हम कितने टाइम तक ले सकते है, ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है |

Buddy Loan App Features and Benefits | विशेषताए और लाभ

दोस्तों बडी लोन ऐप की कुछ विशेषताए और लाभ निन्मलिखित है | Buddy Loan App

  • इस एप से लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नही पडती है |
  • यह एप्लीकेशन का व्याज दर (interest rate) कम है |
  • यहाँ से आप 10,000 से 15 लाख तक लोन ले सकते है |
  • आपको लोन लेने के लिए कोई गारंटी नही देनी पड़ती है |
  • लोन के भुगतान के लिए आपको यहाँ 5 साल तक का समय भी मिलता है |
  • इस एप्लीकेशन के लोन को भरने के लिए आपको कई विकल्प मिलते हैं |
  • यह लोन लेने की पक्रिया बहुत सरल और तेज है |
  • इस एप में लोन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है |
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए क Documents देने पड़ते है |

Buddy Loan एप के लिए जरुरी डोक्युमेंट |Buddy Loan App Documents

दोस्तों इस Application से लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी | 

Documents Required for Buddy Loan App

  1. आधार कार्ड / Aadhaar Card
  2. पैनकार्ड / Pan Card
  3. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / 3 months bank statement
  4. इनकम का प्रूफ होना चाहिए

कौन कोन ले सकता है Buddy Loan App से लोन | Eligibility

Buddy Loan App Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 12 हजार होनी चाहिए |
  • लोन लेनार व्यक्ति की उम्र 21 से 55 साल के बिच में होनी चाहिए |
  • लोन के लिए जरूरी डोक्युमेंट होने साथ होने चाहिए |

ये भी पढ़े :

Buddy Loan App का व्याज दर कितना है ? 

Buddy Loan App Interest Rate

दोस्तों आपको इस एप से लोन पर कम से कम 11.99% के हिसाब से ब्याज दर लगेगा, जो 1 साल के हिसाब से लागेगा होग लगेगा | 

Buddy Loan एप से हम कितना लोन ले सकते है ?

Buddy Loan App Amount 

दोस्तों इस ऐप से आप ₹ 10 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन अपने एलिजिबिलिटी के हिसाब से ले सकते है | 

Buddy Loan एप से लोन कितने समय तक मिलती है ?

Buddy Loan App Loan Tenure / लोन अवधि 

इस एप्लीकेशन से लोन 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए दिया जाता है इस लिए आप लोन आसानी से वापस चुका सकते हो |

Buddy Loan App
Buddy Loan App
Buddy Loan एप से लोन कैसे ले |  Buddy Loan App Apply

दोस्तों बड़ी एप से लोन लेना बहुत सरल है इसके लिए आपको सिर्फ इन स्टेप को फॉलो करना है |

  • दोस्तों बड़ी एप से लोन लेना बहुत सरल है इसके लिए आपको सिर्फ इन स्टेप को फॉलो करना है |
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Buddy Loan App को डाउनलोड करना है |
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना है |
  • इसके बाद आपको अपनी सारी जानकरी डालनी है |
  • आपको जितनी लोन राशी चाहिए उस राशी को चुनना है |
  • और आप लोन अवधि कितनी रखना चाहते हो देखना है | 
  • अब आपको अपने जरूरी डोक्युमेंट इसमें  अपलोड करने है |
  • बैंक डिटेल्स को भरना है | 
  • इसके बाद अगर आप लोन के योग्य (eligible) होंगे तो आपके बैंक एकाउंट में पैसे भेज दिए जायेंगे |
बडी लोन कस्टमर केयर नंबर र केयर नंबर

Buddy Loan Customer Care Number

Contact No. : 0800 802 1061

Emai Id :  complaints@buddyloans.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Buddy Loan एप के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी है की आप बड़ी लोन एप से Loan कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और Buddy Loan हम कितने टाइम तक ले सकते है, ये सारी बाते इस पोस्ट में बाताई है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में में शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | 

ये भी पढ़े : Early Salary App से लोन कैसे ले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!