App LoanPersonal loan

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले ? Navi App Personal Loan Apply

दोस्तों आज इस Post के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है ? इस एप्प में पर्सनल लोन (Navi App Personal Loan ) की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Navi App से Personal Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Navi App पर्सनल लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। 

Navi App एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल द्वारा 2018 में हुई थी। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। नवी एप्प पर्सनल लोन, गृह लोन, म्यूचुअल फंड, स्वास्थ्य बीमा और माइक्रो लोन प्रदान करता है।

नवी एप्प ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी है जो आपको आसानी से दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए Personal Loan प्रदान करती है। इस एप्प से आप घर बैठे ही पर्सनल लोन प्राप्त या आवेदन कर सकते हैं। Navi App से मिलने वाली Personal Loan की प्रक्रिया पूरी पेपरलेस है। अभी के समय में नवी एप्प ग्राहकों की सुविधा के लिए होम लोन / Home Loan भी प्रदान करती है।

Navi App से आप 10,000 रुपए से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, जिसमे भुगतान चुकाने का समय 3 महीने से 36 महीने तक दिया जाता है। इस एप्प से पर्सनल के लिए 16% से 30% तक का सालाना ब्याज और 2.5% से प्रोसेसिंग फीस (processing fee) लगता है। 

नवी एप्प से पर्सनल लोन की विशेषताएं । Navi App Personal Loan Features 

  • Navi App 10,000 रुपए से 5 लाख रूपये तक का Personal Loan प्रदान करता हैं।
  • इस एप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार के बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं होती है।
  • इस एप्प से पर्सनल लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार की सम्पति को गिरवी रखने की जरुरत नहीं है।
  • Navi App में Personal Loan के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
  • इस एप्प में पर्सनल लोन चुकाने का समय 3 महीने से 48 महीने तक दिया जाता है।
  • यह एप्प से पर्सनल लोन की EMI चुकाने की सुविधा दी जाती है।
  • यह एप्प भारत के सभी राज्यों के बड़े शहरों में Personal Loan प्रोवाइड करता है।
  • Navi App से मिलने वाली Personal Loan की धन राशि सीधे बैंक खाते में जामा होती है।

Read Also: AnyTime ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले ?

नवी एप्प से पर्सनल लोन की पात्रता । Navi App Personal Loan Eligibility 

दोस्तों नवी एप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. नवी एप्प से पर्सनल लोन ले के लिए आवेदकी न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 65 साल के बीच में होना चाहिए।
  3. Navi App Personal Loan लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा होना चाहिए।
  4. Navi App से पर्सनल लोन के लिए आवेदक का मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास सेविंग खाते के साथ नेट बैंकिंग (Net Banking) भी होना चाहिए।

Navi App से पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Navi App Personal Loan Documents 

दोस्तों नवी एप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. आईडी प्रूफ / ID Proof :-

  • पैन कार्ड / Pan Card

2. निवास प्रमाण पत्र / Address Proof :-

  • आधार कार्ड / Aadhar Card

3. आय स्रोत / income source :-

  • बैंक स्टेटमेंट / Bank statement

4. फोटो / Photo :-

  • फ़ोन से फोटो / Selfie phone photo
नवी एप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए नजदीकी शहरों की लिस्ट :-

अहमदाबाद

जयपुर

अमृतसर

जालंधर

बैंगलोर

कोलकाता

भोपाल

लखनऊ

भुवनेश्वर

मुंबई

चंडीगढ़

नागपुर

चेन्नई

नई दिल्ली

कटक

नोएडा

फरीदाबाद

पटना

गाँधी नगर

पुणे

गाजियाबाद

सूरत

गुड़गांव

ठाणे

हैदराबाद

वड़ोदरा

इंदौर

विशाखापट्टनम

Navi App Personal Loan Interest Rate – व्याज दर
  • Navi App से पर्सनल लोन का ब्याज दर 12% से 30% प्रति साल तक लिया जाता है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि 2.5% से 6% तक लिया जाता है।
  • लोन चुकाने का समय 3 महीने से 48 महीने तक।

नवी एप्प से पर्सनल लोन कैसे ले । How to Apply Personal Loan from Navi App

  1. दोस्तों सबसे पहले Google Play Strore से Navi App को डाउनलोड करे।
  2. उसके बाद आप अपने Mobile Number से उसमे Registerकरे।
  3. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल भरे और पर्सनल लोन की पात्रता (Personal Loan Eligibility) की जाँच करे।
  4. अब आपको अपने महीने का EMI ऑप्शन में लोन राशि और EMI राशि को सेलेक्ट करना होगा।
  5. उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट Pan Card और Aadhar Card को सेल्फी के जरिए अपलोड करे।
  6. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद बैंक डिटेल (Bank Details) डाले जिसमें लोन की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  7. सभी विवरण को भरने के बाद Navi App पर्सनल लोन की धन राशि सीधे आपके बैंक खाते (Bank Account) में जामा कर देगी।
  8. तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से अपने नवी एप्प के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते है।

Read Also : PayTm se loan kaise milta hai  

Navi App पर्सनल लोन एमआई कैलकुलेटर / Navi App Loan EMI Calculator 

आप Navi App से पर्सनल लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते है। यह ऐप्प एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको Personal Loan की EMI की गणना करने में मदद करती है।

 

नवी एप्प से पर्सनल लोन का कस्टमर केयर नंबर । Navi App Customer Care Number 

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से Navi App से Personal Loan से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप Navi App के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप पर्सनल लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • Customer Care Number :- 80108 33333

  • Email Id :- help@navi.com

  • Official Website :- https://navi.com/ 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Navi App से Personal Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Navi App Personal Loan 

Q-1. Navi App से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

A- Navi App से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Q-2. Navi App से पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है?

A- Navi App Personal Loan Interest Rate 16% से 30% तक है, जो अप्लाई करने वाले आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

Q-3. Navi App से पर्सनल लोन की राशि पर कितनी प्रोसेसिंग शुल्क लगाती हैं ? 

A- Navi App से पर्सनल लोन की राशि पर प्रोसेसिंग शुल्क 2.5% से 6% तक लगाया जाता है।

Q-4. Navi App से पर्सनल लोन कितने समय में चुकाना होता हैं?

A- Navi App से पर्सनल लोन चुकाने के लिए 3 महीने से 36 महीने तक का समय दिया जाता है।

Q-5. Navi App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

A- Navi App Customer Care Number 80108 33333 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!