Personal loan

इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले | Indian Bank Personal Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों अगर आप भी Indian Bank से मिलने वाली Personal Loan लेना चाहते हैं , तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी नीचे दी गई है |इंडियन बैंक पर्सनल लोन का उपयोग आप उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, घरेलू सामान या गैजेट्स की खरीद आदि जैसे निजी खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते है | दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Indian Bank Personal Loan कैसे ले सकते हे ? इस लोन के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ? आप यहा से कितनी लोन मिलती है | और केनरा बैंक के लोन का ब्याज दर क्या है | Canara Bank से लोन कितने समय का मिलता है, ये सब कुछ बाते आप सभी इस पोस्ट के जरिए जानने वाले हो, तो चलिए शुरू करते है |

इंडियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Types of Indian Bank Personal Loan

दोस्तों Indian Bank के पास दो प्रकार के पर्सनल लोन उपलब्ध है |

  • इंडियन बैंक क्लीन लोन ( Indian Bank Clean Loan )
  • इंडियन बैंक पेंशन लोन ( Indian Bank Pension Loan )
  1. दोस्तों Indian Bank Clean Loan की अवधि 84 महीने तक हो सकती है | और इस लोन लेने के लिए, व्यक्ति के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए और सरकारी / गैर-सरकारी/एंडॉवमेंट्स / बोर्ड / कॉर्पोरेट औद्योगिक प्रतिष्ठान / प्रतिष्ठित कंपनियां आदि में स्थायी कर्मचारी होना चाहिए | दोस्तों Indian Bank Clean Loan की अवधि 84 महीने तक हो सकती है | और इस लोन लेने के लिए, व्यक्ति के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए और सरकारी / गैर-सरकारी/एंडॉवमेंट्स / बोर्ड / कॉर्पोरेट औद्योगिक प्रतिष्ठान / प्रतिष्ठित कंपनियां आदि में स्थायी कर्मचारी होना चाहिए। इस लोन व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के दिया जाता है जैसे की मेडिकल खर्च, घर का खर्च, घर की मरम्मत, छुट्टी आदि |
  2. Indian Bank Pension Loan की अवधि अधिकतम 60 महीने और पारिवारिक पेंशनरों के लिए 36 महीने है | इस लोन का लाभ लेने के लिए केंद्र या राज्य सरकार का पेंशनर, पुन: नियोजित पेंशनर, फैमिली पेंशनर, इंडियन बैंक रिटायर होना चाहिए |

इंडियन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताए |Indian Bank Personal Loan Features

  • आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी |
  • आप पर्सनल लोन के लिए Online आवेदन कर सकते है |
  • अप्लाई करने के बाद तुरंत बैंक खाते में लोन जमा कर दी जाती है |
  • इंडियन बैंक पर्सनल लोन की अवधि बहुत लंबी है जिसे आप आसानी से लोन चूका सकते है |
  • Indian Bank Personal Loan की भुगतान अवधि 83 महीने तक की हो सकती है |
  • नौकरीपेशा और स्व-नियोजित ( salaried and self-employed ) दोनों व्यक्तियों के लिए लोन राशि भिन्न है |
  • Indian Bank Personal Loan उपयोग आप अपनी जरूरियातो को पूरा करने के लिए कर सकते है |

इंडियन बेंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट |Indian Personal Loan Documents

दोस्तों इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित डोक्युमेंट होना जरुरी है | 

  1. फोटो पहचान प्रमाण/ Photo Identity Proof : Aadhar Card / Pan Card/ Voter ID / Passport / Driving License etc.
  2. आय का प्रमाण / Proof of Income : नया फॉर्म 16 या पिछले छह महीनों के सैलरी स्लिप
  3. पता प्रमाण / Proof of Income : Ration Card / Electricity Bill / Passport
  4. रोज़गार प्रमाण /Employment Proof : कंपनी द्वारा जारी रोज़गार आदेश, कर्मचारी संख्या, फोटो पहचान पत्र की एक कॉपी आदि
इंडियन बैंक पर्सनल लोन व्याज दर | Indian Bank Personal Loan Interest Rate 

Indian Bank Personal Loan Interest Rate 2021

ब्याज दर ( Interest Rate ) : 9.05 % से शुरू 
लोन अवधि ( Loan tenure) : 3 Years
प्रोसेसिंग शुल्क : 0.5 % of loan sanctioned + Taxes
कौन आवेदन कर सकता है : स्व-नियोजित पेशेवर, वेतनभोगी व्यक्ति, भारतीय निवासी

Indian Bank Personal Loan Interest Rate

  • Indian Bank Clean Loan : 10.65% to 11.25%
  • Indian Bank Pension Loan : 12.20 % to 12.95 %
  • Indian Bank Home Loan Combo : 10.65%

ये भी पढ़े : 

Indian Bank Personal Loan EMI Calculator | केक्यूलेटर 

 

इंडियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर | Indian Bank Personal Loan Customer Care

 Toll Free Number : 1800 425 00 000 and 1800 425 4422

Email ID : indmail@indianbank.co.in

Indian Bank, Corporate Office,

PB No: 5555, 254-260, Avvai Shanmugam Salai, Royapettah, Chennai – 600 014

Phone number of corporate office : 044 28134300

इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले| Indian Bank Personal Loan Kaise Le 

दोस्तों Indian Bank ग्राहकों को लोन ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा को उपलब्ध करता है जिससे ग्राहक अपने नजदीकी बैंक शाखा से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

दोस्तों अगर आप Online अप्लाई करना चाहते है तो आपको Indian Bank की www.indianbank.in जाना है|

इंडियन बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे

दोस्तों Indian Bank से Personal Loan का स्टेट्स जानने के लिए इन स्टेप को फोलो करे |

  1. सबसे पहले इंडियन बैंक की ओफिसियल वेबसाईट पर जाये|
  2. इसके बाद ‘Links’ पर क्लिक करें और ‘Online Services’ को चुनें |
  3. ‘Online Services’ के तहत ‘Loan Application Status’ पर क्लिक करें |
  4. रेफरेंस नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करें जैसा कि आपके लोन आवेदन की स्थिति जानने के लिए फोटो पर दिखाया गया है |
FAQs. 

Indian Bank Loan की अधिकतम अवधि क्या है ?

बैंक द्वारा अनुमत अधिकतम ऋण अवधि आईबी स्वच्छ ऋण के लिए 3 वर्ष और आईबी पेंशन ऋण के लिए 5 वर्ष है |

इंडियन बैंक से पर्सनल लोन की उम्र क्या है ?

इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना चाहिए ? 

लोन लेने के लिए न्यूनतम 700 का सिबिल स्कोर होना जरुरी है |

इंडियन बैंक देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में से एक है। बैंक का एक समृद्ध इतिहास है और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल है। इसकी स्थापना 1907 में ब्रिटिश शासकों के खिलाफ स्वदेशी आंदोलन के हिस्से के रूप में की गई थी। बैंक तब से सबसे बड़ी वित्तीय सेवाओं में से एक बन गया है, जिसमें लगभग 20,000 पूर्णकालिक कर्मचारी और लगभग 3,000 शाखाएँ देश भर में फैली हुई हैं |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Bank Personal Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

ये भी पढ़े : 

Google Pay Loan Kaise le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!