Home loan

एच.डी.एफ.सी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले सकते है ? HDFC bank se loan kaise le

दोस्तों जब आप HDFC Bank Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं, तो आप अपने लिए जरूरत की रकम (राशि) तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, HDFC Bank 12 लाख रुपये तक का लोन देता है जिसकी EMI आपकी जेब के अनुरूप होती है ।दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको HDFC se personal loan kaise le और HDFC पर्सनल लोन के लिए जरुरी सभी जानकारी प्रदान करेंगे ।

hdfc पर्सनल लोन लेने में कितना टाइम लगता है ?

दोस्तों यदि आप एक पहले से अनुमोदित HDFC बैंक के ग्राहक हैं, तो आप 10 सेकंड में पैसा प्राप्त कर सकते हो । और अन्य ग्राहक 4 घंटे से कम समय में लोन प्राप्त कर सकता हैं ।

Personal Loan कैसे काम करते है ?

पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए आपको केवल लोन आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद, पात्रता की शर्ते पूरी होने पर आपको स्वीकृत की गई लोन राशि, लोन की अवधि और ब्याज दर वाला एक प्रस्ताव मिलेगा। आपके इस प्रस्ताव को स्वीकार करते ही लोन की धनराशि तुरन्त आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है। आप आवेदन को Online भी जमा कर सकते हैं।

HDFC Bank Personal loan eligibility । HDFC पर्सनल लोन पात्रता

  • आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बिच है।
  • आप किसी निजी कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, या राज्य, केंद्र या स्थानीय सरकारी निकाय में कार्यरत होना चाहिए।
  • न्यूनतम आवश्यक आय 25,000 रुपये प्रति माह है।
  • आपके पास कम से कम 2 साल का समग्र कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • आपको उनके वर्तमान संगठन में कम से कम 1 वर्ष के लिए नियोजित किया जाना चाहिए था। व्यक्तिगत उपयुक्तता

HDFC Loan Documents । HDFC लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पहचान का प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड
  3. पते का प्रमाण : वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
    अन्य कागजात
  4. पिछले तीन महीनों के बैंक स्टेटमेंट या पिछले छह महीनों की पासबुक
  5. नवीनतम वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
  6. फॉर्म 16

ये भी पढ़े :-

HDFC personal loan apply kaise kare । HDFC पर्सनल लोन कैसे ले ?

  • दोस्तों HDFC Bank Se Personal Loan लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है।
  • आप यहाँ चंद ही क्लिक में ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • आप HDFC बैंक से ऑनलाइन लोन अप्लाई (Online Loan Apply) करके ४ घंटे में ही लोन ले सकते है ।
  • यहा पर आपको बहुत सारे Insurance भी मिल जाते है ।
  • आप यहा से लोन लेते है तो आपको व्यक्तिगत दुर्घटना कवर (Personal Accident Cover ) मिल सकता है ।
  • Personal Loan Security मिल सकता है ।
    यहाँ २४ कलाक आपकी मदद के लिए कॉल सपोर्ट और चैट सपोर्ट मलती है

दोस्तों, लोन के लिए आपको HDFC Bank के www.hdfc.com वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ पर Personal Loan पर क्लिक करके अपनी कुछ पर्सनल जानकारी देकर लोन ले सकते है और एक तरीका है Offline इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा और वहाँ जाकर आपको बताना पड़ेगा आपको पर्लेसनल लोन लेना है तब आपको बैंक से एक फॉर्म मिलेगा उसे आपको फील करना है और बैंक में कर देना है । तो इस तरीके से आप HDFC Bank से Personal Loan ले सकते है ।

HDFC बेंक की वेबसाईट :- www.hdfcbank.com

HDFC personal loan interest rate । एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर

  • Interest Rate : 10.75% – 21.50%
  • Loan Amoun : Up to Rs.40L
  • Loan Tenure : 1 – 5 Years

आप HDFC पर्सनल लोन कैसे चुका सकते हो ?

अपने personal loan को दो तरीकों से चुका सकते हो । अपनी EMI को चुकाने के लिए हर महीने निर्धारित तिथि पर अपने HDFC Bank खाते के द्वारा से ऑटो-डेबिट के निर्देश सेट करें।

HDFC personal loan customer care । एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर

HDFC customer care Number : 1800 202 6161 / 1860 267 6161

HDFC personal loan EMI Calculator एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन केक्युलेटर

दोस्तों पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अपनी EMI की राशि जानने के लिए EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने hdfc bank se loan kaise le ओर आपको ये लोन क्यो लेनी चाहिये ये सब बाते आपके लिए तैयार की है, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेर जरुर करे । और दोस्तों आपको हमारे या इस पोस्ट के बारे कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट (Comment) करके बता सकते हो

Referance :- www.hdfcbank.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!