Home loan

इंडिया लेंड्स लोन एप से लोन कैसे ले ? India Lends Loan App Se Loan Kaise Le

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप IndiaLends Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?, India Lends App क्या है?, India Lends App से लोन कैसे लें? इस एप्प में लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, India Lends App से Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और India Lends App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

इंडिया लेंड्स एप्प क्या है ? Indialends Loan App क्या है

Indialends ऐप को इंस्टॉल करके इंस्टेंट पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट चेक की जा सकती है यह एप्लीकेशन हर व्यक्ति को लोन देने की सुविधा देती है। अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं Indialends App को डाउनलोड और इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से घर बैठे 2500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह ऐप 12 महीने से लेकर 60 महीनों तक लोन को जमा करने की सुविधा देता है।

लोन का नाम  India Lends Loan App
कितना लोन मिलता है। 50 लाख तक का
कितने ब्याज पर लोन मिलता है। 10.75% से 25% तक
कितने समय के लिए मिलता है। 3 महीनो से लेकर 5 साल तक
आवेदन मोड ऑनलाइन

IndiaLends App Benefits & Features

  • यह Loan आपको बहुत ही जल्दी व् आसानी से मिल जाता है।
  • इस Loan के लिए आप घर बैठे Apply कर सकते है।
  • इसमें आपको किसी भी प्रकार की अपनी निजी संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है।
  • यह Loan लेने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है।
  • इसमें आपको 10,000 से 3,00,000 लाख तक का Loan मिल सकता है।
  • आपको इसमें आपके द्वारा ली गयी धन राशि आपके Amount के हिसाब से चुकाने का अच्छा Tenure भी दिया जाता है।
  • यह बिल्कुल सुरक्षित Loan App है।

इंडियालेंड्स ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज। Documents

  • ID Proof : आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट
  • Address Proof : आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता पहचान पत्र
  • bank account :बैंक खाता नंबर
  • salary proof : पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

इंडिया लेंड्स अप्प से लोन लेने के लिए पात्रता। Eligibility

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  3. आप एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लोई होने अनिवार्य है।
  4. आपकी मासिक आय 10,000 या इससे अधिक होनी चाहिए
  5. वेतन भोगी के लिए 6-12 महीने तक एक ही कार्य पर कार्यकाल होना अनिवार्य है।
  6. स्वरोजगार के लिए 3 वर्षों के लिए कार्यकाल होना अनिवार्य है।

इंडियालेंड्स ऐप लोन कैसे ले। IndiaLends App Loan Apply Online

  1. सबसे पहले आपको Play Store से IndiaLends Loan App को Download करना है, और Get Start पर Click करना है।
  2. फिर आपको अपने mobile number डालने है, और Get OTP पर Click करना है।
  3. Click करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा। वह OTP आपको डालना है फिर Verify Login पर Click करना है।
  4. यदि आप Personal Loan लेना चाहते है तो आपको ‘Looking For Personal Loan’ पर Click करना है।
  5. IndiaLends Loan App में Refer and Earn का भी Option है आप उस पर भी Apply कर सकते है। इस Offer में आप पैसे कमा सकते है।
  6. जैसे की आपको Personal Loan की आवश्यकता है इसके लिए आपको ‘Looking For Personal Loan’ पर Click करना है।
  7. फिर आपको अपना Pan Card Number डालना होगा। और Confirm पर click करना है।
  8. इसके बाद आपको अपना Name, Pin Code, आप Self Employed है उस पर click करना है। और बाकी की Other Details भर देनी है आपको। और निचे एक Box पर Agree करना है। और फिर Next पर Click करना है।
  9. इसके बाद आपको कितना Loan चाहिए उतना Loan Amount आपको भरना है।
  10. आपको यह Loan कितने Month के लिए, किस Bank में,चाहिए उसे select कर लेना है। और Proof के लिए आपको अपना Aadhar card भी select करना है।
  11. फिर आपको Find Best Loan Offers पर Click करना है।
  12. इसके बाद आपकी Loan Request Accept हो जाएगी और अगले 24 घंटो में आपके द्वारा भरी गयी Loan राशि आपके Bank Account में आ जाएगी।

Read Also : SmartCoin App से लोन कैसे ले ?

इंडिया लेंड्स एप से प्राप्त लोन की राशि पर ब्याज दर / Interest Rate

इंडिया लेंड्स ऐप से प्राप्त लोन की राशि पर आपको 10.25% से लेकर 25% वार्षिक ब्याज दर देनी होती है और यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर तथा जोखिम प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर तथा क्रेडिट प्रोफाइल अच्छा है तो आप इंडिया लेंड्स ऐप से आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

interest rate 10.25% से लेकर 25% वार्षिक ब्याज दर,

इंटरेस्ट रेट आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर किया जाएगा।

प्रोसेसिंग फीस लोन राशि पर 2%
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज ₹400
Amortization Schedule charges ₹150
Late repayment charge लोन राशि पर निर्भर करेगा।

IndiaLends Loan Customer Care

  • ईमेल : support@indialends.com
  • वेबसाईट : indialends.com/

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Indialands loan App के बारे में सभी जरुरी बाते बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Faceook Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |

1. IndiaLends Loan App क्या है ?
A- IndiaLends एक Mobile Application है जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपनी जरुरत के अनुसार Loan ले सके, साथ ही यह Loan App बिल्कुल Safe Loan App है।

2. पर्सनल लोन पर औसत ब्याज दर क्या है?
A- पर्सनल लोन पर ब्याज दर आमतौर पर 10.75% से 35% तक होती है।

3. IndiaLends एप्प रियल है या फेक?
A- IndiaLends एप्प एक रियल एप्प है और इसकी मदद से असल में लोन लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!