Rapidrupee Loan App Instant Loan। रैपिड रुपी लोन ऐप इंस्टेंट लोन
दोस्तों आज हम जिस एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं उसका नाम है Rapidrupee Loan Application . आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Rapidrupee Loan App Instant Loan क्या है, इस Loan App lication से लोन कैसे लेते हैं, इस App से लोन लेने पर कितना ब्याज़ लगता है, Loan Application से हमें कितना लोन मिलता है, हमें कितने समय के लिए लोन मिलता है, Rapidrupee Loan App Se Loan Kaise Le
RapidRupee क्या है ?
RapidRupee एक पर्सनल लोन ऐप है जो 1,000 रुपए से शुरू होकर 60,000 रूपए तक का ऑनलाइन तत्काल लोन प्रदान करता है। अगर आपको सैलरी एडवांस, इंस्टेंट कैश या पर्सनल लोन लेना हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो अभी तत्काल लोन के लिए आवेदन करें और अपने बैंक खाते में सीधे नकद हस्तांतरण के रूप में 60,000 रूपये तक का ऑनलाइन लोन राशि घर बैठे सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त करें।
RapidRupee Loan Interest Rate Details
- Loan Amount – 1,000 रुपए से 60,000 रुपए तक तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन
- Tenure/Repayment period – 61 दिन से 365 दिन तक।
- APR ( Annual percentage rate) – अधिकतम 35.9% तक जिसमें ब्याज दर और शुल्क शामिल हैं।
- Interest Rate – 12% प्रति वर्ष (1% प्रति माह)
- Processing fee – मात्र ₹349 से शुरू
रैपिड रुपी लोन ऐप इंस्टेंट लोन के प्रकार। Rapidrupee Loan App Instant Loan
- वेतनभोगी पेशेवरों (salaried) के लिए व्यक्तिगत लोन : वेतनभोगी पेशेवर छोटी लेकिन जरूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए अग्रिम वेतन ऋण प्राप्त कर सकते हैं और पैसा सीधे अपने बैंक खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं।
- छोटे पर्सनल लोन : 60,000 रुपये तक का त्वरित व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन प्राप्त करें और 12 महीनों के रिपेमेंट पीरियड के साथ
- नकद लोन : इस ऐप के नकद ऋण आपको मासिक किराना बिल से लेकर बच्चों के स्कूल की फीस और यहां तक कि बकाया बिलों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं जिन्हें चुकाने की आवश्यकता है !
- स्व-रोजगार (self employed) के लिए लोन : हम भारत में एकमात्र ऑनलाइन ऋण ऐप में से एक हैं जो स्व-नियोजित पेशेवर और वेतनभोगी आवेदकों को स्वीकार करते हैं।
रैपिडरूपी लोन ऐप के फायदे। Rapidrupee Loan App Benefits
- सिर्फ 5 मिनट में आप घर बैठे अपने फ़ोन से लोन ले सकते है।
- Rapidrupee App आपको 3000 से 60000 का लोन देता है।
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 3 से 12 महीनो तक का समय भी मिलता है।
- बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी और Advance Payment के आपको ये लोन आसानी से मिल जाता है।
- 100% Digital Loan Process
- बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री (Zero CIBIL) के आपको ये लोन मिल जाता है।
- पूरी तरह से Secure Platform है।
- कोई Membership आपको नहीं देना होगा।
- पुरे भारत में कही से भी बैठ कर लोन ले सकते है।
- महिला हो या पुरुष, किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको इस लोन ऐप से लोन मिल जायेगा।
RapidRupee से लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता। Eligibility
RapidRupee से तत्काल लोन प्राप्त करने के लिए, आपको पास निम्न योग्यता होनी चाहिए :
आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
आपकी आयु 22 वर्ष या उससे अधिक और 59 वर्ष या उससे काम की होनी चाहिए।
आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।
आपकी कुल महीनेका वेतन आय ₹10,000 रुपये से अधिक का होना चाहिए।
RapidRupee से इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
Rapidrupee App se Loan kaese le
दोस्तों अगर आप Rapid Rupee instant loan लेना चाहते है तो आपको बस निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Rapid Rupee एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- Rapid Rupee मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी पात्रता अनुसार लोन के कुछ ऑफर्स दिखेंगे आपको उसके मुताबिक आपको लगने वाली लोन की राशि और लोन चुकाने के समय को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आपसे आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाएगी।
- आपकी बेसिक जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके रहने वाले एड्रेस की जानकारी देनी है।
- एड्रेस की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके काम की जानकारी भर लेनी है।
- काम की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके जरुरी दस्तावेज जोड़ देने है।
- दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको आपको आपके बैंक की जानकारी भर देनी है और लोन की एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।
- जैसे ही आप लोन की एप्लीकेशन को सबमिट करेंगे कंपनी आपकी लोन की एप्लीकेशन को उनके स्तर पर ऑनलाइन रिव्यु करेगी और अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी आपके अकाउंट के 30 मिनट के भीतर आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकृत करके आके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसोको ट्रांसफर कर देगी।
Rapid Rupee से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
दोस्तों अगर आप Rapid Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंट कॅश लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपको 61 दिन से लेके 365 दिन तक के लिए मिल सकता है जो की लिए गए लोन की लिए पर्याप्त है। लोन चुकाने के लिए मिलने वाली समय सीमा यह आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि कर निर्भर करता है।
Read Also : इंडियन बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?
Rapidrupee Loan App Customer Care
- Web – Rapidrupee.In
- Email – Care@Rapidrupee.In
- Call – 022-6849 2929
- Address – Unit No 611 Reliables Pride Anand Nagar Opp Heera Panna, Jogeshwari West, Mumbai, Maharashtra 400102
FAQs : Rapidrupee Loan App Instant Loan
1. RapidRupee से अधिकतम कितने रुपए का लोन ले सकते हैं?
A- इस app से अधिकतम 60,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
2. RapidRupee ऐप डाउनलोड कैसे करें?
A- RapidRupee ऐप को आप आसान से playstore से डाऊनलोड कर सकते हैं playstore पर इसके 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड है 4.3 स्टार की रेटिंग है।
3. Rapid Rupee App का Interest Rate क्या है?
A- दोस्तों अगर आप Rapid Rupee app से इंस्टेंट कॅश लोन लेना चाहते है तो लिए गए लोन की राशि पर आपको 12 % से लेके 36 % तक का सालाना interest rate देना पड़ सकता है। यह Interest Rate आपकी पात्रता अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।
4. Rapid Rupee App का Customer Care Number क्या है?
A- दोस्तों अगर आपके मन में Rapid Rupee से जुड़े कुछ भी सवाल या प्रश्न है तो आप उन्हें उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है। उनका हेल्पलाइन नंबर कुछ प्रकार है :- 022-6849 2929
अगर आपको उन्हें ईमेल के द्वारे आपके सवाल या प्रश्न पूछना चाहते है तो आप उनको ईमेल कर सकते है। उनका ईमेल आयडी कुछ इस प्रकार है : – care@rapidrupee.in