Home loan

लकी रुपी लोन ऐप से लोन कैसे ले। Lucky Rupee Loan Kaise Liya Jata Hai

Lucky Rupee Loan App एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते है। इस App की शुरुआत 8, नवंबर, 2021 को हुई थी और यह Loan App के अभी तक 5,0000+ डाउनलोडर है।

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Lucky Rupee App से लोन कैसे ले सकते है ? इस एप्प में लोन (Lucky Rupee Loan App Personal Loan) की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, लकी रुपी App से Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Lucky Rupee App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Lucky Rupee क्या है ?

Lucky Rupee एक पर्सनल लोन ऐप है जो 5,000 रुपए से शुरू होकर 5,00,000 रूपए तक का ऑनलाइन तत्काल लोन प्रदान करता है। अगर आपको सैलरी एडवांस, इंस्टेंट कैश या पर्सनल लोन लेना हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो अभी तत्काल लोन के लिए आवेदन करें और अपने बैंक खाते में सीधे नकद हस्तांतरण के रूप में 5,00,000 रूपये तक का ऑनलाइन लोन राशि घर बैठे सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त करें।

लकी रुपी लोन ऐप से लोन लेने का फायदा। Lucky Rupee Loan App Benefits

  • सिर्फ 5 मिनट में आप घर बैठे अपने फ़ोन से लोन ले सकते है।
  • Lucky Rupee App आपको 5,000 से 5,00,000 का लोन देता है।
  • इस लोन के भुगतान के लिए आपको अच्छा खासा समय मिल जाता है।
  • बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी और Advance Payment के आपको ये लोन आसानी से मिल जाता है।
  • 100% Digital Loan Process
  • बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री (Zero CIBIL) के आपको ये लोन मिल जाता है।
  • पूरी तरह से Secure Platform है।
  • कोई Membership आपको नहीं देना होगा।
  • पुरे भारत में कही से भी बैठ कर लोन ले सकते है।
  • महिला हो या पुरुष, किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको इस लोन ऐप से लोन मिल जायेगा।

Lucky Rupee से लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता। Eligibility

Lucky Rupee से तत्काल लोन प्राप्त करने के लिए, आपको पास निम्न योग्यता होनी चाहिए :

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से 56 के बीच की होनी चाहिए।
  3. आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।
  4. आपकी कुल महीनेका वेतन आय ₹15,000 रुपये से अधिक का होना चाहिए।

Lucky Rupee से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents

  • आधार कार्ड / Aadhar card
  • पैन कार्ड / PAN card
  • सेल्फी / selfie
  • बैंक अकाउंट / Bank Account

Lucky Rupee Loan app से लोन लेने पर कितने % ब्याज लगेगा ?

Lucy Rupee Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 0.05% एक दिन का ब्याज लग जाता है और ज्यादा से ज्यादा 18.25% सालाना का ब्याज लग जाता है।

Lucky Rupee Loan app से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ?

दोस्तों अगर आप Lucky Rupee Loan लेना चाहते है तो आपको बस निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है :  (Lucky Rupee Loan Kaise Liya Jata Hai)

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Lucky Rupee एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  2. इस app को मोबाइल में डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है।
  3. रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी पात्रता अनुसार लोन के कुछ ऑफर्स दिखेंगे आपको उसके मुताबिक आपको लगने वाली लोन की राशि और लोन चुकाने के समय को सेलेक्ट कर लेना है।
  4. उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आपसे आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाएगी।
  5. आपकी बेसिक जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके रहने वाले एड्रेस की जानकारी देनी है।
  6. एड्रेस की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके काम की जानकारी भर लेनी है।
  7. काम की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके जरुरी दस्तावेज जोड़ देने है।
  8. दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको आपको आपके बैंक की जानकारी भर देनी है और लोन की एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।
  9. जैसे ही आप लोन की एप्लीकेशन को सबमिट करेंगे कंपनी आपकी लोन की एप्लीकेशन को उनके स्तर पर ऑनलाइन रिव्यु करेगी और अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी आपके अकाउंट के 30 मिनट के भीतर आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकृत करके आके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसोको ट्रांसफर कर देगी।

Read Also : Kredipe Loan App Se Loan Kaise le

Lucky Rupee से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

दोस्तों अगर आप Lucky Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंट कॅश लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपको 95 दिन से लेके 120 दिन तक के लिए मिल सकता है जो की लिए गए लोन की लिए पर्याप्त है। लोन चुकाने के लिए मिलने वाली समय सीमा यह आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि कर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!