Bank loan

ICICI Bank Personal Loan kaise le 2023 । आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले

दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलता है (ICICI Bank personal loan kaise le) पर्सनल लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, ICICI Bank se Personal Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए किन किन Documents की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

ICICI Bank Personal Loan Highlights

लोन का नाम आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन
बैंक आईसीआईसीआई बैंक
लोन राशी 20 लाख रुपए
लोन के प्रकार फ्रेशर फंडिंग , होम रेनोवेशन लोन, वेडिंग लोन, हॉलिडे लोन, टॉप अप लोन व NRI पर्सनल लोन
ब्याज दर 10.75% to 19% प्रतिवर्ष
लोन अवधि 12 से 60 महीने
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.icicibank.com/

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं। Features

  • आईसीआईसीआई बैंक से आप आसान से ब्याज दरो पर लोन प्राप्त कर सकते है।
  • यह bank salaried person और self employed दोनों को Instant Personal Loan उपलब्ध करवाता है।
  • आप 20 लाख रुपये तक का लोन इस बैंक से प्राप्त कर सकते है।
  • सम्पूर्ण लोन की अवधि के दौरान interest rates अपरिवर्तित रहती है।
  • आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीने से 60 महीने तक का समय बैंक देता है।
  • आप अपने पर्सनल काम जैसे की शादी के खर्च के लिए , भ्रमण करने के लिए , उच्च शिक्षा आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  • ICICI Bank Personal Loan लेने के लिए आपको बैंक को किसी भी प्रकार का कोई गारंटर नहीं देना होता है।
  • बहुत ही कम documents में और बहुत ही कम समय पर आपको बैंक लोन उपलब्ध करवाता है।
  • अगर आपका loan approval हो जाता है तो मात्र 3 सेकंड में बैंक आपके account में धन राशी transfer कर देता है।
  • फंड ट्रांसफर (एफटी) के जरिए लोन राशि की डायरेक्ट क्रेडिट करने की सुविधा बैंक आपको देता है।
  • लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महिने से 60 महीने का समय दिया जाता है। इस अवधि में आप अपने इच्च्नुसार लोन को चुकाने की अवधि को select कर सकते है।
  • अभी के समय 10.75% to 19% प्रतिवर्ष interest rates पर बैंक आपको लोन उपलब्ध करवाता है।
  • अगर आप एक salaried person है और आपका salary account ICICI Bank है तो आपको loan मिलने के अवसार बढ़ जाते है।
  • ICICI Personal Loan के कई प्रकार है – मैरिज लोन, होम रेनोवेशन लोन, हॉलिडे, फ्रेशर फंडिंग, टॉप अप लोन, NRI पर्सनल लोन

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

आईसीआईसीआई बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन लोगो को उपलब्ध करवाता है। आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के बारे में आप यहाँ से जान सकते है। ICICI Bank Personal Loan निम्न प्रकार के है :

  1. वैवाहिक लोन्स (Wedding Loans)
  2. हॉलिडे लोन (Holiday Loan)
  3. फ्रेशर फंडिंग (Fresher Funding)
  4. एनआरआई पर्सनल लोन (NRI Personal Loan)
  5. टॉप अप लोन (Top Up Loan)
  6. होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)

Read also :

Axis bank se loan kaise le 2023

ICICI Whatsapp Banking कैसे शुरू करे

ICICI Corporate Internet Banking शुरू कैसे करे ?

ICICI Bank Education Loan Apply

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता।

ICICI Bank Personal Loan Eligibility

अगर आप पर्सनल लोन के लिए पात्रता रखते है तो ही आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Eligibility Calculator की मदद से अपनी पात्रता की गणना भी कर सकते है. आवेदन करने के लिए पात्रता यहाँ पर दी गई है:

वेतनभोगी के लिए पात्रता :

  1. आवेदक की आयु 23 से 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
  2. आवेदक का न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये होना चाहिए।
  3. आप कम से कम 2 साल से जॉब कर रहे हो।
  4. जहाँ का आप करंट एड्रेस दे रहे है वहां पर आप कम से कम 1 साल से रह रहे हो।
  5. आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

स्वरोजगार के लिए पात्रता :

  1. आवेदक की आयु 25 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. न्यूनतम कारोबार – 15 लाख रुपए (पेशेवरों के लिए), 40 लाख रुपए (गैर-पेशेवरों के लिए)
  3. न्यूनतम लाभ होना चाहिए – कम से कम 2 लाख रुपए (पेशेवरों के लिए), 1 लाख रुपए (गैर-पेशेवरों के लिए)
  4. Business stability – Self employed का कम से कम 5 वर्ष और डॉक्टरों के लिए न्यूनतम 3 वर्ष
  5. आपका saving account या current account कम से कम 1 साल पहले से ICICI Bank में होना चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़।

ICICI Personal Loan Documents

Salaried person के लिए documents

  • पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पैन कार्ड)
  • निवास का प्रमाण (लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट / यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) / पासपोर्ट )
  • नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण देना होता है (जहाँ आपकी आय /वेतन आता है)
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

Self employed के लिए documents

  • KYC documents (पहचान का प्रमाण, पते का सबूत, जन्मतिथि प्रमाण)
  • पिछले दो साल का आय प्रमाण
  • निवास का प्रमाण (लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट / यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) / पासपोर्ट )
  • नवीनतम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा
  • निवास या कार्यालय के स्वामित्व का प्रमाण
  • कार्यालय का पता प्रमाण
  • व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

ICICI Bank Personal loan online apply

  1. दोस्तों, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट icicibank.com पर आना होगा।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करे।
  3. आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  5. इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  6. आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
  1. आपको ऑफलाइन आवेदन कर ने के लिए अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा।
  2. वहां से आपको personal loan application form लेना होगा।
  3. फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है , अपने documents अटेच करने है और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है।
  4. सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।
  5. अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा और आपके खाते में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

ICICI Bank Personal Loan Application Status चेक कैसे करें ?

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद पर्सनल लोन के आप्शन को select करें।
  • उसके बाद आपको Track your application status (https://loan.icicibank.com/asset-portal/my-applications-login) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें आपको मांगी गई जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर , एप्लिकेंट का नाम , जन्म दिनांक आदि सही सही दर्ज करके continue पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लाभ। Benefits

  1. अगर आपको पैसो की सख्त जरूरत है तो आप पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है।
  2. कोई भी व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  3. आप शादी के खर्च के लिए , टूर करने के लिए , घर का सामान खरीदने के लिए आदि के लिए personal loan के लिए apply कर सकते है।
  4. आईसीआईसीआई बैंक से आप अपनी जरूरत के लिए 20 लाख रूपये तक का personal loan ले सकते है।
  5. अगर आपका loan approval हो जाता है तो मात्र 3 सेकंड में आपके बैंक खाते में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  6. आपको पैसो के लिए दुसरो के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
  7. पर्सनल लोन के तहत मिलने वाली धनराशी का उपयोग आप कहीं पर भी कर सकते है।

ICICI Bank Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर से बात कर सकते है। कस्टमर केयर आप यहाँ देख सकते है :

  • Personal Banking : 1860 120 7777
  • Wealth / Private Banking : 1800 103 8181
  • Corporate / Business/ Retail Institutional Banking : 1860 120 6699
FAQs : ICICI Bank Personal Loan

1. आईसीआईसीआई बैंक में अधिकतम व्यक्तिगत ऋण राशि क्या है?
A- 20 लाख रूपये।

2. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
A- 10.75% to 19% प्रतिवर्ष

3. आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
A- इसमें 2 से 3 दिन तक का समय लग सकता है। लेकिन यदि आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो मात्र 3 सेकंड में आपके account में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!