Home loan

ICICI Whatsapp Banking कैसे शुरू करे । आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग

दोस्तों आज इस आर्टिकल में ICICI Whatsapp Banking सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अभी तक आपने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया होगा। मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आप जानते है की अब आईसीआईसीआई बैंक ने व्हाट्सप्प बैंकिंग लॉन्च कर दिया है।

अब आप आईसीआईसीआई बैंक में व्हाट्सप्प बैंकिंग का भी मज़ा उठा पाएंगे। इसके लिए आपको कोई मुश्किल काम भी नहीं करना है। इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है कोई भी आम आदमी इसको बड़े आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं करनी है। आप अपने व्हाट्सप्प से ही अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते को संभाल पाएंगे। तो चलिए फिर देखते है की icici bank whatsapp banking काम कैसे करती है।

आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की जानकारी

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की मदद के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। ग्राहक अपने बचत खाते की शेष राशि, पिछले तीन लेन-देन, क्रेडिट कार्ड की सीमा की जांच कर सकते हैं, पूर्व-स्वीकृत तत्काल ऋण ऑफ़र का विवरण प्राप्त कर सकते हैं और आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक / अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, वे अपने आसपास के तीन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम और शाखाओं का विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा 24×7 उपलब्ध है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रूप से उपलब्ध है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह बैंक अपने कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिग के अलावा एक व्हाट्सऐप बैंकिंग की भी सुविधा देता है। कोरोनाकाल में बैंक की इस सुविधा से कई तरह के बैंकिंग से जुड़ी जानकारी घर बैठे तुरंत चैट कर ली जा सकती है। बैक ने इस सर्विस के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर 918640086400 है, जिसे आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले फोन में सेव कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ICICI WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करें ?

आईसीआईसीआई व्हाट्सएप सेवा का उपयोग कैसे करें?

  • ICICI Bank WhatsApp सर्विस हिंदी के लिए 9324953010 और अंग्रेजी के लिए 93249 53001 नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।
  • WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए इस नंबर पर मैसेज भेजे (सिर्फ Hi भेजे)।
  • इसके बाद ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स आएगा। इसमें बैंक की उपलब्ध सुविधा की सूची कीवर्ड के साथ देगी।
  •  इसके बाद ग्राहक को जिस भी सुविधा का लाभ उठाना है, उससे संबंधित कीवर्ड व्हाट्सऐप पर टाइप करके भेज देना है।

ICICI WhatsApp Banking की सेवाएं / सुविधा / service

आईसीआईसीआई बैंक में आपको अलग अलग तरह की सुविधा मिलती है।

  • बैंकिंग सेवाएं (शेष, इतिहास, क्रेडिट कार्ड की सीमा)
  • Block / Unblock my card
  • तत्काल ऋण और क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से आपके लिए
  • इंस्टा सेव अकाउंट खोलें
  • मेरे आसपास के ऑफर (भोजन, खरीदारी)
  • अन्य सेवाएं (ATMs, डिलिवरेबल्स, ब्याज दरें)
  • ईएमआई मोराटोरियम / EMI Moratorium
  • आस-पास के स्टोर खोजें
  • समाचार पत्र और पत्रिकाएं / Newspapers & Magazines

ICICI WhatsApp Banking का लाभ कौन कौन उठा उठा सकता है।

  1. इस सेवा का लाभार्थी बनने के लिए ग्राहक का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  2. ग्राहक को भारत में मौजूद होना चाहिए।
  3. आवेदक नागरिक ग्राहक का ICICI बैंक में खाता होना चाहिए।
  4. ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में registered होना चाहिए।

ICICI WhatsApp Banking कैसे एक्टिवटे करे ? How to Activate ICICI WhatsApp Banking

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में icici whatsapp banking लिखना है। इसके बाद आपको आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी है।
  2. अब आपको यहाँ ऊपर icici bank का whatsApp banking number दिखेगा। आपको इस नंबर 8640086400 को अपने फ़ोन में सेव करना है।
  3. अब आपको अपना whatsapp खोलना है और फिर contact में जाकर कॉन्टेक्ट् को refresh करना है और फिर आईसीआईसीआई बैंक नंबर खोलना है।
  4. अब आपको आईसीआईसीआई बैंक को Hi लिखकर भेजना है जैसे ही आप मैसेज सेंड करोगे। तुरंत ही आपके पास आईसीआईसीआई बैंक menu आ जाएगा। आप निचे इमेज में देख सकते है।
  5. आप यहाँ से अपनी जरुरत के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक की सर्विस का लाभ उठा सकते है।

Read Also :

ICICI Corporate Internet Banking शुरू कैसे करे ?

ICICI Bank Education Loan Apply

FAQs

Q-1. ICICI अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए व्हाट्सएप पर क्या टाइप करें?
A- ICICI अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए bal, ac bal, acc bal, balance, account balance, my balance, check balance, my bal, check bal टाइप करें।

Q-2. ICICI whatsapp banking charges?
A- ICICI Bank Whatsapp Banking के लिए अलग से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है और यह बिलकुल फ्री है, आप इसे फ्री में उपयोग कर सकते है बिना किसी परेशानी के।

Q-3. ICICI whatsapp banking number कोन सा है?
A- 864008640

Q-4. ICICI whatsapp banking काम के घंटे ?
A- ICICI offers 24/7 x 365 दिनों की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

Q-5. ICICI whatsapp banking हेल्पलाइन नंबर क्या है?
A- helpline number : 1860 120 7777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!