Bank loanPersonal loan

महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले ? Mahindra Finance Se Personal Loan Kaise Le

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे की आप Mahindra Finance personal loan  कैसे ले सकते है, Mahindra Personal Loan पर कितना व्याज दर पड़ेगा, लोन की अवधि कितने टाइम तक रहेगी और महिंद्रा पर्सनल लोन लेने में किन किन डोक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और ये लोन कोन कोन ले सकता है । ये सारी बाते दोस्तों इस आर्टिकल में बताई गई है तो इसे पूरा जरुर पढ़े ।

mahindra finance loan details in hindi। महिंद्रा फाइनेंस लोन डिटेल्स

दोस्तों Mahindra Personal Loan आपको सबसे सुविधाजनक और आसानी से मिल जाता है । जिसे आप अपनी मन पसंदीदा जगहों पर छुट्टियां मनाना चाहते हो या शादी और चिकित्सा जैसी आवश्यकता जरूरियातो पूरी करने के लिए कर सकते हो । और महिंद्रा पर्सनल लोन की खास बात ये है की आपको कम डोक्युमेंट पर 48 घंटे से कम समय में लोन का प्रदान कर देता है । इसके आलावा आपको लोन चुकाने के लिए आसान (EMI ) ईएमआई विकल्प भी देता है।

Mahindra Personal Loan Interest rate । महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन व्याज दर

महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन की व्याज दर (Mahindra Personal loan Interest) समय समय पर बदलती रहती है । आप नजदीकी ब्रांच में विजिट करके या महिंद्रा फाइनेंस की वेबसाइट पर लेटेस्ट इंटरेस्ट पता कर सकते हैं ।

महिंद्रा फाइनेंस लोन की अवधि क्या है

महिंद्रा फाइनेंस से मिलने वाली पर्सनल लोन की अवधि अधिकतम 3 साल है, आप ये लोन ज्यादा से ज्यादा 3 साल के समय सीमा पर चूका सकते हो । आपको लोन चुकाने के लिए आसान ( EMI ) ईएमआई विकल्प भी देता है ।

Mahindra Personal Loan Documents। महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन डोक्युमेंट्स

  • लोन लेनार की फोटो
  • पेन कार्ड की कॉपी ( Paan Card )
  • आपकी पहचान और पते का प्रमाण (Identity and Address Proof)
  • केवायसी दस्तावेज ( Kyc Documents )
  • आप का आय प्रमाण (3 महिनो का बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप इत्यादि)

महिंद्रा फाइनेंस से कितना लोन मिल सकता है

आपको महिंद्रा फाइनेंस से 3 लाख रूपये तक की लोन मिल सकती है । ये लोन 48 घंटे से कम समय में यानि दो दिनों के अंदर मिल जाती है । और खास बात ये है की आपको पर्सनल लोन लेने के लिए कम डोक्युमेंट देने पड़ेगे ।

महिंद्रा पर्सनल लोन की पात्रता । Mahindra Finance Personal Loan Eligibility

  • केवल महिंद्रा फाइनेंस के मौजूदा ग्राहकों और महिंद्रा समूह के कर्मचारियों के लिए Personal Loan उपलब्ध है ।
  •  महिंद्रा फाइनेंस के मौजूदा ग्राहकों के लिए लोन की चुकौती का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना अनिवार्य है ।
  • महिंद्रा समूह के कर्मचारियों के लिए, संगठन में कम से कम दो साल तक सेवा होनी चाहिए ।
  • यदि आपने पहले महिंद्रा फाइनेंस से लोन लिया है या फिर आपने महिंद्रा फाइनेंस के फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश किया है, तभी आप पर्सनल लोन के ले सकते है ।
  •  दोस्तों महिंद्रा ग्रुप की किसी भी कंपनी में काम करते हैं, तब आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  •  उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

Mahindra Finance Personal Loan के लिए एप्लाय कैसे करे ?

आपको महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन का आवेदन करने के लिए सबसे पहेले यही Mahindra Finance की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा ।

इस वेबसाईट के होम पेज में  Apply Now का ऑप्शन मिल जायेगा । और आपके सामने एक फोम ओपन होगा ये भर देना है ।

अगर आप ऑफलाइन लेना चाहते हो तो आप अपनी नजदी की महिन्द्रा फायनांस की किसी भी शाखा जाकर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं । दोस्तों इसी तरह आप महिंद्रा फाइनेंस से मिलने वाली पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन एप्प्लाय कर सकते है । आप अधिक जानकारी के लिए महिंद्रा फाइनेंस की वेबसाईट पर जाकर पढ़ सकते हो ।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mahindra Finance से Personal Loan के लिए Apply कैसे कर सकते हो । और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, इस लोन की पात्रता क्या है ये सारी बाते इस आर्टिकल में बताई है, ये जानकारी पूरा पढने के बाद अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर करे आपका धन्यवाद ।

महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर ।  महिंद्रा फाइनेंस फोन नंबर

महिंद्रा फाइनेंस से संपर्क कैसे करे

  1. Email: share.mmfsl@mahindra.com.
  2. महिंद्रा फाइनेंस फोन नंबर: 1800 233 1234 (Mon–Sat, 8am to 8pm)
  3. WhatsApp number: +91 7066331234.
  4. महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर : +91 7066331234

mahindra finance contact number : 1800 266 9266

ये भी पढ़े – Dhani App से लोन कैसे ले ?

Mahindra finance home loan emi calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!