Home loan

यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले। Union Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तों, आप यूनियन बैंक के ग्राहक है और आप जानना चाहते है की Union Bank का Statement कैसे निकाले तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको यूनियन बैंक का स्टेटमेंट निकालने का तरीका बताने जा रहे है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने Bank Account Statement निकालने में काफी परेशानी होती है, या यूनियन बैंक का स्टेटमेंट चेक करने के लिए उन्हें बैंक शाखा में जाना पड़ता है।

बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई सारे तरीके होते है ? इस लिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको उन सभी आसान तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकेंगे। आपको यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के ऐसे 5 सबसे आसान और स्मार्ट तरीके बताएंगे. हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालना सिखाएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि स्टेटमेंट के पीडीएफ को कैसे ओपन कर सकते हैं।

यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे चेक करें ?

यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के तरीके के बताने जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताए गए तरीके सुरक्षित होने के साथ-साथ आसान भी हैं।

1. Internet Banking

  1. इंटरनेट बैंकिंग से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग के जरिए स्टेटमेंट प्राप्त करने का सबसे आसान और स्मार्ट तरीका है।
  2. उसके लिए आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप में इंटरनेट का होना जरूरी है।
  3. आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  4. इसके बाद आपको यूनियन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है।
  5. यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।
  6. इसके बाद आपका नेट बैंकिंग डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  7. अब आपको Accounts के सेक्शन पर जाना है।
  8. इसके बाद Balance & Transaction Info पर अपना कर्सर लेकर जाना है और Operative Accounts पर क्लिक करना है।
  9. अब आपको अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है।
  10. इसके बाद आपके अकाउंट की सारी डिटेल आ जाएगी।
  11. अब आपको View Statement पर क्लिक करना है।
  12. इस के बाद तिथि चुनकर सर्च पर क्लिक करना है और फिर आपके अकाउंट की स्टेटमेंट आ जाएगी।
  13. इस के बाद Union Bank Statement Download भी कर सकते है।

2. SMS से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालें

एसएमएस द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल खीर मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा UMNS<Space><Account Number> और आपको 09223008486 नंबर पर मैसेज भेजना है। मैसेज भेजने के कुछ ही मिनटों के भीतर आपके इनबॉक्स में एक मैसेज रिप्लाई के तौर पर आयेगा, जिसमें आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट होगी। यह तरीका आसान होने के साथ ही काफी सुरक्षित भी है। इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन का होना जरूरी है। फिर वह स्मार्टफोन हो या सामान्य फोन आपका काम हो जायेगा साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

3. मोबाइल बैंकिंग से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालें

मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप कुछ ही मिनटों के भीतर अपनी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट का होना अति आवश्यक है।

  1. मोबाइल बैंकिंग से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए
  2. आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से U-Mobile ऐप को इनस्टॉल करनी होगी।
  3. फिर U-Mobile ऐप में आपको Mpin डालकर लॉगिन करना होगा।
  4. लॉगइन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  5. अब आपको Account Section में जाना होगा।
  6. अब आपको अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है।
  7. इसके बाद आपको Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट की स्टेटमेंट आ जाएगी।

4. यूनियन बैंक जाकर स्टेटमेंट प्राप्त करें

आपको आपके नजदीकी यूनियन बैंक जाना होगा यूनियन बैंक जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी और उस एप्लीकेशन को आपको बैंक कर्मचारी को सौंपना होगा। स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन में आपको कुछ चीजें मेंशन करनी होंगी। जूता जी जैसे कि आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए।

5. टोल फ्री नंबर से Union Bank का मिनी स्टेटमेंट निकालें

आप इस नंबर पर कॉल करके स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आप अपने मोबाइल नंबर (union bank statement number) से 1800222244 या 18002082244 नंबर को डायल करके मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल कर सकते है। टोल फ्री नंबर की सुविधा प्रदान करती है।

Read Also : बैंक की वेबसाइट से स्टेटमेंट कैसे निकाले

: HDFC Bank की स्टेटमेंट कैसे निकालें

यूनियन बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड। Union Bank Statement Password

यूनियन बैंक स्टेटमेंट निकालते समय ऑनलाइन पीडीएफ पासवर्ड प्राप्त करने का प्रयास करता है। परतु आप बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ नहीं खोल सकते हैं। आपके पहले चार नाम, आपकी जन्मतिथि के साथ, यूनियन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ के लिए पासवर्ड बनाते हैं। union bank statement pdf password

इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं माना आपका नाम कमल है और आप की डेट ऑफ बर्थ 12 अगस्त 1994 है तो आपका पासवर्ड होगा KAMAL1205 आपके नाम से शुरू के चार अक्षर कैपिटल लेटर में होने चाहिए।

FAQs : Union Bank Statement Kaise Nikale

1. यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें ?
A- स्टेटमेंट निकालने के लिए हमने 5 तरीके है। जैसे की :
SMS द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, एटीएम मशीन द्वारा, मोबाइल ऐप द्वारा, मिस्ड कॉल द्वारा, यूनियन बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

2. पासवर्ड प्रोटेक्टेड यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे खोलें ?
A- पासवर्ड प्रोटेक्टेड यूनियन बैंक स्टेटमेंट को खोलने के लिए आपको अपने नाम के शुरू के चार अक्षर कैपिटल लेटर
और डेट ऑफ बर्थ के मिश्रण को पासवर्ड के तौर पर यूज करना होगा।

3. यूनियन बैंक में अपने पिछले 5 लेनदेन की जांच कैसे कर सकता हूं ?
A- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट नंबर से लिंक मोबाइल नंबर से मैसेज – “UMNS” टाइप करके 922-300-8486 पर भेज देना हैं। भेजने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट का पिछले 5 लेनदेन की ट्रांजैक्शन डीटेल्स आ जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!