Home loan

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले। PNB Bank Statement Kaise Nikale

PNB Bank Statement : दोस्तों हम बैंक स्टेटमेंट की मदद से हम खाते से होने वाली सभी लेनदेन पर नजर रख सकते हैं साथ ही किसी प्रकार के फ्रॉड की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। हम बैंक स्टेटमेंट की जरूरत ऑफिस या अन्य कार्यों के लिए भी होती है। आज के दौर में बैंक स्टेटमेंट निकालना ना केवल आसान है बल्कि काफी किफायती भी है। पहले के समय में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंकों के चक्कर कटाने पड़ते थे लेकिन आज के डिजिटल युग में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है।

आज आप घर बैठें-बैठें लगभग सभी बैंकों की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से निकाल सकते हैं। पीएनबी की बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन निकाल सकते हैं। आपको हम स्टेटमेंट प्राप्त करने के सभी तरीकों की जानकारी सिलसिलेवार तरीके से देंगे। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके चुटकियों में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकाले

आप पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट पांच तरीकों से निकाल सकते हैं।

  • मिस कॉल से पीएनबी की स्टेटमेंट निकालें।
  • इंटरनेट बैंकिंग से पीएनबी की स्टेटमेंट निकालें।
  • बैंक की शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकालें।
  • मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी की स्टेटमेंट निकालें।
  • बैंक की एप्लीकेशन के पीएनबी की स्टेटमेंट निकालें।

1. मिस्ड कॉल से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें। Miss Call Se PNB Bank Statement Nikale

आप मिस्ड कॉल करके भी PNB Bank Ki Statement निकाल सकते हैं। मिस्ड कॉल के जरिये आप Bank Balance और PNB Bank Ki Mini Statement भी निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको इनके ऑफिसियल नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है। मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर 1800 180 2223 OR 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद कुछ समय बाद आपको एक SMS मिलेगा उसमें आपको बैंक स्टेटमेंट की जानकारी दी गयी होगी।

2. SMS Se PNB Bank Statement Nikale। एसएमएस से पीएनबी की स्टेटमेंट प्राप्त करें

S.M.S. के जरिए स्टेटमेंट प्राप्त करने पर आपको पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त होती है। अगर आप व्यक्तिगत कारणों से कॉल नहीं करना नहीं चाहते हैं, तो आप एसएमएस(SMS) से भी अपने पीएनबी बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल सकते है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए। एसएमएस से पीएनबी की स्टेटमेंट(PNB Ki Statement) निकालने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर A/C No.से लिखकर 5607040 नंबर पर एक एसएमएस करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके बैंक खर्चों की जानकारी होगी।

3. PNB Bank Statement Through Mobile Banking। मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकाले

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर PNB mPassbook को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले।
  • इसके बाद इस ऐप में Log IN कर ले।
  • इसके बाद आप अपने खाते के प्रकार सेविंग / करंट को चुने और खाता संख्या के साथ नाम भी लिखे।
  • इसके बाद Mini Statement पर क्लिक करे।
  • यहां से आपको अपने खाते के 10 पुराने ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटेमेंट मिल जायेगा।
  • इसके अलावा ग्राहक PNB mPassbook के द्वारा अपने खाते के ट्रांजेक्शन की सभी जानकारी देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है।

4. PNB ATM Withdraw Bank Statement। पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकाले

  • सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक के ATM में जाए, PNB ATM के अलावा आप अन्य ATM से भी यह सुविधा ले सकते है।
  • इसके बाद आप ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डाले।
  • यहां पर आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद ATM मशीन में हिंदी/English में से किसी एक भाषा को चुने।
  • इसके बाद Mini Statement वाले बटन को दबाए।
  • बटन दबाने के बाद आपको अपना 4 अंको वाला ATM पिन डालना होता है।
  • इसके बाद एटीएम मशीन से आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट प्रिंट होकर निकल आएगा।

5. Punjab National Bank Internet Banking Bank Statement

  1. पीएनबी बैंक से ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
  2. इसके लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in को Open कर ले।
  3. वेबसाइट के Home Page पर आपको Internet Banking का Link मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करे।
  4. आप एक पेज में आ जायेंगे, जहा पर आपको Retail Internet Banking पर क्लिक करना होता है।
  5. आप इंटरनेट बैंकिंग के Login पेज पर आ जायेंगे, यहां पर आपको अपना यूजर नाम डालना होता है।
  6. यूज़र आईडी डालने के बाद Continue पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आप Password डालकर login कर ले।
  8. इसके बाद आपके सामने इंटरनेट बैंकिंग का पेज खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपको कई ऑप्शन मिलेंगे।
  9. इसमें से आप Account Statement पर क्लिक करे।
  10. आप अकॉउंट स्टेटमेंट के पेज में आ जायेगें, यहां पर आप कितने समय से लेकर कितने समय तक का अकॉउंट स्टेटमेंट चाहते है, उसे चुने।
  11. इसके अलावा आप Transection Period में जाकर 1 Month, 2 Month, Current Financial Year या Previous Financial Year को भी चुन सकते है।
  12. इसके बाद Search पर क्लिक करते ही आपके सामने Account Statement खुल जायेगा।
  13. अब आप अपने बैंक स्टेटमेंट को जिस फॉर्मेट में Download करना चाहते है, उसे चुने और OK पर क्लिक करे।
  14. आपके द्वारा चुने गए फॉर्मेट में बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड (pnb bank statement download) हो जायेगा।

PNB Branch Bank Statement। पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करे

  • पंजाब नेशनल बैंक से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने का एक और तरीका है, जिसमे आप बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट या विस्तृत विवरण निकाल सकते है।
  • इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की उस ब्रांच में जाना होता है, जिसमे आपका खाता हो।
  • इसके बाद शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी को बताए की आप अपने खाते के विवरण प्राप्त करना चाहते है।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपसे आपका खाता संख्या पूछता है।
  • खाता संख्या बताने के बाद आपको यह बताना होता है, कि आपको कितने से कितने समय तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्वारा बताई गयी तिथि के अनुसार बैंक स्टेटमेंट का प्रिंट निकाल कर आपको दे देगा।
  • बैंक द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में बैंक आपसे कुछ शुल्क ले सकता है, इसलिए अधिक जरूरी होने पर ही बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाए।

Read Also : सभी बैंक से स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे ?

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है ?

पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। बैंक में ग्राहकों की बैंकिंग से जुड़ी सहूलियत देने के लिए कुछ कुछ समय पहले मोबाइल बैंकिंग और ऐप को लांच किया था। पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए बैंक की ऑफिशल ऐप PNB M Passbook है।

पीएनबी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ कैसे खोलें ?

सुरक्षा के चलते आजकल सभी बैंक स्टेटमेंट के पीडीएफ को पासवर्ड से सुरक्षित करते हैं। आपको पीएनबी बैंक की स्टेटमेंट या तो मेल के माध्यम से या आपने ऐप की मदद से और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से प्राप्त हुई होगी। तो आप उसे अपने अकाउंट नंबर के माध्यम से खोल सकते हैं। यानी जब भी आप स्टेटमेंट ओपन करें और आपको पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। आपको पासवर्ड की जगह जगह पर अपना अकाउंट नंबर (pnb bank statement pdf password) डालना होगा। अकाउंट नंबर डालते ही आपको ओपन पर क्लिक करना होगा और आपका स्टेटमेंट खुल जाएगा।

FAQs : पीएनबी बैंक स्टेटमेंट

1. पंजाब नेशनल बैंक का ऐप कौन सा है ?
A- पंजाब नेशनल बैंक का ऑफिशियल ऐप PNB ONE है।

2. पंजाब नेशनल बैंक से 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं ?
A- पंजाब नेशनल बैंक से 1 दिन में आप ₹50000 तक निकाल सकते हैं।

3. PNB Bank Statement Number क्या है ?
A- टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 और टोल नंबर 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल दें और SMS के जरिए अकाउंट बैलेंस प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!