Home loan

HDFC Bank Statement Kaise Nikale। एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले

आज के डिजिटल युग में बैंक से जुड़े काम करना न केवल आसान है बल्कि किफायती भी है। डिजिटल युग में हमें बार-बार बैंक के चक्कर कटाने की ज़रूत भी नहीं है। हम अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से घर बैठें-बैठें बैंक की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस आटिकल में हम आपको HDFC Bank Statement Kaise Nikale के 5 सबसे आसान तरीकों की जानकारी देंगे साथ ही HDFC बैंक स्टेटमेंट निकालने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आज के समय मे एचडीएफसी बैंक कई प्रकार से बैंकिंग सेवाए लोगो को प्रदान कर ररी है जिसके कारण आज के समय मे बैंकिंग के सभी काम काफी आसान हो गए है जिसके मदद से लोगो को बैंको मे लम्बी लम्बी लाइनो मे नही खडा रहना पडता है जिसके कारण कस्टमर्स इस कम्पनी पर काफी भरोसा करते है।

बैंक स्टेटमेंट किसे कहते है ?

What is bank statement : बैंक द्वारा आपके खाते की जानकारी जैसे की व्यय और जमा राशि, शुल्क और ब्याज के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह आपके बैंक खाते के लेन-देन का पूरा विवरण होता है जो एक निश्चित समय के लिए जारी किया जाता है, जिसमें आपके खाते के सभी लेनदेन की पूरी जानकारी होती है। इसे बैंक द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत जारी किया जाता है, जो आप अपने बैंक अकाउंट की स्थिति को नियमित रूप से चेक करने के लिए उपयोग मे ले सकते है।

एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें। HDFC Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तों, हम आपको एक-एक करके एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के सभी तरीकों की जानकारी प्रदान कर ने वाले है।

1. इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट कैसे निकालें

  • अपने HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन करें – Netbanking.Hdfcbank.Com
  • कस्टमर आई डी आपको बैंक पासबुक में मिल जाएगी।
  • लॉग इन करने के बाद आपका Dashboard खुल जायेगा और आपको Account Summary >> Enquire पर क्लिक करें।
  • अब अपने स्टेटमेंट की अवधि सेलेक्ट करें।
  • यदि आपके HDFC (hdfc bank statement online) अकाउंट में ईमेल रजिस्टर्ड है, तो आपको HDFC बैंक स्टेटमेंट ईमेल प्राप्त होगा।

2. SMS द्वारा HDFC बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें। Get HDFC Bank Statement by SMS

SMS द्वारा HDFC बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाना होगा और आपको वहां पर जाकर‘txn’ टाइप करना होगा।
फिर आपको इस मैसेज को 5676712 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने की कुछ ही सेकंड के भीतर आपको आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी मैसेज में प्राप्त हो जाएगी। ध्यान रहे इस तरीके से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

3. मिस्ड कॉल से HDFC बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें ?

HDFC BANK के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके अपना स्टेटमेंट निकलवा सकते है। इसके लिए बैंक द्वारा आपको मिस्डकॉल सर्विस को एक्टिवेट कराना होता है। इसके बाद बैंक द्वारा आपको एक टोल फ्री नम्बर प्रदान किया जाता है। जिसके बाद आप उस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते है। इसमे एक शर्ते लागु होती है अगर आप जिस नम्बर से बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करते है अगर वह नम्बर आपके बैंक मे आपके खाते से लिंक है तभी आप अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

  • HDFC Bank Toll free Number for Mini Statement : 1800-270-3355
  • अगर किसी कारणवश उपर दिया हुवा नम्बर नही लगता है तो आप इस नम्बर पर भी समपर्क कर सकते है (hdfc bank statement number) : 1800-270-3377

4. बैंक मे जाकर कैसे अपना स्टेटमेंट निकाले ?

आप खुद बैंक मे जाकर अपना सटेटमेंट निकाल सकते है। इसके लिए आपको कई बैंको मे फार्म को भरना पडता है लेकिन आपको अगर HDFC BANK से अपना स्टेटमेंट निकालना है तो आप सिधे हेल्प डेस्क से जाकर अपना स्टेटमेंट निकलवा सकते है।

5. एटीएम से एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें ?

ATM से HDFC बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकले : इस के लिए आपको अपने नजदी की एचडीएफसी बैंक के एटीएम जाना होगा। नजदी की एटीएम पहुंचने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को मशीन में इंसर्ट करना होगा। इंसर्ट करने के बाद आपके सामने पिन डालने का विकल्प आएगा। आपको अपना पिन डालना होगा और कुछ ही देर बाद आपके सामने स्क्रीन पर कई सारे विकल्प आएंगे जिसमें से आपको स्टेटमेंट वाले विकल्प का चुनाव करना होगा। इस तर से आप ATM से बैंक की स्टेटमेंट निकल सकते है।

Read Also : HDFC Personal Loan Status कैसे चेक करे ?

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड कैसे खोले ?

बैंक अपने खाताधारकों की सुरक्षा के लिए स्टेटमेंट को पासवर्ड से सुरक्षित रखते हैं। लेकिन यह सुविधा कई खाताधारकों के लिए परेशानी बन जाती है। यदि आपने एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड (hdfc bank statement download) किया है और आपको उस पीडीएफ को खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप उस पीडीएफ हो कस्टमर आईडी के जरिए खोल सकते हैं।आपकी जो भी कस्टमर आईडी होगी वही आपके (hdfc bank statement pdf) एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट के पीडीएफ का पासवर्ड ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!